facebookmetapixel
अमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओ

पारिवारिक सदस्य संभालेंगे मुरुगप्पा समूह की कमान

Last Updated- December 14, 2022 | 8:54 PM IST

करीब 38,000 करोड़ रुपये की पूंजी वाले मुरुगप्पा समूह ने पुनर्गठन की कोशिश के तहत अपने दो दशक पुराने नॉन-स्टेचुअरी मुरुगप्पा कॉरपोरेट एडवाइजरी बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय लिया है।
अब समूह के सलाहकार बोर्ड के बताय वरिष्ठ पारिवारिक सदस्य इस समूह और कुछ खास कंपनियों का नेतृत्व करेंगे। समूह के सलाहकार बोर्ड में एक पारिवारिक सदस्य और पांच अन्य सदस्यों का दबदबा था।
एमएम मुरुगप्पन हाल तक सलाहकार बोर्ड के चेयरमैन थे। 11 नवंबर को, मुरुगप्पा समूह की तीन कंपनियों – कोरोमंडल इंटरनैशनल, चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट ऐंड फाइनैंस कंपनी, और ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया ने कहा था कि मुरुगप्पन सेवानिवृत हो रहे हैं और अतिरिक्त निदेशकों को उनके बोर्ड में नियुक्त किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि 65 वर्ष की उम्र के बाद वह सेवानिवृत हुए हैं जो इस इस परिवार द्वारा पालन किए जाने वाले गैर-औपचारिक नियमों में से एक है। वर्ष 2018 में, ए वेल्लायन ने 65 वर्ष का होने के बाद इस्तीफा दिया था। 2009 में, एम ए अलागप्पन को बढ़ती उम्र की वजह से जिम्मेदारी छोडऩी पड़ी थी।
मुरुगप्पा परिवार के वरिष्ठ सदस्य वेल्लायन ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में इस पुनर्गठन प्रयास की पुष्टि की है और कहा है कि सलाहकार बोर्ड के बजाय हम कंपनियों में प्रत्यक्ष भूमिका निभाएंगे।
वेल्लायन ने कहा, ‘हम परिवार के पेशेवरों और युवाओं के निर्देशन के लिए वापस आ रहे हैं। मौजूदा हालात के दौरान हमने महसूस किया है कि यह जरूरी है कि हम में से हरेक अपने क्षेत्रों में दक्ष हो और भविष्य में पेशेवरों का मार्गदर्शन करे।’ उन्होंने कहा कि महामारी की वजह से अगले कुछ वर्ष हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होंगे।
उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया, ‘हम समूह और परिवार के तौर पर मिलकर काम करेंगे। मौजूदा परिवेश (बाजार अनिश्चितताओं) में यह ज्यादा जरूरी है।’
मिलेनियम स्ट्रेटेजी और नए कॉरपोरेट प्रशासनिक ढांचे के तौर पर जनवरी 2000 में गैर-सांविधिक बोर्ड का गठन किया गया था।
परिवार के सदस्यों और कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि वेल्लायन और मुरुगप्पन जैसे वरिष्ठ सदस्य मार्गदर्शन और नए सदस्यों के निर्देशन के लिए नए स्वरूप में शामिल होंगे। कोरोमंडल इंटरनैशनल ने 67 वर्षीय वेल्लायन को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है और उनकी नियुक्ति 12 नवंबर से प्रभावी है।
वेल्लायन सुब्बिया को चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट के बोर्ड में चेयरमैन के तौर पर नियुक्त किया गया था। सलाहकार बोर्ड सदस्यों में शामिल वी रविचंद्रन ईआईडी पैरी के चेयरमैन पद पर बने रहेंगे।

First Published - November 24, 2020 | 11:51 PM IST

संबंधित पोस्ट