facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

Vedanta बेस मेटल्स लिमिटेड का गठन, कंपनी अपने बेस मेटल कारोबार को कर रही अलग

वेदांता (Vedanta) बेस मेटल्स लिमिटेड को कंपनी के मेटल बिजनेस को संभालने के लिए बनाया गया है।

Last Updated- October 11, 2023 | 3:38 PM IST
Vedanta Resources' debt reduced by $4.7 billion, record EBITDA earned: Anil Aggarwal Vedanta Resources का कर्ज 4.7 अरब डॉलर घटा, कमाया रिकॉर्ड एबिटडा: अनिल अग्रवाल

वेदांता (Vedanta) लिमिटेड अपने बेस मेटल कारोबार को एक अलग कंपनी बना कर रही है। इससे वेदांता (Vedanta) को अपने अन्य बिजनेस, जैसे तेल और गैस, एल्यूमीनियम और बिजली पर ध्यान केंद्रित करने में सहूलियत होगी। साथ ही उन्हें बेस मेटल बिजनेस को संचालित करने और बढ़ाने में आसानी होगी।

वेदांता (Vedanta) बेस मेटल्स लिमिटेड को कंपनी के मेटल बिजनेस को संभालने के लिए बनाया गया है।

वेदांता (Vedanta) लिमिटेड ने एक रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, “हमने वेदांता (Vedanta) बेस मेटल्स लिमिटेड नाम की एक नई कंपनी बनाई है, जिसका पूर्ण स्वामित्व हमारी कंपनी के पास है। यह भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार 9 अक्टूबर, 2023 को शुरू की गई।”

पिछले महीने वेदांता (Vedanta) ने घोषणा की थी कि उसके बोर्ड की इजाजत के अनुरूप वेदांता (Vedanta) अपने कारोबार को छह अलग-अलग कंपनियों में बांट कर रही है, जिनमें से प्रत्येक को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट किया जाएगा। इसे पूरा होने में 12-15 महीने लगने की उम्मीद है। यह ज्यादा केंद्रित और कुशल बिजनेस बनाने के लिए किया जा रहा है। इससे निवेशकों के लिए उन व्यवसायों में निवेश करना भी आसान हो जाएगा जिनमें वे रुचि रखते हैं।

वेदांता (Vedanta) लिमिटेड की मूल कंपनी वेदांता (Vedanta) रिसोर्सेज को उसके कर्ज के बारे में चिंताओं के कारण क्रेडिट रेटिंग एजेंसियों द्वारा डाउनग्रेड कर दिया गया है। कंपनी पर 6.4 अरब डॉलर का कर्ज बकाया है।

वेदांता (Vedanta) लिमिटेड छह अलग-अलग कंपनियों में बंट रही है। प्रत्येक कंपनी अलग-अलग बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करेगी, जैसे एल्यूमीनियम, तेल और गैस, या बिजली। वेदांता (Vedanta) रिसोर्सेज के संस्थापक और अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा, “हमारा मानना है कि कंपनी को अलग-अलग बिजनेस में बांटने से हर एक बिजनेस ज्यादा मूल्यवान हो जाएगा और तेजी से बढ़ने में सक्षम होगा।”

वेदांता (Vedanta) रिसोर्सेज को पैसा जुटाने में परेशानी हो रही है क्योंकि वह कर्ज में डूबी है और निवेशक चिंतित हैं कि वह अपना कर्ज चुका पाएगी कि नहीं। अपने लोन को कम करने के लिए, वेदांता (Vedanta) रिसोर्सेज ने अपनी कुछ संपत्तियां अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक को 2.98 बिलियन डॉलर में बेचकर अपना कर्ज कम करने की कोशिश की। हिंदुस्तान जिंक वेदांता (Vedanta) लिमिटेड की एक इकाई है। भारत सरकार, जिसकी हिंदुस्तान जिंक में लगभग 30% हिस्सेदारी है, ने इस सौदे को रोक दिया क्योंकि उसे चिंता थी कि हिंदुस्तान जिंक अधिक भुगतान कर रहा है।

वेदांता (Vedanta) को वित्त वर्ष 2025 तक 4 अरब डॉलर का कर्ज चुकाना है। वेदांत रिसोर्सेज 2024 में देय सभी लोन का भुगतान करेगा। कंपनी ने पहले ही जनवरी के लिए $ 1 बिलियन की फंडिंग की है और अगस्त में बाकी $ 500- $ 600 मिलियन के फंडिंग के बारे में बांडधारकों से बात कर रही है।

First Published - October 11, 2023 | 3:38 PM IST

संबंधित पोस्ट