ग्रामीण क्षेत्र में सुधार के साथ साथ तापमान ज्यादा रहने की वजह से गर्मी के मौसम में बिकने वाले उत्पादों की मांग बढ़ने से भी एफएमसीजी कंपनियों के लिए अप्रैल-जून तिमाही शानदार रहने की उम्मीद है। बिक्री वृद्धि में तिमाही आधार पर सुधार आने का अनुमान है।
ब्रोकरों का मानना है कि बिक्री में सुधार की वजह से राजस्व वृद्धि भी मजबूत रहेगी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नतीजों से पहले अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘तिमाही के दौरान ग्रामीण बाजारों में सुधार (शहरी की तुलना में ग्रामीण वृद्धि बेहतर) दिखा है।’
डाबर इंडिया ने एक्सचेंजों को भेजे अपने प्री-अर्निंग अपडेट में कहा है, ‘इस तिमाही में ग्रामीण वृद्धि में तेजी के साथ मांग के रुझान में तिमाही आधार पर सुधार देखा गया। सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान और सरकार द्वारा वृहद आर्थिक विकास पर निरंतर ध्यान दिए जाने से, हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सुधार में तेजी आएगी।’
कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में उसका समेकित राजस्व मध्यम से ऊंचे एक अंक में बढ़ सकता है और उसका भारतीय व्यवसाय मध्यम-एक अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज कर सकता है। पैराशूट हेयर ऑयल की निर्माता मैरिको ने भी अपने प्री-अर्निंग अपडेट में कहा है कि उसके घरेलू व्यवसाय ने जून में समाप्त तिमाही में तिमाही आधार पर बिक्री वृद्धि में मामूली सुधार दर्ज किया है।
डाबर इंडिया का मानना है कि जिंस कीमतें तिमाही के दौरान स्थिर रहीं, जिसकी वजह से उसका सकल मार्जिन बढ़ सकता है, क्योंकि उसे लागत बचत पहलों से भी मदद मिली है। उसने कहा है, ‘व्यवसायों ने ब्रांडों पर मजबूती से निवेश बरकरार जारी रखा और एऐंडपी (विज्ञापन और प्रचार) खर्च राजस्व से आगे बढ़ गया।
परिणामस्वरूप, परिचालन लाभ राजस्व से थोड़ा ही आगे बढ़ने की उम्मीद है।’ मैरिको ने कहा है कि उसे अनुकूल पोर्टफोलियो मिश्रण की वजह से पिछले साल की तुलना में सकल मार्जिन बढ़ने का अनुमान है। कंपनी ने अपने अपडेट में कहा है, ‘हमने कोर और नए फ्रैंचाइजी, दोनों की दीर्घावधि इक्विटी को लगातार मजबूत करने के अपने इरादे के अनुरूप ब्रांड निर्माण में पर्याप्त निवेश करना जारी रखा।’
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बिक्री वृद्धि में तिमाही आधार पर मामूली सुधार की उम्मीद है। इसमें कहा गया है, ‘मजबूत वृहद परिदृश्य, कंपनियों द्वारा कीमत कटौती और उपभोक्ता ऑफरों को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि एफएमसीजी कंपनियां वित्त वर्ष 2025 में मध्यम से ऊंचे एक अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।’
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे ज्यादातर एफएमसीजी कंपनियों के लिए स्थिर से लेकर बेहतर बिक्री और मूल्य वृद्धि के रुझान की उम्मीद है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि उसे मैरिको और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से वृद्धि के रुझान में सुधार आने और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से मिश्रित प्रदर्शन की उम्मीद है। उसका मानना है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत आंकड़े दर्ज करेगी।