एस्सार कम्युनिकेशन होल्डिंग्स लिमिटेड (ईसीएचएल), रुइयास-नियंत्रित एस्सार समूह की दूरसंचार सहायक कंपनी ने अमेरिका की मोबाइल भुगतान सॉल्यूशन मुहैया करवाने वाली ओबोपे में रणनीतिक हिस्सेदारी खरीद ली है।
हालांकि अभी इस हिस्सेदारी के लिए न तो वित्तीय शर्तों का और न ही अधिग्रहण की प्रतिशतता का खुलासा किया गया है।एस्सार ग्लोबल वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कारोबार विकास), के बी राजेंद्रन का कहना है, ‘हम ओबोपे में अपने निवेश से काफी उत्साहित हैं, जिससे हमें आशावादल कारोबार में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ओबोपे ने अमेरिका और हाल ही में भारत में मोबाइल भुगतान में महत्वपूर्ण नवपरिवर्तन पेश किए हैं। हम मोबाइल फोन को दुनियाभर के उपभोक्ता की जिंदगी में अनुकूल बनाने के लिए ओबोपे के साथ काम करना चाहते हैं।’
ओबोपे ने हाल ही में अपने उपक्रम में पैसे का चौथा चरण पूरा किया है और 80 करोड़ रुपये उगाहे हैं। एस्सार समूह के अलावा अलियांस बेर्नस्टीन, ऑनसेट वेंचर्स, रेडपॉइंट वेंचर्स, रिचमंड मैनेजमेंट और रिचमंड ग्लोबल सैल्यूलूर, सिटी, सोसायटी जेनेराल, क्वालकॉम और प्रामेथियन अन्य निवेशक सूची में शामिल हैं।