facebookmetapixel
ट्रंप का बड़ा ऐलान: विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ, फर्नीचर इंडस्ट्री का भी जिक्रZoho का IPO अभी नहीं आएगा; फाउंडर श्रीधर वेम्बू ने बताई वजहMoody’s ने भारत की रेटिंग बरकरार रखी, आउटलुक स्टेबल रखा; अर्थव्यवस्था के लिए क्या हैं इसके मायने?स्टॉक्स और MF से आगे: Reits, AIFs, क्रिप्टो, कलेक्टिबल्स में निवेश के नए मौकेNFO: मोतीलाल ओसवाल एमएफ ने उतारा कंजम्पशन फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसाबिजली वितरण कंपनियों का FY26 घाटा एक-तिहाई घटकर ₹8,000-10,000 करोड़ पर आने का अनुमानअमेरिका के H-1B शुल्क बढ़ोतरी के बीच कनाडा का टेक टैलेंट आकर्षित करने का नया दांवअगस्त में भारत का इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 4% बढ़ा, माइनिंग और पावर सेक्टर ने दिखाई रफ्तारतीन महीने में 65% चढ़ गया Smallcap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- अभी सिर्फ शुरुआत, ₹190 तक जाएगा भावप्रॉपर्टी खरीद रहे हैं? ऐसे कर सकते हैं अतिरिक्त बचत

अमेरिका में Adani Group पर 265 मिलियन डॉलर घूसकांड का आरोप, गौतम अदाणी ने AGM में दी सफाई

Adani Group AGM: अदाणी ने कहा – FCPA उल्लंघन का कोई चार्ज नहीं; ग्रुप ने दिखाए रिकॉर्ड वित्तीय नतीजे और ट्रंप प्रशासन से केस हटाने की कोशिश जारी

Last Updated- June 24, 2025 | 1:56 PM IST
Adani Group Stocks: Shares of nine companies of Adani Group rose, Adani Green rose by more than 21% अदाणी ग्रुप की नौ कंपनियों के शेयरों में तेजी, अदाणी ग्रीन 21% से अधिक चढ़ा

अमेरिका में चल रहे 265 मिलियन डॉलर के कथित घूसकांड पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को वार्षिक आम बैठक (AGM) में सफाई दी। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप के किसी भी सदस्य पर न तो FCPA (Foreign Corrupt Practices Act) का उल्लंघन करने का आरोप तय हुआ है और न ही किसी ने न्याय प्रक्रिया को रोकने की साजिश रची है।

FCPA आरोपों के बीच अदाणी ने कहा – संकट में ही निखरती है असली लीडरशिप

अदाणी ने कहा, “हमने साबित किया है कि असली नेतृत्व धूप में नहीं, बल्कि संकट की आग में तैयार होता है। पिछले साल जब अदाणी ग्रीन एनर्जी को लेकर अमेरिका की न्याय विभाग ने आरोप लगाए, तब भी हमने मजबूती दिखाई।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी कंपनी कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रही है और उनकी गवर्नेंस और कंप्लायंस फ्रेमवर्क वैश्विक स्तर के हैं।

अदाणी ग्रुप पर अमेरिका में चल रहा FCPA घूसकांड मामला क्या है?

अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अदाणी और उनके कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर 2020 से 2024 के बीच भारत में सोलर एनर्जी के ठेके लेने के लिए 265 मिलियन डॉलर की घूस देने का आरोप लगाया है। कहा गया कि इन लेन-देन को अमेरिकी निवेशकों से छुपाया गया और फंड जुटाने के समय गलत जानकारी दी गई। इस पर FCPA उल्लंघन, सिक्योरिटीज फ्रॉड और वायर फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि अदाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Also Read: Adani के मुंबई एयरपोर्ट को करीब ₹6,250 करोड़ की विदेशी फंडिंग, जानिए किसने किया इतना बड़ा निवेश

अदाणी ग्रुप की ट्रंप प्रशासन से बातचीत की कोशिश, FCPA केस हटवाने पर जोर

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी के प्रतिनिधियों ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की है। इन बैठकों में उन्होंने अनुरोध किया कि यह केस ट्रंप की वर्तमान नीति प्राथमिकताओं से मेल नहीं खाता और इसे हटाया जाना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बैठकें पिछले कुछ हफ्तों में और भी तेज़ हो गई हैं।

अदाणी ग्रुप के वित्तीय नतीजे मजबूत, रेवेन्यू और EBITDA में बढ़ोतरी

AGM के दौरान अदाणी ने ग्रुप की वित्तीय स्थिति भी पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले साल चुनौतियों के बावजूद ग्रुप ने ₹2,71,664 करोड़ की रेकॉर्ड राजस्व और ₹89,806 करोड़ की एडजस्टेड EBITDA (कमाई) दर्ज की। नेट डेट टू EBITDA अनुपात 2.6x रहा, जिसे वित्तीय मजबूती का संकेत माना जाता है।

First Published - June 24, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट