facebookmetapixel
सिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयार

Dhamra LNG टर्मिनल का विस्तार तयः CEO सतिंदर पाल सिंह

भारत का सबसे नया और पूर्वी तट का एकमात्र टर्मिनल धामरा एलएनजी टर्मिनल ऊर्जा गंगा और इंद्रधनुष गैस ग्रिड से लाभान्वित होगा और इस क्षेत्र की सेवा करेगा।

Last Updated- February 09, 2024 | 11:36 PM IST
Dhamra LNG terminal should announce expansion soon Dhamra LNG टर्मिनल का विस्तार तयः CEO सतिंदर पाल सिंह

इंडिया एनर्जी वीक कार्यक्रम के इतर अदाणी टोटाल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सतिंदर पाल सिंह ने शुभायन चक्रवर्ती को साक्षात्कार में बताया कि भारत का सबसे नया और पूर्वी तट का एकमात्र टर्मिनल धामरा एलएनजी टर्मिनल ऊर्जा गंगा और इंद्रधनुष गैस ग्रिड से लाभान्वित होगा और इस क्षेत्र की सेवा करेगा। उन्होंने बताया कि वैश्विक बाजार में 2025 से पहले विशाल मार्केट तैयार होगा। उन्होंने तर्क दिया कि टर्मिनल्स का कम क्षमता में उपयोग अनिवार्य रूप से खराब नहीं है…

क्या अदाणी टोटाल के लिए निवेश संभावनाएं हैं?

हमारी पूर्वोत्तर भारत में सबसे सस्ती अतिरिक्त क्षमता उपलब्ध है और इसका दीर्घावधि मार्जिन है। इस क्षेत्र में गैस की मांग तेजी से बढ़ेगी। तटस्थ रूप से कहें तो हम मांग को पूरी करने में सर्वश्रेष्ठ स्थान पर होंगे।

धामरा एलएनजी में भविष्य के विस्तार के लिए पहले से ही निवेश कर दिया गया है। हमारे पास तीसरे टैंक के लिए पर्याप्त स्थान है। हमारी जेटी और पाइप लाइनें 10 टन प्रति साल (एमटीपीए) के लिए हैं। हमारे पास अतिरिक्त वेपराइजर और पॉवरट्रेंस के लिए पर्याप्त स्थान है। हम धामरा का विस्तार समुचित ढंग से कर सकते हैं। लिहाजा पाइपलाइन का विस्तार किया गया है। मुझे ऐसा कोई कारण नहीं दिखाई देता है कि क्यों धामरा का शीघ्र विस्तार नहीं होना चाहिए।

क्या टर्मिनल के लिए गैस निकासी मुद्दा है?

भारत में गैस के आधारभूत ढांचे की कनेक्टिविटी बीते तीन महीनों के दौरान शानदार ढंग से बढ़ी है। ऊर्जा गंगा और इंद्रधनुष पाइप लाइन का विस्तार क्रमश पूर्वी और उत्तर पूर्व क्षेत्रों में हुआ है। अब हम दक्षिण और पश्चिम की ओर विस्तार कर रहे हैं। यह एक शानदार खबर है कि गैस ग्रिड तेजी से बढ़ रहे हैं।

टर्मिनल की लंबे समय से क्षमता उपयोग की दर कम रही है?

हमें अधिक परिष्कृत खरीदार बनना होगा और इसके लिए भारत को आधारभूत ढांचा बढ़ाने की जरूरत है। यदि कोई सभी एलएनजी टर्मिनल्स की 100 प्रतिशत क्षमता का उपयोग करने का प्रयास कर रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह एलएनजी बाजार का प्राइस टेकर है। टर्मिनल पर एलएनजी के इस्तेमाल से अधिक एलएनजी के स्रोत का मूल्य है। यह खराब बात नहीं है कि एलएनजी के आधारभूत ढांचे का पर्याप्त रूप से इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जब तक कि जो अतिरिक्त क्षमता विकसित की गई है, उसका स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल किया जाए और स्रोत के वाणिज्यिक बढ़त का लाभ उठाया जाए। प्रमुख खरीदारों जैसे जापान और कोरिया में औसत इस्तेमाल की दर 30 से 35 प्रतिशत है।

क्या यह सही है कि चीन ने आने वाली ज्यादातर वॉल्यूम के लिए दीर्घावधि सौदे कर लिए हैं। क्या हम पीछे रह गए हैं?

यह साफ नहीं कहा जा सकता कि देर हुई है या नहीं। फिलहाल जो हो गया है, अब उस पर चर्चा करने का कोई फायदा नहीं है। यदि हमें देर हो भी गई है तो आज भी निर्णय लेने के लिए कोई बहाना नहीं है।

First Published - February 9, 2024 | 11:36 PM IST

संबंधित पोस्ट