facebookmetapixel
नीतीश ने 20 साल बाद छोड़ा गृह विभाग, सम्राट चौधरी को मिली सबसे बड़ी जिम्मेदारी; वित्त मंत्रालय JDU के खाते मेंभारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलाव

जीएम का दूसरा दांव…स्पार्क से सस्ती कार

Last Updated- December 05, 2022 | 4:38 PM IST


अमेरिकी बाजार में आयी मंदी से उबरने और भारतीय छोटे कार बाजार में आए उफान को भुनाने के लिए अमेरिकी मोटर कंपनी जनरल मोटर्स ने कमर कस ली है।

भारत को छोटे कार के आयात हब के रूप में विकसित करने के लिए जीएम मोटर्स ने यहां अपनी सबसे सस्ती कार उतारने का फैसला लिया है। अब कंपनी अपनी दूसरी सबसे छोटी कार को अगले दो सालों में बाजार में उतारने जा रही है। पर इसने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि उसकी टक्कर टाटा की नैनो से नहीं है, बल्कि छोटे प्राइस कैटेगरी की अपनी पहली कार से इस कार की कीमत कम रखी जाएगी।


 


कंपनी ने भी यह भी बताया कि वह अपने मौजूदा 30 करोड ड़ॉलर केआयात कारोबार को अगले 3 से 4 सालों में दो से तीन गुना करने का लक्ष्य रखा है। जीएम इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट डेविड रिली ने सोमवार को नई दिल्ली में बताया कि उनकी इस कार को देश केतीन चौथाई भाग को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है। इस कार की कीमत का खुलासा किए बगैर रिली ने बताया कि सस्ती कार बनाने का फायदा उसे भारत के अलावा दूसरे देशों के बाजार में भी मिलेगा। कंपनी ने जोड़ देकर कहा है कि उसकी टक्कर नैनो से नहीं है।


 


उनके अनुसार, इस उभरते बाजार में हाथ आजमाने से जीएम को अमेरिका सहित पूरी दुनिया में अपने कारोबार को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी । उन्होंने बड़ी ही साफगोई से कहा कि अमेरिका इस साल हमारे लिए मुश्किल मोर्चा है। भारत केवाहन बाजार में 3 फीसदी की हिस्सेदारी रखने वाला जीएम मोटर्स का गुजरात में पहले से ही निर्माण संयंत्र है। पर अब कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में एक और संयंत्र लगाने जा रही है।


 


पुणे संयंत्र में बनी पहली ट्रायल कार का सार्वजनिक प्रदर्शन बुधवार को करने की घोषणा करते हुए जीएम ने बताया कि पुणे संयंत्र से व्यावसायिक उत्पादन इसी साल की तीसरी तिमाही में शुरू हो जाएगा। इस संयंत्र की शुरूआती क्षमता 1,40,000 यूनिट की होगी। कंपनी की योजना देश में इंजिन प्लांट भी लगाएगी, हालांकि इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई। पर इसके बारे में अगले दो महीनों में विस्तृत ब्यौरे दिए जाने की बात कही गयी है।

First Published - March 18, 2008 | 12:29 AM IST

संबंधित पोस्ट