facebookmetapixel
इक्विटी म्युचुअल फंड्स में इनफ्लो 22% घटा, पांच महीने में पहली बार SIP निवेश घटाGST मिनी बजट, लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप में जो​खिम: शंकरन नरेनAIF को मिलेगी को-इन्वेस्टमेंट योजना की सुविधा, अलग PMS लाइसेंस की जरूरत खत्मसेबी की नॉन-इंडेक्स डेरिवेटिव योजना को फ्यूचर्स इंडस्ट्री एसोसिएशन का मिला समर्थनभारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूर

FMCG Sales Growth: अप्रैल-जून तिमाही में FMCG कंपनियों की बिक्री में सुधार की उम्मीद

ग्रामीण मांग और गर्मी के मौसम ने बढ़ाई बिक्री, राजस्व वृद्धि में भी सुधार की संभावना

Last Updated- July 08, 2024 | 10:00 PM IST
FMCG Stocks

ग्रामीण क्षेत्र में सुधार के साथ साथ तापमान ज्यादा रहने की वजह से गर्मी के मौसम में बिकने वाले उत्पादों की मांग बढ़ने से भी एफएमसीजी कंपनियों के लिए अप्रैल-जून तिमाही शानदार रहने की उम्मीद है। बिक्री वृद्धि में तिमाही आधार पर सुधार आने का अनुमान है।

ब्रोकरों का मानना है कि बिक्री में सुधार की वजह से राजस्व वृद्धि भी मजबूत रहेगी। घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने नतीजों से पहले अपनी रिपोर्ट में कहा है, ‘तिमाही के दौरान ग्रामीण बाजारों में सुधार (शहरी की तुलना में ग्रामीण वृद्धि बेहतर) दिखा है।’

डाबर इंडिया ने एक्सचेंजों को भेजे अपने प्री-अर्निंग अपडेट में कहा है, ‘इस तिमाही में ग्रामीण वृद्धि में तेजी के साथ मांग के रुझान में तिमाही आधार पर सुधार देखा गया। सामान्य मॉनसून के पूर्वानुमान और सरकार द्वारा वृहद आर्थिक विकास पर निरंतर ध्यान दिए जाने से, हमें उम्मीद है कि आने वाले महीनों में सुधार में तेजी आएगी।’

कंपनी ने कहा है कि वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में उसका समेकित राजस्व मध्यम से ऊंचे एक अंक में बढ़ सकता है और उसका भारतीय व्यवसाय मध्यम-एक अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज कर सकता है। पैराशूट हेयर ऑयल की निर्माता मैरिको ने भी अपने प्री-अर्निंग अपडेट में कहा है कि उसके घरेलू व्यवसाय ने जून में समाप्त तिमाही में तिमाही आधार पर बिक्री वृद्धि में मामूली सुधार दर्ज किया है।

डाबर इंडिया का मानना है कि जिंस कीमतें तिमाही के दौरान स्थिर रहीं, जिसकी वजह से उसका सकल मार्जिन बढ़ सकता है, क्योंकि उसे लागत बचत पहलों से भी मदद मिली है। उसने कहा है, ‘व्यवसायों ने ब्रांडों पर मजबूती से निवेश बरकरार जारी रखा और एऐंडपी (विज्ञापन और प्रचार) खर्च राजस्व से आगे बढ़ गया।

परिणामस्वरूप, परिचालन लाभ राजस्व से थोड़ा ही आगे बढ़ने की उम्मीद है।’ मैरिको ने कहा है कि उसे अनुकूल पोर्टफोलियो मिश्रण की वजह से पिछले साल की तुलना में सकल मार्जिन बढ़ने का अनुमान है। कंपनी ने अपने अपडेट में कहा है, ‘हमने कोर और नए फ्रैंचाइजी, दोनों की दीर्घावधि इक्विटी को लगातार मजबूत करने के अपने इरादे के अनुरूप ब्रांड निर्माण में पर्याप्त निवेश करना जारी रखा।’

मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में बिक्री वृद्धि में तिमाही आधार पर मामूली सुधार की उम्मीद है। इसमें कहा गया है, ‘मजबूत वृहद परिदृश्य, कंपनियों द्वारा कीमत कटौती और उपभोक्ता ऑफरों को ध्यान में रखते हुए हमारा मानना है कि एफएमसीजी कंपनियां वित्त वर्ष 2025 में मध्यम से ऊंचे एक अंक की बिक्री वृद्धि दर्ज कर सकती हैं।’

कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी अपनी रिपोर्ट में कहा है कि उसे ज्यादातर एफएमसीजी कंपनियों के लिए स्थिर से लेकर बेहतर बिक्री और मूल्य वृद्धि के रुझान की उम्मीद है। ब्रोकरेज का यह भी मानना है कि उसे मैरिको और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज से वृद्धि के रुझान में सुधार आने और गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स से मिश्रित प्रदर्शन की उम्मीद है। उसका मानना है कि टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत आंकड़े दर्ज करेगी।

First Published - July 8, 2024 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट