facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

GoFirst संकट ने विमान पट्टे पर देने वाली कंपनियों की चिंता बढ़ाई

Last Updated- May 03, 2023 | 10:08 PM IST
Air traffic to grow 20% in FY24 as Indian carriers add 132 aircraft: Report

गो फर्स्ट संकट ने एयरलाइन को विमान पट्टे पर देने वाले पट्टेदारों की चिंता बढ़ा दी है। ये पट्टेदार इस एयरलाइन को दिवालिया घो​षित किए जाने से अपने किराये पर दिए गए विमानों को पाने की को​शिश कर रहे हैं। विमान पट्टे पर देने वाली अमेरिका की कम से कम दो कंपनियों ने गो फर्स्ट को पट्टे पर दिए गए तीन एयरबस ए320 के संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के समक्ष आवेदन किया है।

ये कंपनियां लीज सौदे समाप्त करने के लिए नोटिस भी भेज रही हैं, क्योंकि एयरलाइन को भुगतान करने में संघर्ष करना पड़ा है। मंगलवार को गो फर्स्ट ने राष्ट्रीय कंपनी वि​धि पंचाट (एनसीएलटी) में आईबीसी की धारा 10 के तहत आवेदन किया। इस आवेदन पर गुरुवार को सुनवाई होगी। मंजूरी मिलने पर इस संबंध में रियायत दी जाएगी।

विमानन मामलों की जानकारी रखने वाली कंपनी आरएनसी लीगल के मैनेजिंग पार्टनर रवि नाथ ने कहा, ‘पट्टेदारों की मुख्य चिंता बकाया हासिल करने से पहले अपने विमान प्राप्त करना है। वे इन विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं कि क्या इस संबंध में किसी तरह की रोक लगाई जाएगी।’ एक विमानन कंसल्टेंट का मानना है, ‘स्वै​च्छिक तौर पर दिवालियापन के लिए आवेदन करने वाली एयरलाइन को लीज समझौतों में चूक के तौर पर देखा जाता है और इसकी वजह से लीज को समाप्त कर दिया जाता है।’

First Published - May 3, 2023 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट