कंपनियां

इंडोस्टार होम फाइनैंस को खरीदेगी EQT, BPEA Mid-Market Growth Partnership फंड करेगा 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश

साल 2017 में गठित इंडोस्टार होम फाइनैंस भारत के मझोले से लेकर छोटे शहरों में खुदरा ग्राहकों को किफायती गिरवी ऋण मुहैया कराने पर ध्यान देती है।

Published by
जेडन मैथ्यू   
Last Updated- September 21, 2024 | 6:41 AM IST

ईक्यूटी का बीपीईए मिड मार्केट ग्रोथ पार्टनरशिप फंड भारत की अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस कंपनी इंडोस्टार होम फाइनैंस की 100 फीसदी हिस्सेदारी 1,750 करोड़ रुपये में अधिग्रहीत करने पर सहमत हो गया है। प्राइवेट इक्विटी फर्म ने शुक्रवार को प्रेस बयान में यह बात कही।

इंडोस्टार होम फाइनैंस, इंडोस्टार कैपिटल फाइनैंस के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक इकाई है। फंड इस कंपनी में 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश भी करेगा ताकि कंपनी का विभिन्न इलाकों में विस्तार हो और डिजिटल कायापलट हो।

साल 2017 में गठित इंडोस्टार होम फाइनैंस भारत के मझोले से लेकर छोटे शहरों में खुदरा ग्राहकों को किफायती गिरवी ऋण मुहैया कराने पर ध्यान देती है। कंपनी की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियां बढ़कर 2,400 करोड़ रुपये हो गई है, जिसे कम आय वाले 39,000 परिवारों और छोटे कारोबारों का समर्थन हासिल है। देश के नौ राज्यों में 130 से ज्यादा शाखाओं के नेटवर्क के साथ कंपनी ने पिछले तीन साल में सालाना 32 फीसदी की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़त हासिल की है।

इंडोस्टार होम फाइनैंस के सीईओ श्रीजित मेनन ने कहा कि हम ईक्यूटी के साथ नई यात्रा को लेकर उत्साहित हैं, जिसके साथ साझेदारी से देश भर में अफोर्डेबल हाउसिंग फाइनैंस के समाधान के हमारे मिशन को काफी मदद मिलेगी। ईक्यूटी ने अधिग्रहण इसलिए किया है क्योंकि भारत का आवास वित्त क्षेत्र लगातार आगे बढ़ रहा है, जिसे सरकारी समर्थन, बढ़ती किफायत और बढ़ते शहरीकरण से सहारा मिला है।

क्रिसिल के मुताबिक आवास वित्त क्षेत्र का बाजार 30 लाख करोड़ रुपये का है लेकिन कंपनी का मॉर्गेज-जीडीपी अनुपात 12.3 फीसदी है, जो अमेरिका व ब्रिटेन जैसे विकसित बाजारों में 60 फीसदी है। यह लंबी अवधि में बढ़त के मौकों का संकेत दे रहा है।

First Published : September 21, 2024 | 6:40 AM IST