facebookmetapixel
20% रिटर्न दे सकता है ये Power Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा– वैल्यूएशन है अच्छा, BUY का मौकाराम मंदिर निर्माण का काम हुआ पूरा, 25 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे ध्वज स्थापनाOnline seed booking: अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की सुधरेगी उपलब्धता, किसान ऑनलाइन बुक कर सकेंगे बीजबिहार के बाद अब 12 राज्यों में शुरू होगा एसआईआर, 51 करोड़ मतदाता होंगे शामिलडेट सिक्युरिटीज में रिटेल निवेशकों को मिल सकता है इंसेंटिव, सेबी का नया प्रस्तावIndian Oil Q2 Results: इंडियन ऑयल का मुनाफा कई गुना बढ़ा, Q2 में ₹13,288 करोड़ का नेट प्रॉफिटRAC टिकट क्या है? बिना डर करें रेल यात्रा, सीट की गारंटी तयQ2 नतीजों के बाद SBI Cards पर बंटी राय – कहीं ₹700 का खतरा, तो कहीं ₹1,100 तक की उम्मीदऑल टाइम हाई पर दिग्गज Tata Stock, ब्रोकरेज ने अपग्रेड की रेटिंग, कहा-खरीद लें; अभी 30% और चढ़ेगा51% उछला सोना, सिर्फ 6% बढ़े शेयर! ब्रोकरेज ने बताया अब कहां पैसा लगाने पर मिलेगा बेहतर रिटर्न

FMCG Sales: रोजाना यूज के सामानों की 4 प्रतिशत बढ़ी बिक्री; सुस्ती के लिए पैकेट बंद नमक जैसी चीजें जिम्मेदार

FMCG खपत की वृद्धि की रफ्तार खाद्य क्षेत्र के कारण मुख्य रूप से कम हुई है, जिसमें अप्रैल-जून तिमाही में 2.4 फीसदी वृद्धि ही दिखी, जबकि जनवरी-मार्च में वृद्धि दर 4.8 फीसदी थी

Last Updated- August 08, 2024 | 10:52 PM IST
FMCG Stocks

अप्रैल-जून तिमाही के दौरान देश में तेजी से खपत होने वाली वस्तुओं यानी एफएमसीजी की बिक्री कीमत के लिहाज से 4 फीसदी ही बढ़ी क्योंकि खपत में सुस्ती देखी गई। मात्रा के लिहाज से बिक्री में 3.8 फीसदी इजाफा हुआ। उपभोक्ता शोध कंपनी नीलसनआईक्यू ने इन आंकड़ों के साथ बताया कि इस तिमाही में कीमतें 0.2 फीसदी ही बढ़ीं, जिससे पता चलता है कि बाजार ठहरा हुआ है।

मात्रा के लिहाज से बिक्री में ग्रामीण क्षेत्र आगे रहे और वहां बिक्री 5.2 फीसदी बढ़ी मगर शहरी क्षेत्र में इसमें 2.8 फीसदी इजाफा ही देखा गया।

शोध कंपनी ने कहा कि जून में समाप्त हुई तिमाही में दोनों ही क्षेत्रों में खपत सुस्त देखी गई। जनवरी-मार्च तिमाही में ग्रामीण बिक्री मात्रा के लिहाज से 7.6 फीसदी बढ़ी थी और शहरी इलाकों में 5.7 फीसदी वृद्धि हुई थी।

नीलसन आईक्यू में हेड ऑफ कस्टमर सक्सेस (इंडिया) रूजवेल्ट डिसूजा ने अपनी विज्ञप्ति में कहा ‘भारतीय एफएमसीजी उद्योग की वृद्धि स्थिर रही है, जो इसकी मजबूती और माहौल के हिसाब से ढलने की क्षमता दिखाती है। इस क्षेत्र में 2024 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कीमत के लिहाज से 4 फीसदी बिक्री बढ़ी, जिसका कारण खपत नरम रहना है। बिक्री मात्रा में सुस्ती वृहद आर्थिक चुनौतियों की वजह से आई है। ग्रामीण क्षेत्र में मात्रात्मक बिक्री 5.2 फीसदी बढ़ी और शहरी इलाकों की 2.8 फीसदी वृद्धि से अधिक रही मगर कुल मिलाकर दोनों जगह इस तिमाही में खपत सुस्त रही है।’

एफएमसीजी खपत की वृद्धि की रफ्तार खाद्य क्षेत्र के कारण मुख्य रूप से कम हुई है, जिसमें अप्रैल-जून तिमाही में 2.4 फीसदी वृद्धि ही दिखी, जबकि जनवरी-मार्च में वृद्धि दर 4.8 फीसदी थी।

नीलसन आईक्यू के मुताबिक मात्रा के लिहाज से बिक्री में सुस्ती की वजह पैकेट बंद नमक, पैकेट बंद आटा (गेहूं का आटा) और पाम ऑयल जैसे खाद्य पदार्थ रहे। जून में समाप्त हुई तिमाही के दौरान खाद्य को छोड़कर बाकी एफएमसीजी में 7.6 फीसदी अधिक मात्रा में सामान बिका। मार्च में समाप्त तिमाही में इसमें 11.1 फीसदी वृद्धि हुई थी।

नीलसनआईक्यू की विज्ञप्ति में कहा गया, ‘पर्सनल केयर और होम केयर श्रेणियों में शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में उपभोक्ता मांग गिरी है। शहरी बाजार में पर्सनल केयर में अप्रैल-जून के दौरान 5.2 फीसदी (जनवरी-मार्च में 9.7 फीसदी के मुकाबले) वृद्धि देखी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह अप्रैल-जून के दौरान 8.3 फीसदी (जनवरी-मार्च में 10.6 फीसदी के मुकाबले) रही है।

First Published - August 8, 2024 | 10:52 PM IST

संबंधित पोस्ट