facebookmetapixel
आरक्षण के भंवर में फंसा महाराष्ट्र, ओबीसी संगठनों में नाराजगीविनिर्माण और हॉस्पिटैलिटी उद्योग ने GST भुगतान तंत्र और ITC पर सरकार से मांगा स्पष्टीकरणAdani Group, JSW, जिंदल पावर समेत 21 कंपनियां GVK Energy को खरीदने की रेस में शामिलAMC शेयर 6 महीने में ही हुए डेढ़ गुने, SIP और AUM ग्रोथ से मिली ताकतZupee ने 30% कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान, ऑनलाइन गेमिंग बैन के चलते लिया फैसला4 महीने में निफ्टी की बढ़त का सबसे लंबा सिलसिला, 25,000 के पार निकलाCognizant ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, मजबूत बढ़ोतरी के दम पर वैश्विक टॉप IT कंपनियों में शामिलStock Market: अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता से निवेशकों का भरोसा बढ़ा, सेंसेक्स 124 अंक चढ़ा और निफ्टी 25,006 पर बंदमहिंद्रा और टाटा जैसी वाहन कंपनियों ने ग्राहकों को दिलाया भरोसा, सभी नई कारें E20 Fuel पर सुरक्षित चलेंगीGST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

Foxconn का HCL के साथ सेमीकंडक्टर जॉइंट वेंचर में 424 करोड़ रुपये तक निवेश का प्लान

फॉक्सकॉन ने इस जॉइंट वेंचर (JV) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 312 करोड़ रुपये में खरीदी है।

Last Updated- October 02, 2024 | 4:01 PM IST
Foxconn

ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने एचसीएल ग्रुप के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 424 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। आधिकारिक नोट और सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने इस जॉइंट वेंचर (JV) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 312 करोड़ रुपये में खरीदी है।

फॉक्सकॉन ने एक नोट में बताया कि अगर अतिरिक्त 112 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाए, तो कुल निवेश 424 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। फिलहाल, इस जॉइंट वेंचर का नाम तय नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश भारत में बनने वाले फॉक्सकॉन-एचसीएल ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) संयंत्र के लिए किया जा रहा है।

फॉक्सकॉन ने पहले अपनी सहायक कंपनी बिग इनोवेशन होल्डिंग्स के माध्यम से इस जॉइंट वेंचर में 246 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसे बाद में फॉक्सकॉन हों हाय टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए बढ़ाकर 312 करोड़ रुपये किया गया।

अगस्त 2024 तक फॉक्सकॉन ने भारत में 1.4 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, और उसका कारोबार 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। फॉक्सकॉन के भारत में 48,000 कर्मचारी हैं।

कंपनी पहले से ही भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है और देश में अपने निवेश को बढ़ाते हुए कर्नाटक में एक और बड़ा यूनिट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा, फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण संयंत्र भी स्थापित करने की योजना बना रही है।

फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर और देवनहल्ली तालुक के आईटीआईआर औद्योगिक क्षेत्र में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। इस परियोजना में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 2, 2024 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट