निर्माण क्षेत्र की कंपनी एम्मार एमजीएफ ने भी होटल बनाने का फैसला कर लिया है। इस जानी मानी कंपनी ने मैरियट इंटरनेशनल के साथ इस बारे में एक करार किया है।
करार के तहत एम्मार एमजीएफ बड़े शहरों में चार जेडब्ल्यूटी मैरियट होटल बनाएगी।इस परियोजना में तकरीबन 1,600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। ये होटल नई दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और अमृतसर में बनाए जाने हैं। इनका निर्माण 2010 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
एम्मार एमजीएफ के कार्यकारी वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक श्रवण गुप्ता ने बताया कि कंपनी इन होटलों का विकास कररेगी और उन पर मालिकाना हक भी उसी का होगा। मैरियट इंटरनेशनल होटलों की योजना और डिजायन तैयार करने तथा उसके निर्माण और परिचालन में सलाहकार सेवाएं मुहैया कराएगी।
कोलकाता और अमृतसर परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया गया है। नई दिल्ली और हैदराबाद के होटलों के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं। जल्द ही इन दोनों परियोजनाओं का काम भी शुरू कर दिया जाएगा।