रियल्टी दिग्गज गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड (जीपीएल) की मुंबई महानगरीय क्षेत्र (एमएमआर), राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), पुणे और बेंगलूरु जैसे प्रमुख रियल एस्टेट बाजारों में मौजूदगी है। वित्त वर्ष 2025 में एनसीआर ने कंपनी के राजस्व में 36 प्रतिशत, बेंगलूरु ने 17 प्रतिशत और एमएमआर ने 27 फीसदी योगदान दिया। पुणे, हैदराबाद और अन्य शहरों से 20 प्रतिशत राजस्व मिला। विभिन्न क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति के कारण कंपनी आवास क्षेत्र में आने वाली तेजी का लाभ उठाने के लिहाज से अच्छी स्थिति में है।
अनुमान और दर्ज किए गए आंकड़े की तुलना से पता चलता है कि गोदरेज प्रॉपर्टीज वित्त वर्ष 2025 में पूर्व बुकिंग की रिकॉर्ड बिक्री, ज्यादा बिजनेस डेवलपमेंट और सौंपे गए क्षेत्र के साथ अनुमानों को पार कर जाएगी। वित्त वर्ष 2025 में बिक्री-पूर्व बुकिंग का आंकड़ा अनुमान के मुकाबले 9 प्रतिशत और बिजनेस डेवलपमेंट 32 प्रतिशत तक अधिक रहा। कंपनी वित्त वर्ष 2025 में संग्रह में 15,000 करोड़ रुपये और डिलिवरी में 1.5 करोड़ वर्ग फुट (एमएसएफ) का अनुमान भी पार कर सकती है।
गोदरेज ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 10,200 करोड़ रुपये की बिक्री-पूर्व बुकिंग की घोषणा की है (जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 7 प्रतिशत और तिमाही आधार पर 87 प्रतिशत अधिक है)। कंपनी ने 2.57 करोड़ वर्ग फुट एरिया के साथ 15,302 मकानों की बिक्री की जो वित्त वर्ष 2025 के अनुमानों की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक रही।
कंपनी एनसीआर (नोएडा और गुरुग्राम), हैदराबाद, मुंबई क्षेत्र और बेंगलूरु में नई परियोजनाओं की मांग में अच्छी खासी तेजी दर्ज कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में बिक्री-पूर्व बुकिंग में एनसीआर, एमएमआर और बेंगलूरु ने कंपनी की कुल बुकिंग में क्रमशः 10,500 करोड़ रुपये, 8,000 करोड़ रुपये और 5,000 करोड़ रुपये का योगदान दिया, जो सालाना आधार पर क्रम से 4 फीसदी, 22 फीसदी और 103 फीसदी की वृद्धि है।
गोदरेज ने अपने व्यवसाय विकास प्रयासों में जमीन की खरीद पर ध्यान दिया है जिसका सकल विकास मूल्य पिछले तीन वर्षों में लगभग 80,000 करोड़ रुपये रहा है जो मुख्य रूप से सीधे जमीन खरीद के जरिए हुआ है। कंपनी ने दिसंबर 2024 में क्यूआईपी के जरिये 6,000 करोड़ रुपये भी जुटाए थे। व्यवसाय विकास को देखते हुए भविष्य के लिए मजबूत परियोजनाएं लॉन्च करने की योजना है।