facebookmetapixel
8 साल में सबसे बेहतर स्थिति में ऐक्टिव ईएम फंड, 2025 में अब तक दिया करीब 26% रिटर्नडिजिटल युग में श्रम सुधार: सरकार की नई श्रम शक्ति नीति में एआई और कौशल पर जोरस्वदेशी की अब खत्म हो गई है मियाद: भारतीय व्यवसायों को प्रतिस्पर्धा करना सीखना होगा, वरना असफल होना तयकिसी देश में आ​र्थिक वृद्धि का क्या है रास्ता: नोबेल विजेताओं ने व्यवहारिक सोच और प्रगति की संस्कृति पर दिया जोरनिवेश के लिहाज से कौन-सा देश सबसे सुरक्षित है?म्युचुअल फंड उद्योग ने SEBI से नियमों में ढील की मांग की, AMCs को वैश्विक विस्तार और नए बिजनेस में एंट्री के लिए चाहिए छूटRBI की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा! SME IPOs में खतरे की घंटीRBI Gold Reserves: रिजर्व बैंक के पास 880 टन से ज्यादा सोना, वैल्यू 95 अरब डॉलरInfosys के प्रमोटर्स ने ₹18,000 करोड़ के शेयर बायबैक से खुद को अलग कियासितंबर में Debt MF से निवेशकों ने क्यों निकाले ₹1.02 लाख करोड़? AUM 5% घटा

सरकार ने EY इंडिया में कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच शुरू की

पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य कंपनी SR बटलिबोई की ऑडिट टीम का हिस्सा रहीं अन्ना की जुलाई में मृत्यु हो गई थी।

Last Updated- September 19, 2024 | 4:44 PM IST
EY

सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने EY इंडिया में वर्कप्लेस पर शोषण और असुरक्षित माहौल के आरोपों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। ये आरोप अन्ना सेबेस्टियन पेराइल की मां अनीता ऑगस्टीन ने लगाए हैं।

पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य कंपनी SR बटलिबोई की ऑडिट टीम का हिस्सा रहीं अन्ना की जुलाई में मृत्यु हो गई। उनकी मां, अनीता ऑगस्टीन, ने EY इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को एक पत्र लिखकर कंपनी में “कठिन और अत्यधिक काम” को उनकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अन्ना सेबेस्टियन पेराइल के दुखद निधन से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच जारी है। हम न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इस शिकायत की जांच शुरू कर दी है।”

उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक पोस्ट के जवाब में की, जिसमें उन्होंने पेराइल से जुड़ी एक समाचार रिपोर्ट साझा की थी और इस मौत को “कई स्तरों पर परेशान करने वाला” बताया था। चंद्रशेखर ने लिखा, “मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि @mansukhmandviya @ShobhaBJP इस असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच करें, जो एक होनहार युवती, अन्ना सेबेस्टियन पेराइल की जान लेने का कारण बना।”

अनीता ऑगस्टीन ने अपने पत्र में लिखा, “अन्ना इतनी थकी होती थी कि वह बिना कपड़े बदले ही बिस्तर पर गिर पड़ती थी और फिर उसे और रिपोर्ट्स के लिए मैसेज आते थे। वह बहुत मेहनत कर रही थी ताकि डेडलाइन्स पूरी हो सकें।” यह लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

EY इंडिया ने एक बयान में कहा कि अन्ना की मौत कंपनी के लिए “बहुत बड़ा नुकसान” है। कंपनी ने कहा, “उनका उभरता हुआ करियर इस दुखद घटना से अचानक समाप्त हो गया, जो हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

कंपनी ने आगे कहा, “हम जानते हैं कि इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन हमने हमेशा की तरह परिवार को हर संभव सहायता दी है और आगे भी देते रहेंगे।”

First Published - September 19, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट