भारत के टॉप 10 सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमियों (entrepreneurs) में से पांच ने पिछले साल अपनी वेल्थ में गिरावट देखी है। मंगलवार को जारी ग्रोहे-हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट 2023 की रिपोर्ट में यह कहा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, शीर्ष 10 की सूची में मंगल प्रभात लोढ़ा और मैक्रोटेक डेवलपर्स के परिवार की वेल्थ में बीते वर्ष के दौरान 20 प्रतिशत की सबसे अधिक कमी आई।
पिछले साल जिन लोगों की कुल वेल्थ में गिरावट देखी गई, उनमें डीएलएफ लिमिटेड के राजीव सिंह, मंगल प्रभात लोढ़ा और परिवार, एम्बेसी ऑफिस पार्क्स के जितेंद्र विरवानी, एम3एम इंडिया के बसंत बंसल और परिवार तथा बगमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने शामिल है।
सिंह ने दूसरी बार सूची में शीर्ष स्थान बरकरार रखा, लेकिन सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की गिरावट के साथ उनकी कुल वेल्थ 59,030 करोड़ रुपये हो गई। लोढ़ा एंड फैमिली ने 42,270 करोड़ रुपये की कुल वेल्थ के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।
मेंडा और परिवार सूची में पहली बार शामिल हुई और 37,000 करोड़ रुपये की कुल वेल्थ के साथ तीसरे स्थान पर रहे। दसवें स्थान पर रहने वाले जीएआर कॉर्पोरेशन के गव्या अमरेंद्र रेड्डी की वेल्थ 15,000 करोड़ रुपये पर स्थिर रही।
10 में से सिर्फ तीन रियल्टी कंपनियों की वेल्थ में मजबूती
शीर्ष 10 में से केवल तीन भारतीय रियल्टी कंपनियों ने इस अवधि के दौरान अपनी वेल्थ में वृद्धि देखी। इसमें एक प्रतिशत की वृद्धि के साथ चंद्र रहेजा एंड फैमिली, सात फीसदी के बढ़ोतरी के साथ हीरानंदानी समुदाय के निरंजन हीरानंदानी और एक प्रतिशत की मजबूती लेकर ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय का नाम शामिल है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं कि पिछले साल कोई नया भारतीय रियल एस्टेट अरबपति नहीं उभरा। वर्तमान में भारत में 13 रियल एस्टेट अरबपति हैं। यह चीन में 105 और संयुक्त राज्य अमेरिका में 32 से बहुत कम है।
इन 13 में से सात वैश्विक स्तर पर शीर्ष 10 सबसे अमीर रियल एस्टेट अरबपतियों में भी शामिल हैं। इसके अलावा चीन में 21 और अमेरिका में छह की तुलना में भारतीय रियल्टी अरबपतियों की सूची में कोई महिला नहीं है।