डीएलएफ की खस्ता हालत की अफवाह से बीएसई में अचल संपत्ति सूचकांक में शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 24 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
डीएलएफ के मुख्य वित्तीय अधिकारी रमेश संका की ओर से अपने शेयरों को बेच कंपनी से बाहर जाने की चर्चा और डीएलएफ के मूल्यांकन और राजस्व के फर्जी होने की अफवाह से शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
रमेश संका ने कंपनी में ईसोप्स के जरिए खरीदे गए 1 लाख शेयरों को करीब 3.05 करोड़ रुपये में बेच दिया। हालांकि उन्होंने इसे बेचने का व्यक्तिगत कारण बताया और कंपनी को छोड़कर जाने से इनकार किया। डीएलएफ का शेयर करीब 21 फीसदी लुढ़क कर 145 रुपये पर पहुंच गया।
हालांकि बादा में यह करीब 7 फीसदी लुढ़क कर 217.60 रुपये पर बंद हुआ। असंल इन्फ्रा के शेयर 10.34 फीसदी, पार्श्वनाथ 3 फीसदी, यूनिटेक 1.37 और अजंता राज इंडस्ट्रीज 9.94 फीसदी लुढ़के।