कंपनियां

यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने पर ध्यान दे रही गेम्स24×7, क्रॉस-मॉनेटाइजेशन के अवसर की तलाश

गेम्स24x7 के फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म - माई11सर्कल में असाधारण रिटर्न दिखा है। आईपीएल 2024 के दौरान दौरान राजस्व और टीम निर्माण में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।

Published by
आर्यमन गुप्ता   
Last Updated- August 16, 2024 | 11:03 PM IST

अच्छी-खासी पूंजी वाली गेमिंग क्षेत्र की यूनिकॉर्न कंपनी गेम्स24×7 उत्पाद प्रोत्साहन तथा उपयोगकर्ता जुड़ाव और उन्हें अपने साथ बनाए रखने के लिए निवेश कर रही है। वह क्रॉस-मॉनेटाइजेशन के अवसर भी तलाश रही है। कंपनी का लक्ष्य नई पेशकशों के साथ उपयोगकर्ताओं को जोड़े रखना है। इन पेशकशों में फैंटसी स्पोर्ट्स, रमी और पोकर गेम शामिल हैं।

कंपनी के सह-संस्थापक और सह-मुख्य कार्य अ​धिकारी भाविन पंड्या ने कहा, ‘हम यह सुनि​श्चित करना चाहते हैं कि हम जो पेशकश करें, वह नई हो। इसलिए उत्पाद सुधार ऐसा कुछ है जिस पर हम निश्चित रूप से काम कर रहे हैं।’ कंपनी उपयोकर्ता की लाइफटाइम वैल्यू अ​धिकतम करने के लिए क्रॉस-मॉनेटाइजेशन के अवसर भी तलाश रही है।

पंड्या ने कहा ‘हमारा योजना है कि हम जितना संभव हो, उतने उपयोगकर्ताओं का क्रॉस-मॉनेटाइज करें। अगर हमारे प्लेटफॉर्म पर रमी और पोकर जैसे अन्य गेम हैं तो हम क्रिकेट मैच के दौरान भी खिलाड़ियों को जोड़े रख सकते हैं। इससे हमें वास्तव में फायदा हुआ है और हम उपयोगकर्ता एलटीवी को अधिकतम करने में कामयाब रहे हैं।’

गेम्स24×7 के फैंटसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म – माई11सर्कल में असाधारण रिटर्न दिखा है। आईपीएल 2024 के दौरान दौरान राजस्व और टीम निर्माण में 60 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कंपनी अपने फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उसने अपने मार्केटिंग बजट का लगभग आधा हिस्सा आईपीएल से संबंधित प्रयासों के लिए आवंटित किया है।

इस साल फरवरी में माई11सर्कल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आधिकारिक भागीदार बना है। उसने पांच साल के लिए सालाना 125 करोड़ रुपये की बोली लगाई है।

उन्होंने कहा ‘आईपीएल 2024 हमारे लिए असाधारण रहा। हमने पिछले साल की तुलना में राजस्व और अपने प्लेटफॉर्म पर बनाई गई टीमों की संख्या में 60 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की है। माई11सर्कल के लिए आईपीएल हमारे मार्केटिंग प्रयासों के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है और हमारे मार्केटिंग खर्च का लगभग आधा हिस्सा टूर्नामेंट पर केंद्रित है।’

First Published : August 16, 2024 | 10:52 PM IST