facebookmetapixel
बिहार चुनाव पर भाकपा माले के महासचिव दीपंकर का बड़ा आरोप: राजग के तीन ‘प्रयोगों’ ने पूरी तस्वीर पलट दीदोहा में जयशंकर की कतर नेतृत्व से अहम बातचीत, ऊर्जा-व्यापार सहयोग पर बड़ा फोकसझारखंड के 25 साल: अधूरे रहे विकास के सपने, आर्थिक क्षमताएं अब भी नहीं चमकींपूर्वी उत्तर प्रदेश के किसानों को भाने लगी ‘काला नमक’ चावल की खेती, रिकॉर्ड 80 हजार हेक्टेयर में हुई बोआईभूख से ब्रांड तक का सफर: मुंबई का वड़ा पाव बना करोड़ों का कारोबार, देशभर में छा रहा यह देसी स्ट्रीट फूडDPDP नियमों से कंपनियों की लागत बढ़ने के आसार, डेटा मैपिंग और सहमति प्रणाली पर बड़ा खर्चजिंस कंपनियों की कमाई बढ़ने से Q2 में कॉरपोरेट मुनाफा मजबूत, पर बैंकिंग और IT में सुस्ती जारीबिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत: अब वादों पर अमल की चुनौती विकसित भारत को स्वच्छ प्रणाली की आवश्यकता: विकास भ्रष्टाचार से लड़ने पर निर्भर करता हैअगर कांग्रेस भाजपा से आगे निकलना चाहती है तो उसे पहले थोड़ी विनम्रता दिखानी होगी

संभावित निवेशकों को एलआईसी पर सरकारी नियंत्रण से चिंता

Last Updated- December 11, 2022 | 9:07 PM IST

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के 8 अरब डॉलर के आईपीओ में संभावित निवेशक कंपनी प्रबंधन से यह भरोसा चाहते हैं कि वह सरकार जो कि उसकी नियंत्रक शेयरधारक है, की ओर से निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उनके हितों को बलिदान नहीं करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
इस मामले से अवगत चार लोगों ने कहा है कि देश की अब तक की सबसे बड़ी सार्वजनिक सूचीबद्घता के लिए आभासी रोडशो में एलआईसी प्रबंधन और आईपीओ बैंकरों से बीमाकर्ता के पहले के निवेशों और उनकी गुणवत्ता के बारे में पूछा गया है। एलआईसी हाल के वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा बेची की गई सरकारी कंपनियों में शेयरों की प्रमुख खरीदार रही है।
एलआईसी का इस्तेमाल दबावग्रसत वित्तीय संस्थाओं को बचाने के लिए भी किया गया है।
सूत्रों ने कहा कि पिछले हफ्ते शुरू हुए आईपीओ रोडशो जो इस महीने के अंत तक जारी रहने की उम्मीद है, में हितों का
संभावित टकराव मुख्य मुद्दा बनता जा रहा है।
प्रॉक्सी सलाहकार कंपनी इनगवर्न के संस्थापक श्रीराम सुब्रमण्यन ने कहा, ‘सरकार नियामक, प्रबंधक और शेयरधारक बनना चाहती है और कई बार वह अपनी भूमिका को लेकर भ्रमित हो जाती है।’ सुब्रमण्यन ने रोडशो में हिस्सा नहीं लिया था।
सुब्रमण्यन ने कहा, ‘सरकारी मंत्रालय यह मानकर चल सकते हैं कि एलआईसी 100 फीसदी उनके नियंत्रण में है और जरूरत पडऩे पर मनमाफिक दबाव डालना चाहेंगे और इसी बात को लेकर निवेशक चिंतित हैं।’
जितने प्रभावशाली तरीके से एलआईसी और उसके निवेश बैंकर निवेशकों की चिंताओं का समाधान करने में सक्षम होंगे उतना ही अधिक बीमाकर्ता का मूल्यांकन निर्धारित करने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप एलआईसी के आईपीओ से सरकार को होने वाली आमदनी में इजाफा होगा।

First Published - February 22, 2022 | 9:05 PM IST

संबंधित पोस्ट