facebookmetapixel
Zomato हर महीने 5,000 गिग वर्कर्स को नौकरी से निकालता है, 2 लाख लोग खुद छोड़ते हैं काम: गोयलनया इनकम टैक्स कानून कब से लागू होगा? CBDT ने बताई तारीख, अधिकारियों से तैयार रहने को कहाUS Venezuela Attack: वेनेजुएला पर अमेरिकी कार्रवाई: वैश्विक तेल आपूर्ति पर क्या असर?GST में बदलाव के बाद भी SUV की यूज्ड कार मार्केट पर दबदबा बरकरार, युवा खरीदारों की पहली पसंदक्या बीमा कंपनियां ग्राहकों को गलत पॉलिसी बेच रही हैं? IRDAI ने कहा: मिस-सेलिंग पर लगाम की जरूरतजिस तरह अमेरिका ने वेनेजुएला से मादुरो को उठा लिया, क्या उसी तरह चीन ताइवान के साथ कर सकता है?कहीं आपकी जेब में तो नहीं नकली नोट? RBI ने बताया पहचानने का आसान तरीकाकई बड़े शहरों में नहीं बिक रहे घर! मेट्रो सिटी में अनसोल्ड घरों का लगा अंबार, 2025 में आंकड़ा 5.7 लाख के पारMCap: शेयर बाजार की तेजी में टॉप 7 कंपनियों का मुनाफा, ₹1.23 लाख करोड़ बढ़ा मार्केट कैपसाल की शुरुआत में FPIs ने निकाले 7,608 करोड़, विदेशी निवेशक रहे सतर्क

GACM टेक्नोलॉजीज QIP के जरिए जुटाएगी ₹200 करोड़, WEXL में हिस्सेदारी से एडटेक में पांव जमाने की तैयारी

GACM टेक्नोलॉजीज ने QIP के जरिए 200 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी, WEXL में 30% हिस्सेदारी लेकर एडटेक सेक्टर में AI फ्रेमवर्क विकसित करने की योजना बनाई।

Last Updated- July 11, 2025 | 9:56 PM IST
Indian Rupee
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

तेलंगाना स्थित वित्तीय प्रौद्योगिकी और वित्तीय परामर्श सेवा देने वाली कंपनी GACM टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक में योग्य संस्थागत नियोजन (QIP) के माध्यम से 200 करोड़ रुपये से अधिक की कुल राशि जुटाने को मंजूरी दे दी। कंपनी के शेयर का अंकित मूल्य एक रुपये प्रति शेयर है और कंपनी लागू कानून के तहत अंकित मूल्य या प्रीमियम पर QIP जारी करने पर विचार कर सकती है।

QIP इश्यू जरूरी मंजूरी की प्राप्ति के अधीन होगा, जिसमें कंपनी के आगामी वार्षिक आम बैठक में एक या अधिक चरणों में कंपनी के सदस्यों का अनुमोदन भी शामिल होगा तथा यह लागू कानूनों के अनुसार होगा। निदेशक मंडल ने SEBI के नियम के अनुसार, शेयर स्वैप के माध्यम से इक्विटी शेयरों के प्रस्तावित अधिमान्य आवंटन की प्रगति की भी समीक्षा की। शेयर स्वैप समझौते को अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसमें MSIL में 16 फीसदी तक इक्विटी हिस्सेदारी और VXL Education Private Limited में 30 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी शामिल है।

कंपनी का लक्ष्य WEXL Edu Private Limited के मौजूदा डेटासेट और प्लेटफॉर्म का उपयोग करके रणनीतिक रूप से एडवांस AI एजेंट फ्रेमवर्क का निर्माण करना है जो छात्रों, शिक्षकों और स्कूलों के लिए वास्तविक समय में सीखने की प्रक्रिया और संज्ञानात्मक सहायता के साथ शैक्षिक अनुभवों को नए सिरे से परिभाषित करेगा।

कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने WEXL Edu Private Limited में 30 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक निर्णायक समझौता किया है। इस सौदे का अनुमानित मूल्यांकन 500 करोड़ रुपये से अधिक है, जबकि वर्तमान बाजार पूंजीकरण GACM 94 करोड़ रुपये है। WEXL Edu Private Limited एक उभरती हुई शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी है जो पूरे भारत में AI-सक्षम शैक्षणिक समाधान प्रदान करती है।

First Published - July 11, 2025 | 9:56 PM IST

संबंधित पोस्ट