हैदराबाद की दवा कंपनी डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ब्रिटेन की डाऊफार्मा स्माल मोलेक्यूल्स के कारोबार का एक हिस्सा खरीदेगी।
डॉ. रेड्डीज ने मंगलवार को बताया कि उसने ब्रिटेन के मीरफील्ड और कैम्ब्रिज स्थित संयंत्रों से संबद्ध डाऊफार्मा के कारोबार के एक हिस्से के अधिग्रहण के लिए डाउ केमिकल्स के साथ हस्ताक्षर किए हैं।हालांकि अभी इस सौदे की वित्तीय शर्तों और नियमों का खुलासा नहीं किया गया है। नियामक की मंजूरी मिलने पर इस सौदे के 30 अप्रैल 2008 तक पूरा होने की संभावना है।
अधिग्रहण में उपयुक्त कारोबार, ग्राहक अनुबंध, संबद्ध उत्पाद, संवर्द्धन प्रौद्योगिकी, बौद्धिक संपदा, ट्रेडमार्क्स के साथ-साथ मीरफील्ड और कैम्ब्रिज स्थित संयंत्रों में सेवा हस्तांतरण आदि शामिल हैं। डॉ. रेड्डीज के पास बायोकैटालिसिस डेवलपमेंट के लिए डाऊ की पीएफ इनेक्स एक्सप्रेशन तकनीक का लाइसेंस भी होगा।
डॉ. रेड्डीज के प्रबंध निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी सतीश रेड्डी ने कहा, ‘कैम्ब्रिज संयंत्र पर प्रोप्रिएटरी चिराल और बायोकैटालिसिस तकनीक और मीरफील्ड में क्षमता बढ़ने से कंपनी को एक नई मजबूती मिलेगी।