facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलर, 2026 में भी अधिग्रहण पर रहेगा जोरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

FICCI-EY report: रेवेन्यू के मामले में TV से आगे निकलेगा डिजिटल मीडिया

FICCI-EY report: सबसे बड़ा आश्चर्य प्रिंट मीडिया है, जो 4 फीसदी के हिसाब से बढ़ा है।

Last Updated- March 05, 2024 | 11:52 PM IST
राजस्व के मामले में डिजिटल टीवी से आगे निकल जाएगा, Digital to overtake TV in revenues by the end of 2024: FICCI-EY report

भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन (एमऐंडई) व्यवसाय के लिए यह वर्ष धीमा रहा है। दो वर्षों तक दो अंक में वृद्धि के बाद यह उद्योग साल 2022 के मुकाबले साल 2023 में सिर्फ 8 फीसदी बढ़ा। अभी इसका विज्ञापन और भुगतान से राजस्व 2.33 लाख करोड़ रुपये है। भले ही अभी ऑनलाइन गेमिंग और लाइव कार्यक्रम कारोबार का आकार छोटा है मगर वे सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। सबसे बड़ा आश्चर्य प्रिंट मीडिया है, जो 4 फीसदी के हिसाब से बढ़ा है।

भारतीय सिनेमा के लिए साल 2023 सबसे बेहतरीन रहा। फिल्म कारोबार में 14 फीसदी की वृद्धि हुई। विज्ञापन में मंदी और डिजिटल का खामियाजा भुगत रहे टेलीविजन में 2 फीसदी की गिरावट देखी गई।

इस साल के अंत तक भारतीय एमऐंडई कारोबार में डिजिटल टेलीविजन से काफी आगे निकल जाएगा। मीडिया क्षेत्र के साल 2024 तक 10.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 2.55 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद यह 10 फीसदी की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़कर साल 2026 तक 3.08 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।

यह फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री (फिक्की)-ईवाई की सालाना रिपोर्ट की बड़ी बातें हैं। यह रिपोर्ट मंगलवार को संगठन के वार्षिक मीडिया कार्यक्रम फिक्की-फ्रेम्स में जारी की गई।

ईवाई में एमऐंडई के सेक्टर लीडर आशिष फेरवानी ने कहा, ‘पिछले कुछ समय से एमऐंडई सेक्टर भारत की जीडीपी की तुलना में धीमी गति से बढ़ा है। भू राजनीतिक परिस्थिति, युद्ध की अनिश्चतितता, धन की कमी और नियामकीय प्रतिबंधों के कारण विज्ञापन मद के खर्च और खपत में कमी आई है। फिर भी भारतीय एमऐंडई क्षेत्र कई विकसित देशों से आगे निकल गया है।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2023 की सबसे बड़ी निराशा विज्ञापन बाजार के सपाट रहने से हुई है। 1.1 लाख करोड़ रुपये के साथ विज्ञापन अब भारत की जीडीपी का 0.33 फीसदी है, जो बड़े विकसित बाजारों की तुलना में बहुत कम है। बड़े विकसित देशों में यह 0.6 से 1 फीसदी के बीच है।

First Published - March 5, 2024 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट