facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

अमेरिका में Adani Group पर 265 मिलियन डॉलर घूसकांड का आरोप, गौतम अदाणी ने AGM में दी सफाई

Adani Group AGM: अदाणी ने कहा – FCPA उल्लंघन का कोई चार्ज नहीं; ग्रुप ने दिखाए रिकॉर्ड वित्तीय नतीजे और ट्रंप प्रशासन से केस हटाने की कोशिश जारी

Last Updated- June 24, 2025 | 1:56 PM IST
Gautam Adani

अमेरिका में चल रहे 265 मिलियन डॉलर के कथित घूसकांड पर अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने मंगलवार को वार्षिक आम बैठक (AGM) में सफाई दी। उन्होंने कहा कि अदाणी ग्रुप के किसी भी सदस्य पर न तो FCPA (Foreign Corrupt Practices Act) का उल्लंघन करने का आरोप तय हुआ है और न ही किसी ने न्याय प्रक्रिया को रोकने की साजिश रची है।

FCPA आरोपों के बीच अदाणी ने कहा – संकट में ही निखरती है असली लीडरशिप

अदाणी ने कहा, “हमने साबित किया है कि असली नेतृत्व धूप में नहीं, बल्कि संकट की आग में तैयार होता है। पिछले साल जब अदाणी ग्रीन एनर्जी को लेकर अमेरिका की न्याय विभाग ने आरोप लगाए, तब भी हमने मजबूती दिखाई।” उन्होंने आगे कहा कि उनकी कंपनी कानूनी प्रक्रिया में पूरा सहयोग कर रही है और उनकी गवर्नेंस और कंप्लायंस फ्रेमवर्क वैश्विक स्तर के हैं।

अदाणी ग्रुप पर अमेरिका में चल रहा FCPA घूसकांड मामला क्या है?

अमेरिकी न्याय विभाग (DoJ) और सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने अदाणी और उनके कुछ वरिष्ठ अधिकारियों पर 2020 से 2024 के बीच भारत में सोलर एनर्जी के ठेके लेने के लिए 265 मिलियन डॉलर की घूस देने का आरोप लगाया है। कहा गया कि इन लेन-देन को अमेरिकी निवेशकों से छुपाया गया और फंड जुटाने के समय गलत जानकारी दी गई। इस पर FCPA उल्लंघन, सिक्योरिटीज फ्रॉड और वायर फ्रॉड जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। हालांकि अदाणी ग्रुप ने सभी आरोपों को निराधार बताया है।

Also Read: Adani के मुंबई एयरपोर्ट को करीब ₹6,250 करोड़ की विदेशी फंडिंग, जानिए किसने किया इतना बड़ा निवेश

अदाणी ग्रुप की ट्रंप प्रशासन से बातचीत की कोशिश, FCPA केस हटवाने पर जोर

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अदाणी के प्रतिनिधियों ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात की है। इन बैठकों में उन्होंने अनुरोध किया कि यह केस ट्रंप की वर्तमान नीति प्राथमिकताओं से मेल नहीं खाता और इसे हटाया जाना चाहिए। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बैठकें पिछले कुछ हफ्तों में और भी तेज़ हो गई हैं।

अदाणी ग्रुप के वित्तीय नतीजे मजबूत, रेवेन्यू और EBITDA में बढ़ोतरी

AGM के दौरान अदाणी ने ग्रुप की वित्तीय स्थिति भी पेश की। उन्होंने बताया कि पिछले साल चुनौतियों के बावजूद ग्रुप ने ₹2,71,664 करोड़ की रेकॉर्ड राजस्व और ₹89,806 करोड़ की एडजस्टेड EBITDA (कमाई) दर्ज की। नेट डेट टू EBITDA अनुपात 2.6x रहा, जिसे वित्तीय मजबूती का संकेत माना जाता है।

First Published - June 24, 2025 | 1:44 PM IST

संबंधित पोस्ट