facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

भारत में Tesla का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर, यहां अपना पहला शोरूम खोलने की तैयारी में कंपनी

यह खबर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका में टेस्ला के मुख्य कार्य अ​धिकारी ईलॉन मस्क से मुलाकात के कुछ दिनों बाद आई है।

Last Updated- February 18, 2025 | 10:11 PM IST
Tesla
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Tesla

अमेरिका की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टेस्ला ने मुंबई में 13 रिक्तियों की सूचना दी है, जिससे इस वाहन विनिर्माता के भारत में प्रवेश की संभावना को लेकर चर्चा तेज शुरू हो गई है। पिछले साल कंपनी ने वैश्विक बिक्री में एक दशक के बाद गिरावट दर्ज की थी।

कंपनी की वेबसाइट पर जारी की गई नौकरियों में से चार नौकरियां वाहन सेवा क्षेत्र में, छह नौकरियां बिक्री और ग्राहक सहायता में हैं, जबकि तीन परिचालन और कारोबारी सहायता क्षेत्र में हैं। इससे इस बात का संकेत मिलता है कि कंपनी एक ऐसा आउटलेट खोलने पर विचार कर रही है, जो उसकी कारों के लिए बिक्री और सेवा बिंदु दोनों के रूप में काम करेगा। खबर लिखे जाने तक टेस्ला को भेजे गए ईमेल का जवाब नहीं मिला।

टेस्ला की नियुक्ति की यह खबर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिका में टेस्ला के मुख्य कार्य अ​धिकारी ईलॉन मस्क से मुलाकात के कुछ दिनों बाद आई है। अलबत्ता यह स्पष्ट नहीं है कि टेस्ला की भारत में प्रवेश योजनाओं के बारे में कोई चर्चा हुई थी या नहीं। बैठक के बाद प्रधान मंत्री ने एक्स पर पोस्ट में कहा था, ‘वाशिंगटन डीसी में ईलॉन मस्क के साथ काफी अच्छी मुलाकात हुई।’

भारत ने इस महीने की शुरुआत में 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली कारों पर मूल सीमा शुल्क को 110 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया, जिसे ज्यादातर लोग टेस्ला के प्रवेश का मार्ग प्रशस्त करने के रूप में देखते हैं। भारत में अग्रणी मल्टी-ब्रांड डीलरों ने कहा कि टेस्ला अभी तक भारतीय डीलरों के समुदाय में से किसी के संपर्क में नहीं है।

कर्नाटक में एक मल्टी-ब्रांड डीलरशिप के मालिक ने कहा, ‘टेस्ला आम तौर पर ग्राहक को सीधे बेचने के लिए ‘कंपनी के स्वामित्व वाले कंपनी द्वारा संचालित’ (कोको) प्रारूप का पालन करती है। यह भारत में पारंपरिक फ्रैंचाइजी के नेतृत्व वाले डीलर आउटलेट प्रारूप को नहीं अपनाएगी।’ कारों के अन्य मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) के विपरीत टेस्ला वैश्विक स्तर पर सीधे उपभोक्ताओं को बिक्री करती है और इसने शहरों में कोको शोरूम, सेवा केंद्रों का अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तैयार किया है। साल 2024 तक टेस्ला के पास वैश्विक स्तर पर ऐसे 1,300 से अधिक शोरूम हैं। 

खुदरा कार बिक्री उद्योग के सूत्रों ने संकेत दिया है कि अपनी बिक्री और सेवा आउटलेट के लिए टेस्ला की नजर सामान्य रूप से 3,000 से 5,000 वर्ग फुट क्षेत्र पर होगी। मुंबई के बाद संभवत: दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में शोरूम शुरू किया जा सकता है। वैश्विक स्तर पर, टेस्ला ऑनलाइन भी बेचती है जहां ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर टेस्ला खरीद सकते हैं।

अमेरिका की इस दिग्गज कार कंपनी के लिए साल 2024 मु​श्किल वर्ष रहा है। रॉयटर्स ने जनवरी में खबर दी थी कि साल 2024 के दौरान टेस्ला ने कुल 17.9 लाख गाड़ियों की डिलिवरी की थी, जो एक साल पहले की तुलना में 1.1 प्रतिशत कम रही और एलएसईजी द्वारा सर्वेक्षण किए गए 19 विश्लेषकों के अनुसार 18.06 लाख गाड़ियों के अनुमान से कम रही।

इसके विपरीत इसकी प्रतिस्पर्धी बीवाईडी ने रिकॉर्ड तोड़ 42.7 लाख नए ऊर्जा वाहन (एनईवी) बेचे और इसमें पिछले साल की तुलना में 41.26 प्रतिशत की वृद्धि हुई। इनमें बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) और प्लग-इन हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (पीएचईवी) दोनों शामिल थे।

First Published - February 18, 2025 | 10:01 PM IST

संबंधित पोस्ट