facebookmetapixel
केंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं900% का तगड़ा डिविडेंड! फॉर्मिंग सेक्टर से जुड़ी कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: निवेशक हो जाएं तैयार! अगले हफ्ते 40 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, होगा तगड़ा मुनाफाStock Split: अगले हफ्ते दो कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट, छोटे निवेशकों के लिए बनेगा बड़ा मौकादेश में बनेगा ‘स्पेस इंटेलिजेंस’ का नया अध्याय, ULOOK को ₹19 करोड़ की फंडिंग

जियो का कारोबार चमकाने पर जोर

Last Updated- December 15, 2022 | 8:03 AM IST

जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स लिमिटेड अपना कारोबार चमकाने के लिए तीन सूत्री नीति पर काम कर रही है। 24 से अधिक ऐप्लिकेशन वाली कंपनी सबसे पहले अधिक से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ता जोड़कर कम से कम 5-6 ऐप को बी2सी श्रेणी में पहले स्थान पर ले जाना चाहती है। ये ऐप अभी उस श्रेणी में दूसरे पायदान पर हैं। दूसरी अहम नीति के तहत कंपनी जरूरत पडऩे पर अधिग्रहण करने और कुछ खास कारोबारी श्रेणियों में जाने से भी परहेज नहीं करेगी। तीसरी रणनीति के तहत कंपनी अपने ऐप्स से रकम कमाते हुए सबस्क्रिप्शन और डिजिटल विज्ञापन बाजार में हिस्सेदारी झटकना चाहती है।
जियो प्लेटफॉम्र्स ने जिन प्रमुख श्रेणियों में अव्वल नंबर बनने की रणनीति तैयार ही है, उनमें स्वास्थ्य भी शामिल है। बोफा ग्लोबल रिसर्च के अनुसार इस समय कंपनी के स्वास्थ्य ऐप ‘जियो हेल्थ हब’ का रोजाना 10 हजार लोग इस्तेमाल करते हैं। यह ऐप अब तक 10 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है। मगर अभी यह प्रैक्टो (रोजाना 30 हजार सक्रिय उपयोगकर्ता), 1एमजी (रोजाना 3 लाख सक्रिय उपयोगकर्ता) और नेटमेड्स (रोजाना 40 हजार सक्रिय उपयोगकर्ता) से पीछे है। हालांकि सूत्रों के अनुसार कंपनी नेटमेड्स से उसका ई-फार्मा कारोबार खरीदने के लिए बातचीत के अंतिम चरण में पहुंच गई है। यह सौदा हुआ तो जियो हेल्थ स्वास्थ्य खंड में 1एमजी के बाद दूसरा सबसे बड़ा ऐप बन जाएगा। रियायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने जियो प्लेटफॉम्र्स की रणनीति और नेटमेड्स के साथ किसी तरह के सौदे की बात पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। नेटमेड्स के संस्थापक प्रदीप दाधा ने भी संभावित सौदे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
जिन दूसरे ऐप में जियो अपने संसाधन झोंकेगी, उनमें हाल में ही शुरू हुआ ई-कॉमर्स ऐप जियो-मार्ट शामिल है। कंपनी देश के 200 शहरों में यह सेवा शुरू कर रही है और लोगों के घरों तक सामान पहुंचाने के लिए 3 करोड़ किराना दुकानदारों को अपने साथ जोडऩे पर विचार कर रही है। जियो-मार्ट इस मैदान में फ्लिपकार्ट और एमेजॉन को सीधी टक्कर देना चाह रही है। सूत्रों का कहना है कि यह ऐप ‘माईजियो’ प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा। मनोरंजन की श्रेणी में जियो टीवी यूट्यूब के बाद जियो नेटवर्क पर सर्वाधिक डेटा का इस्तेमाल करता है।  फिलहाल यह सामान्य मनोरंजन श्रेणी में पांचवें स्थान पर है और प्रदर्शन सुधारने पर इसका खासा ध्यान है।
जियो प्‍लेटफॉर्म्‍स के दो ऐप ऐसे हैं, जो पहले पायदान पर है। माई जियो (जिसके तहत कई अन्य ऐप उपलब्ध हैं) अपने प्रस्पिद्र्धी एयरटेल थैंक्स, माई वोडाफोन और माईआइडिया से आगे है। बोफा के अनुसार जियो की सबसे नजदीकी प्रतिस्पद्र्धी दूरसंचार कंपनी एयरटेल के 63 लाख सक्रिय उपयोकर्ता हैं।

First Published - June 25, 2020 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट