facebookmetapixel
Explainer: मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला के लोग अब किस हाल में हैं और वहां क्या चल रहा है?Stock Market: लगातार 5वें दिन बाजार धड़ाम, सेंसेक्स-निफ्टी 1% टूटेOscar 2026: ‘कांतारा: चैप्टर 1’ और ‘तन्वी द ग्रेट’ सहित 4 भारतीय फिल्में बेस्ट फिल्म की दौड़ मेंलोन चुकाने के लिए EPF से पैसा निकालने का सोच रहे हैं? पहले ये बातें समझ लें, नहीं तो होगा नुकसानDebt Mutual Funds: दिसंबर में डेट फंड्स को लगा ₹1.32 लाख करोड़ का झटका, जानें क्यों निवेशकों ने निकाले पैसेखाद उत्पादन रिकॉर्ड पर, फिर भी यूरिया आयात क्यों बढ़ा? सरकार और FAI के आंकड़ों में दिखा फर्कभारत में ट्रेवल इंश्योरेंस की मांग लगातार क्यों बढ़ रही है और एक्सपर्ट इसे लेने की सलाह क्यों दे रहे हैं?बजट से पहले निवेशक क्यों नहीं लगाते बड़े दांव? जानिए अंदर की वजहGold ETF में आया रिकॉर्ड निवेश, दिसंबर में इनफ्लो 211% बढ़कर ₹11,646 करोड़ के ऑल टाइम हाई परसैलरी ₹1 लाख महीना है? एक्सपर्ट से समझें, आपको कितना हेल्थ कवर लेना चाहिए और क्या-क्या ध्यान रखना चाहिए

सेबी के आदेश के खिलाफ सैट पहुंचा फ्रैंकलिन एमएफ

Last Updated- December 12, 2022 | 3:17 AM IST

फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ ने शुक्रवार को सेबी के 7 जून के आदेश के खिलाफ प्रतिभूति अपील पंचाट (सैट) का दरवाजा खटखटाया, जिसने फंड हाउस पर 5 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है और 500 करोड़ रुपये ज्यादा की कमाई वापस करने का निर्देश दिया है।
फंड हाउस ने उस समय तक इस पर स्थगन की मांग की है जब तक कि ट्रिब्यूनल सभी दलीलें सुन नहीं लेता और अपना फैसला नहीं दे देता। सूत्रों ने कहा कि सैट अगले हफ्ते इस संबंध में आदेश जारी करेगा कि याचिका स्वीकार की जा सकती है या नहीं।
100 पृष्ठ के आदेश में सेबी ने छह डेट योजनाओं के परिचालन में कई अनियमितता पर फंड हाउस को फटकार लगाई थी, जिन्हें अप्रैल 2020 में बंद कर दिया गया था। नियामक ने फंड हाउस को 450 करोड़ रुपये से ज्यादा लौटाने का आदेश भी दिया है, जो उसने 22 महीने के निवेश प्रबंधन व सलाहकार शुल्क के तौर पर इकट्ठा किए थे। इसके अलावा सेबी ने कथित अनियमतिता के कारण नई डेट योजनाएं पेश करने पर दो साल की पाबंदी लगा दी है।
सेबी के आदेश के बाद एफटी एमएफ ने कहा था कि वह सेबी की राय से असहमत है। निवेशकों को लिखे पत्र में फंड हाउस ने छह योजनाएं बंद करने के अपने फैसले का बचाल किया है और कहा है कि योजनाओं का मौजूदा एनएवी 23 अप्रैल 2020 के मुकाबले ज्यादा है, जब इन योजनाओं को बंद किया गया था।

First Published - June 25, 2021 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट