प्रसारणकर्ताओं को नए केबल वितरण प्लेटफॉर्म हेडऐंड-इन-द-स्काई (हिट्स) को सभी चैनलों के सिगनल दिए जाने के सरकारी निर्देश के बाद तकरीबन 50 केबल चैनल देश की इस पहली हिट्स सेवा से जुड़ गए हैं।
इस सेवा को सुभाष चंद्रा का एस्सेल समूह लांच करेगा। इस सेवा के लिए अपने चैनलों की पेशकश करने वाले प्रमुख नामों में खेल प्रसारक ईएसपीएन, आईएनएक्स मीडिया और जी चैनल प्रमुख रूप से शुमार हैं। इस प्रक्रिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक इस बारे में एनडीटीवी के साथ बातचीत अंतिम दौर में है। हालांकि स्टार और सोनी जैसे दिग्गज प्रसारक इससे दूरी बनाए हुए हैं।
एस्सेल समूह को उम्मीद है कि इस सेवा को जुलाई के अंतिम सप्ताह में 12 शहरों में लांच कर दिया जाएगा। समूह की केबल वितरण इकाई वायर ऐंड वायरलेस इंडिया लिमिटेड (डब्ल्यूडब्ल्यूआईएल) ने 2002 में हिट्स लाइसेंस हासिल किया था। वैसे सरकार की ओर से हिट्स नीति की घोषणा किया जाना अभी बाकी है। कई मीडिया और केबल कंपनियां इस नीति की घोषणा हो जाने के बाद सेवा शुरू करने की संभावना तलाश रही हैं।
हिट्स सेवा डायरेक्ट-टु-होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म की तरह है। लेकिन डीटीएच में सिगनल उपभोक्ताओं तक सीधे पहुंचते हैं, वहीं हिट्स में केबल ऑपरेटर सेट टॉप बॉक्स के जरिये सिगनल प्राप्त करते हैं और वितरित करते हैं। हिट्स के तहत उपभोक्ताओं को सिर्फ उन चैनलों के लिए भुगतना करना होता है जिन्हें वे देखते हैं। इस सेवा के विश्लेषकों के मुताबिक हिट्स मासिक केबल बिल में 50-60 फीसदी तक की कटौती करेंगी। पिछले सप्ताह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने स्टार-डेन और एमएसएम डिस्कवरी समेत कई प्रसारकों से एस्सेल समूह को अपने चैनलों के सिगनल मुहैया कराए जाने को कहा था।