facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

सरकार ने EY इंडिया में कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच शुरू की

पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य कंपनी SR बटलिबोई की ऑडिट टीम का हिस्सा रहीं अन्ना की जुलाई में मृत्यु हो गई थी।

Last Updated- September 19, 2024 | 4:44 PM IST
EY

सरकार ने गुरुवार को बताया कि उसने EY इंडिया में वर्कप्लेस पर शोषण और असुरक्षित माहौल के आरोपों की गहनता से जांच शुरू कर दी है। ये आरोप अन्ना सेबेस्टियन पेराइल की मां अनीता ऑगस्टीन ने लगाए हैं।

पुणे में EY ग्लोबल की सदस्य कंपनी SR बटलिबोई की ऑडिट टीम का हिस्सा रहीं अन्ना की जुलाई में मृत्यु हो गई। उनकी मां, अनीता ऑगस्टीन, ने EY इंडिया के चेयरमैन राजीव मेमानी को एक पत्र लिखकर कंपनी में “कठिन और अत्यधिक काम” को उनकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

श्रम और रोजगार राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे ने गुरुवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अन्ना सेबेस्टियन पेराइल के दुखद निधन से बहुत दुखी हूं। असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच जारी है। हम न्याय दिलाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं और श्रम मंत्रालय ने आधिकारिक तौर पर इस शिकायत की जांच शुरू कर दी है।”

उन्होंने यह टिप्पणी पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के एक पोस्ट के जवाब में की, जिसमें उन्होंने पेराइल से जुड़ी एक समाचार रिपोर्ट साझा की थी और इस मौत को “कई स्तरों पर परेशान करने वाला” बताया था। चंद्रशेखर ने लिखा, “मैं भारत सरकार से अनुरोध करता हूं कि @mansukhmandviya @ShobhaBJP इस असुरक्षित और शोषणकारी कामकाजी माहौल के आरोपों की जांच करें, जो एक होनहार युवती, अन्ना सेबेस्टियन पेराइल की जान लेने का कारण बना।”

अनीता ऑगस्टीन ने अपने पत्र में लिखा, “अन्ना इतनी थकी होती थी कि वह बिना कपड़े बदले ही बिस्तर पर गिर पड़ती थी और फिर उसे और रिपोर्ट्स के लिए मैसेज आते थे। वह बहुत मेहनत कर रही थी ताकि डेडलाइन्स पूरी हो सकें।” यह लेटर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

EY इंडिया ने एक बयान में कहा कि अन्ना की मौत कंपनी के लिए “बहुत बड़ा नुकसान” है। कंपनी ने कहा, “उनका उभरता हुआ करियर इस दुखद घटना से अचानक समाप्त हो गया, जो हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है।”

कंपनी ने आगे कहा, “हम जानते हैं कि इस नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती, लेकिन हमने हमेशा की तरह परिवार को हर संभव सहायता दी है और आगे भी देते रहेंगे।”

First Published - September 19, 2024 | 4:43 PM IST

संबंधित पोस्ट