facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

CM योगी से लेकर अम‍िताभ बच्‍चन तक, Twitter ने इन हस्तियों के अकाउंट से हटाया Blue Tick

Last Updated- April 21, 2023 | 11:53 AM IST
Twitter Blue Price

ईलॉन मस्क (Elon Musk) द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद से अब तक माइक्रोब्लॉगिंग साइट खबरों में बनी हुई है। खासतौर से ट्विटर ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान (Twitter blue tick subscription plan) को लेकर ये सोशल मीडिया साइट काफी चर्चा में है। बता दें कि ईलॉन मस्क ने यह साफ कर दिया था कि ब्लू टिक केवल उन्हीं अकाउंट पर दिखेगा जो इसका सब्सक्रिप्शन करेंगे। उन्होंने कहा था कि 20 अप्रैल से लेगेसी ब्लू टिक मार्क वेरिफाई अकाउंट से हट जाएगा।

ट्विटर ने गुरुवार से उन लोगों के ‘ब्लू टिक’ हटाने शुरू कर दिए हैं जिन्होंने इसके लिए मासिक शुल्क का भुगतान नहीं किया है। ट्विटर के करीब 3,00,000 सत्यापित उपयोगकर्ता हैं जिनमें से कई पत्रकार, एथलीट और कई जानी-मानी भारतीय हस्तियां भी शामिल हैं।

आइए, जानते हैं किन-किन सिलेब्रिटीज, पब्लिक फिगर्स के अकाउंट अब वेरिफाइड नहीं रहे

मस्क के इस नए प्लान के लागू होते ही यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, अम‍िताभ बच्‍चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अभिषेक बच्चन, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सहित कई पॉपुलर पब्लिक फिगर्स के अकाउंट से ट्व‍िटर ने ब्‍लू ट‍िक हटा दिया है । इस लिस्ट में सच‍िन तेंदुलकल, व‍िराट कोहली, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, बसपा सुप्रीमो मायावती, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी कई दिग्गज लोग शामिल हैं।

ट्विटर ने कई अकाउंट को दिया था लीगेसी वेरिफिकेशन बैज

बता दें कि पिछले साल ईलॉन मस्क के अधिग्रहण से पहले, ट्विटर ने पत्रकार, अभिनेता, राजनेता जैसे तमाम हस्तियों के अकाउंट को वेरिफाई किया था। बता दें कि मस्क के ट्विटर को खरीदने से पहले तक ब्लू टिक के लिए कोई प्लान नहीं खरीदना पड़ता था। जिस अकाउंट पर ब्लू टिक होता था उससे पता चलता था कि वह अकाउंट वेरिफाइड है लेकिन अब ब्लू टिक के लिए सभी ट्विटर यूजर्स को पैसे देने होंगे।

ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन प्लान

ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले किसी व्यक्ति के लिए ब्लू टिक का शुल्क प्रति माह आठ डॉलर और किसी संगठन के लिए प्रति माह 1,000 डॉलर से शुरू है। ट्विटर अब बिना शुल्क लिए किसी व्यक्ति या संगठन का खाता सत्यापित नहीं करता है।

बता दें कि जिन उपयोगकर्ताओं के पास गुरुवार को भी ब्लू टिक था उनके पास एक संदेश आया कि उनका अकाउंट ‘‘वेरीफाइड है क्योंकि उन्होंने ट्विटर ब्लू टिक खरीदा है और अपना फोन नंबर सत्यापित किया है।’’ केवल जानी-मानी हस्तियों और पत्रकारों ने ही नहीं, बल्कि दुनियाभर की कई सरकारी एजेंसियों, गैर लाभकारी संगठनां और सार्वजनिक सेवा क्षेत्र के खातों ने गुरुवार को ब्लू टिक गंवा दिया जिससे यह चिंता पैदा हो गयी है कि ट्विटर विश्वसनीय स्रोतों से सटीक, ताजा जानकारी देने वाले एक मंच का दर्जा खो सकता है। गौरतलब है कि अक्टूबर में सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने के बाद मस्क इस माइक्रोब्लॉगिंग साइट का राजस्व बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्विटर ने करीब 14 साल पहले ‘ब्लू टिक’ देना शुरू किया था ताकि मशहूर हस्तियों को बहरूपियों से बचाया जा सके।

First Published - April 21, 2023 | 11:48 AM IST

संबंधित पोस्ट