ब्लैकस्टोन समर्थित एम्बेसी ऑफिस पार्क्स रीट (रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट) ने इसकी यूनिट के संस्थागत नियोजन के जरिए 3,680 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इससे मिली रकम का इस्तेमाल रीट की तरफ से बेंगलूरु में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पार्क एम्बेसी टेकविलेज के 1.3 अरब डॉलर में होने वाले अधिग्रहण में होगा, जिसकी घोषणा नवंबर में की गई थी। यह सौदा इस महीने के आखिर तक पूरा होने की संभावना है।
देश के सबसे पहले रीट एम्बेसी ऑफिस पाक्र्स के मुख्य कार्याधिकारी माइक हॉलैंड ने कहा, बाजार की अनिश्चितताओं और मौजूदा महामारी के बीच हमारी पेशकश की मजबूत मांग एम्बेसी रीट की बढ़त की रणनीति पर भरोसे का प्रतीक है क्योंकि हमारे पास अच्छी गुणवत्ता वाली कार्यालय परिसंपत्तियां हैं।
हॉलैंड ने कहा, नए यूनिट का ऐसा संस्थागत नियोजन हमारे यूनिटधारकों के रजिस्टर को विशाखित करता है, हमारे यूनिट की नकदी में इजाफा करता है और अतिरिक्त वैश्विक बेंचमार्क इक्विटी सूचकांकों में रीट को शामिल करने की संभावना बढ़ाता है।
एम्बेसी ऑफिस पाक्र्स मैनेजमेंट सर्विस के निदेशक मंडल की सिक्योरिटीज कमेटी, एम्बेसी रीट के मैनेजर ने मंगलवार को हुई बैठक में इस संस्थागत नियोजन के जरिए 11,13,35,400 नए यूनिट जारी करने और उसे आवंटित करने की मंजूरी दे दी।
अप्रैल 2019 मेंं सूचीबद्ध एम्बेसी रीट के पास 3.33 करोड़ वर्गफुट पोर्टफोलियो का स्वामित्व है और वह उसका परिचालन करती है। ईटीवी सौदे के जरिए एम्बेसी रीट 61 लाख वर्गफुट तैयार क्षेत्र, 31 लाख वर्गफुट निर्माणाधीन क्षेत्र आदि शामिल हैं। यह एम्बेसी रीट को क्षेत्र के लिहाज से एशिया प्रशांत का सबसे बड़ा रीट बनाता है।
