facebookmetapixel
Artemis 2 Mission: 1972 के बाद पहली बार फरवरी में अंतरिक्ष यात्री चंद्रमा के चारों ओर चक्कर लगाएंगेBMC Election 2026: जीत के बाद भाजपा के सामने शहर का नए सिरे से विकास और निवेश की चुनौती‘स्वामित्व योजना’ के तहत 3 लाख से अधिक गांवों का ड्रोन से हुआ सर्वे, 1.5 लाख गांवों में कार्ड भी वितरितनिजी इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में केरल देश में अव्वल, चारपहिया सेगमेंट में भी बढ़तBudget 2026 से पहले नॉमिनल GDP ग्रोथ को रफ्तार, 10.5 फीसदी तक रहने का अनुमानअब एक ही मासिक स्टेटमेंट में दिखेगा फाइनेंस का पूरा हिसाब-किताब, SEBI-RBI करने जा रही बड़ी पहलJIO की लिस्टिंग और रिटेल कारोबार की तेज रफ्तार से रिलायंस की ग्रोथ को मिलेगा नया बूस्टस्मॉलकैप फंडों ने माइक्रोकैप शेयरों से बनाई दूरी, निवेश 2 फीसदी पर सिमटा; वेंचुरा की स्टडी में खुलासाCII सर्वे: उद्योगों का भरोसा पांच तिमाही के उच्च स्तर पर, मांग और निवेश को मिला बलविश्व आर्थिक मंच की 56वीं वार्षिक बैठक में चमकेगी भारत की विकास गाथा, दुनिया देखेगी ग्रोथ इंजन का दम

सरकार ने EY इंडिया में कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच शुरू की

पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य कंपनी SR बटलिबोई की ऑडिट टीम का हिस्सा रहीं अन्ना की जुलाई में मृत्यु हो गई थी।

Last Updated- September 19, 2024 | 4:44 PM IST
EY

सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने EY इंडिया में वर्कप्लेस पर शोषण और असुरक्षित माहौल के आरोपों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। ये आरोप अन्ना सेबेस्टियन पेराइल की मां अनीता ऑगस्टीन ने लगाए हैं।

पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य कंपनी SR बटलिबोई की ऑडिट टीम का हिस्सा रहीं अन्ना की जुलाई में मृत्यु हो गई। उनकी मां, अनीता ऑगस्टीन, ने EY इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को एक पत्र लिखकर कंपनी में “कठिन और अत्यधिक काम” को उनकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अन्ना सेबेस्टियन पेराइल के दुखद निधन से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच जारी है। हम न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इस शिकायत की जांच शुरू कर दी है।”

उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक पोस्ट के जवाब में की, जिसमें उन्होंने पेराइल से जुड़ी एक समाचार रिपोर्ट साझा की थी और इस मौत को “कई स्तरों पर परेशान करने वाला” बताया था। चंद्रशेखर ने लिखा, “मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि @mansukhmandviya @ShobhaBJP इस असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच करें, जो एक होनहार युवती, अन्ना सेबेस्टियन पेराइल की जान लेने का कारण बना।”

अनीता ऑगस्टीन ने अपने पत्र में लिखा, “अन्ना इतनी थकी होती थी कि वह बिना कपड़े बदले ही बिस्तर पर गिर पड़ती थी और फिर उसे और रिपोर्ट्स के लिए मैसेज आते थे। वह बहुत मेहनत कर रही थी ताकि डेडलाइन्स पूरी हो सकें।” यह लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

EY इंडिया ने एक बयान में कहा कि अन्ना की मौत कंपनी के लिए “बहुत बड़ा नुकसान” है। कंपनी ने कहा, “उनका उभरता हुआ करियर इस दुखद घटना से अचानक समाप्त हो गया, जो हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

कंपनी ने आगे कहा, “हम जानते हैं कि इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन हमने हमेशा की तरह परिवार को हर संभव सहायता दी है और आगे भी देते रहेंगे।”

First Published - September 19, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट