facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारी

Foxconn का HCL के साथ सेमीकंडक्टर जॉइंट वेंचर में 424 करोड़ रुपये तक निवेश का प्लान

फॉक्सकॉन ने इस जॉइंट वेंचर (JV) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 312 करोड़ रुपये में खरीदी है।

Last Updated- October 02, 2024 | 4:01 PM IST
Foxconn

ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सकॉन ने एचसीएल ग्रुप के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में 424 करोड़ रुपये तक का निवेश करने की योजना बनाई है। आधिकारिक नोट और सूत्रों के अनुसार, फॉक्सकॉन ने इस जॉइंट वेंचर (JV) में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी करीब 312 करोड़ रुपये में खरीदी है।

फॉक्सकॉन ने एक नोट में बताया कि अगर अतिरिक्त 112 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जाए, तो कुल निवेश 424 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। फिलहाल, इस जॉइंट वेंचर का नाम तय नहीं हुआ है।

सूत्रों के मुताबिक, यह निवेश भारत में बनने वाले फॉक्सकॉन-एचसीएल ओएसएटी (आउटसोर्स्ड सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट) संयंत्र के लिए किया जा रहा है।

फॉक्सकॉन ने पहले अपनी सहायक कंपनी बिग इनोवेशन होल्डिंग्स के माध्यम से इस जॉइंट वेंचर में 246 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जिसे बाद में फॉक्सकॉन हों हाय टेक्नोलॉजी इंडिया मेगा डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के जरिए बढ़ाकर 312 करोड़ रुपये किया गया।

अगस्त 2024 तक फॉक्सकॉन ने भारत में 1.4 बिलियन डॉलर से अधिक का निवेश किया है, और उसका कारोबार 10 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है। फॉक्सकॉन के भारत में 48,000 कर्मचारी हैं।

कंपनी पहले से ही भारत में आईफोन का निर्माण कर रही है और देश में अपने निवेश को बढ़ाते हुए कर्नाटक में एक और बड़ा यूनिट स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। इसके अलावा, फॉक्सकॉन भारत में इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी निर्माण संयंत्र भी स्थापित करने की योजना बना रही है।

फॉक्सकॉन ने बेंगलुरु के डोड्डाबल्लापुर और देवनहल्ली तालुक के आईटीआईआर औद्योगिक क्षेत्र में 300 एकड़ जमीन खरीदी है। इस परियोजना में 22,000 करोड़ रुपये का निवेश होगा और इससे 50,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। (PTI के इनपुट के साथ)

First Published - October 2, 2024 | 4:01 PM IST

संबंधित पोस्ट