facebookmetapixel
IT कंपनियों के लिए खतरे की घंटी? पुराना मॉडल दबाव मेंBharat Coking Coal IPO: अलॉटमेंट के बाद अब कब लिस्ट होंगे शेयर? ग्रे मार्केट से क्या मिल रहा रिस्पांसGold, Silver Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसले सोना-चांदी, चेक करें MCX पर आज का भावट्रंप के पास रहेगा नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल, लेकिन ‘नोबेल विजेता’ का खिताब नहींनए कर्तव्य भवन में तैयार हो रहा केंद्रीय बजट, नॉर्थ ब्लॉक युग का ऐतिहासिक अंतक्या भारत चीन की जगह ले पाएगा? ग्लोबल कंपनी का साफ संकेतदिसंबर में बेरोजगारी दर मामूली बढ़कर 4.8% पर पहुंची, लेकिन श्रम बाजार के संकेत मजबूतMidcap Stocks: दो साल से दौड़ते कई शेयर लुढ़के, तो कुछ चमकेदिसंबर में भारत का वस्तु निर्यात 1.8% बढ़ा, व्यापार घाटा 25 अरब डॉलर70% सस्ता होम लोन बीमा! लेकिन क्या आप सही पॉलिसी चुन रहे हैं?

यूक्रेन की लड़ाई से गेल रहेगी बेअसर : विशेषज्ञ

Last Updated- December 11, 2022 | 9:02 PM IST

रूस की गैजप्रोम द्वारा गेल इंडिया की तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) की जरूरतों में लगभग 10 प्रतिशत का योगदान दिए जाने के बावजूद इस बात के आसार हैं कि गेल इंडिया संभावित आपूर्ति व्यवधानों और प्रतिबंधों से अछूती रहेगी। विशेषज्ञों और सूत्रों ने इस बात का संकेत दिया है। यूरोपीय अर्थव्यवस्था अपनी गैस जरूरतों के लगभग 57 प्रतिशत भाग के लिए रूसी आपूर्ति पर निर्भर रहती हैं, जिसे उद्योग के विशेषज्ञ अमेरिका से ली जाने वाली अपनी एलएनजी की बिक्री यूरोपीय बाजार में करने के लिए एक कारोबारी अवसर के रूप में देख रहे हैं।
इस संबंध में कंपनी के एक अधिकारी ने सवालों का जवाब नहीं दिया। सूत्रों ने कहा कि भले ही प्रतिबंधों से गैस क्षेत्र पर असर पड़े, लेकिन गेल इंडिया पर इसका कोई असर होने की आशंका नहीं है, क्योंकि सिंगापुर में रूस की दिग्गज कंपनी गैजप्रोम की तीसरे स्तर की सहायक कंपनी – गैजप्रोम मार्केटिंग ऐंड ट्रेडिंग सिंगापुर (जीएमऐंडटीएस) के साथ इसका दीर्घकालिक समझौता है। गेल के पूर्व चेयरमैन और प्रबंध निदेशक बीसी त्रिपाठी ने कहा ‘गेल यूरोप में काफी बिक्री कर ही है। कंपनी के सामने अमेरिका से आयात करने के बाद यूरोपीय बाजार में और अधिक एलएनजी बेचने का विकल्प होगा। जब तक अंतरराष्ट्रीय व्यापार मार्गों पर असर नहीं पड़ता, तब तक इस बात की संभावना नहीं है कि कोई असर पड़ेगा।’
गेल तकरीबन 89 एमएमएससीएमडी रिगैसीफाइड एलएनजी का प्रबंधन करती है। इस वित्तय वर्ष की तीसरी तिमाही के दौरान प्राकृतिक गैस के विपणन से कंपनी का परिचालन लाभ उछलकर 1,750 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले की अवधि में इसे 74 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।
हाजिर दामों में इजाफा होने के आसार हैं, क्योंकि वैश्विक प्राकृतिक गैस उत्पादन में रूस का योगदान लगभग 17 प्रतिशत और गैस निर्यात में लगभग 25 प्रतिशत हिस्सा रहता है।

First Published - February 25, 2022 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट