facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Goldman Sachs की नजर ‘समृद्ध भारत’ दांव पर

गोल्डमैन ने कहा है कि भारत की अमीर आबादी में वृद्धि संपूर्ण आबादी की वृद्धि के मुकाबले ज्यादा तेज रफ्तार से हो रही है।

Last Updated- January 12, 2024 | 10:13 PM IST
Goldman Sachs- गोल्डमैन सैक्स

गोल्डमैन सैक्स उन कंपनियों पर उत्साहित है जिन्हें अमीर भारतीयों की संख्या बढ़ने से फायदा होने की संभावना है। अमेरिकी ब्रोकरेज फर्म ने अपनी एक रिपोर्ट में लीजर, ज्वैलरी, आउट-ऑफ-होम फूड, हेल्थकेयर और प्रीमियम ब्रांड जैसी कुछ थीमों की पहचान की है।

इस महीने के शुरू में सीएलएसए ने भी इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि शहरी संपन्नता से जुड़ी कंपनियां इस साल लगातार मजबूत वृद्धि दर्ज करेंगी। गोल्डमैन ने कहा है कि भारत की अमीर आबादी में वृद्धि संपूर्ण आबादी की वृद्धि के मुकाबले ज्यादा तेज रफ्तार से हो रही है।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत की सिर्फ 4 प्रतिशत कामकाजी आबादी की प्रति व्यक्ति आय 10,000 डॉलर से अधिक है, जिसमें करीब 6 करोड़ उपभोक्ता शामिल होने का अनुमान है।

टैक्स फाइलिंग, बैंक जमा, क्रेडिट कार्ड और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के डेटा के आधार पर हमारा अनुमान है कि यह उपभोक्ता समूह 2019-23 में 12 प्रतिशत की सालाना दर से बढ़ा है, जो भारत की औसत आबादी के 1 प्रतिशत के मुकाबले काफी अधिक है।

यदि मौजूदा स्थिति बनी रही तो हमें ‘एफ्लुएंट इंडिया’ यानी समृद्ध भारत का आकार वर्ष 2027 तक बढ़कर 10 करोड़ उपभोक्ताओं तक पहुंच जाने का अनुमान है।’

‘समृद्ध भारत’ समूह में उपभोक्ताओं की दोहरे अंकों की सीएजीआर के साथ हम मध्य अवधि में इन श्रेणियों में अच्छी वृद्धि की उम्मीद करते हैं। कई शेयर ऐसे हैं जो इन सेगमेंट से जुड़े हुए हैं और हम उन कंपनियों को पसंद कर रहे हैं जो प्रतिस्पर्धी क्षमता वाली हैं। हमारे पसंदीदा शेयरों में टाइटन, अपोलो, फीनिक्स, मेकमाइट्रिप, जोमैटो, देवयानी, सफायर और आयशर मुख्य रूप से शामिल हैं।

सीएलएसए ने शहरी अमीर थीम से फायदा पाने वाले शेयरों में- टाइटन,जामैटो और सुला विनेयार्ड्स की पहचान की थी। सीएलएसए ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘हमें यह रुझान 2024 और उसके बाद भी बरकरार रहने का अनुमान है, क्योंकि शानदार कॉरपोरेट मुनाफे, व्यवसाय मालिकों के लिए मजबूत आय से मदद मिलने की संभावना है। इन वर्गों पर मुद्रास्फीति का प्रभाव बहुत ज्यादा पड़ने की आशंका नहीं है।’

पिछले एक साल के दौरान समृद्ध भारत थीम से जुड़े गोल्डमैन सैक्स के शेयरों में वित्त वर्ष 2024 के लिए राजस्व अनुमान में 7 फीसदी का अपग्रेड दर्ज किया गया जबकि आम खपत से जुड़े शेयरों के लिए तीन प्रतिशत डाउनग्रेड था।

First Published - January 12, 2024 | 10:13 PM IST

संबंधित पोस्ट