facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

टेक प्रोफेशनल्स के लिए भारत में अच्छा समय, एआई प्रतिभा में हम सबसे आगे: Nasscom chief

Nasscom चीफ ने कहा संगठनों के अपने कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक कल्याण को उच्च प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया।

Last Updated- September 29, 2024 | 4:22 PM IST
NASSCOM
Representative Image

नैसकॉम की नयी चेयरपर्सन सिंधु गंगाधरन ने कहा कि भारत प्रतिभा और कौशल के लिहाज से वैश्विक कृत्रिम मेधा (एआई) मंच पर सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि इस वजह से भारत कृत्रिम मेधा के परिवर्तनकारी युग में एक मजबूत स्थिति में है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि खासकर प्रौद्योगिकी क्षेत्र में काम करने वालों के लिए यह भारत में रहने का सबसे अच्छा समय है। गंगाधरन ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कार्यस्थल पर मानसिक और सामाजिक कल्याण के महत्व, एआई और जेनएआई के आर्थिक प्रभाव, और एआई से नौकरियां खत्म होने की चिंता जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर बात की।

उन्होंने संगठनों के अपने कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक कल्याण को उच्च प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वह भारतीय प्रौद्योगिकी उद्योग के भविष्य के बारे में आशावादी हैं। इस साल अगस्त में नैसकॉम की नयी चेयरपर्सन के रूप में नामित की गईं गंगाधरन एसएपी लैब्स इंडिया की प्रबंध निदेशक हैं और इस केंद्र की स्थापना में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। आईटी उद्योग में एआई के कारण नौकरियों के नुकसान की व्यापक आशंकाओं पर उन्होंने कहा कि नये युग की प्रौद्योगिकियों से मिलने वाले लाभ को लेकर नवोन्मेषण को बढ़ावा देने से लोग अधिक महत्वपूर्ण समस्याओं को हल करने पर ध्यान केंद्रित कर पाएंगे।

वैश्विक प्रौद्योगिकी परिदृश्य में भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि देश-दुनिया की जीसीसी राजधानी के रूप में उभरा है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक क्षमता केंद्रों (जीसीसी) की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है और देश में ऐसे केंद्रों की संख्या बढ़ने के साथ ही अधिक नियुक्तियों की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा, ‘‘एआई प्रतिभा के लिहाज से हम शीर्ष पर हैं, और समस्याओं को सही तरीके से हल करने में सक्षम हैं। हमारे पास निश्चित रूप से और अधिक करने का अवसर है।’’

First Published - September 29, 2024 | 4:22 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट