घरों की बढ़ती मांग के बीच रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने नई परियोजनाओं के विकास के लिए पिछले वित्त वर्ष (2022-23) में 18 भूखंड जोड़े हैं। कंपनी को इन परियोजनाओं से 32,000 करोड़ रुपये का बिक्री राजस्व मिलने की उम्मीद है।
गोदरेज समूह की रियल एस्टेट इकाई गोदरेज प्रॉपर्टीज ने भविष्य के लिए संकेत देते हुए कहा था कि वह 15,000 करोड़ रुपये की बिक्री संभावना वाले जमीन के टुकड़े जोड़ेगी। हालांकि, अब कंपनी ने अपने अनुमान से लगभग दोगुना जमीन जोड़ ली है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज भविष्य की परियोजनाएं तैयार करने और अपने कारोबार का विस्तार करने के लिए भूमि का सीधे अधिग्रहण करने के अलावा भूस्वामियों के साथ संयुक्त विकास समझौते (JDA) भी करती है।
यह भी पढ़ें : PM जीवन ज्योति बीमा योजना और PM सुरक्षा बीमा योजना के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने रखा बिक्री लक्ष्य
कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार को 2022-23 के लिए अपने परिचालन का आंकड़ा भेजा है। कंपनी ने बताया कि उसने वित्त वर्ष 2022-23 में 18 नए भूखंड जोड़े, जिनमें बिक्री योग्य क्षेत्रफल 2.9 करोड़ वर्गफुट है और इसका कुल बुकिंग मूल्य लगभग 32,000 करोड़ रुपये है। कंपनी ने मार्च, 2023 तिमाही में 5,750 करोड़ रुपये के अनुमानित बिक्री बुकिंग मूल्य के साथ पांच नई परियोजनाएं जोड़ीं।