facebookmetapixel
एल्युमीनियम उद्योग को नीतिगत समर्थन की जरूरत : हिंडाल्कोवैल्यूएशन पर नहीं बनी सहमति, हायर इंडिया में हिस्सेदारी खरीदने से पीछे हटा मित्तलIDBI बैंक ने Zee एंटरटेनमेंट के खिलाफ फिर दायर की याचिकाCEA नागेश्वरन का दावा: घरेलू सुधारों ने भारत को दी सुरक्षा, जीएसटी सुधार से बढ़ेगी खपतFitch ने भारत का GDP ग्रोथ अनुमान बढ़ाया, घरेलू मांग और निवेश को बताया सहारासंजय कपूर की पत्नी प्रिया को सभी संपत्तियों का खुलासा करने का निर्देशमद्रास हाईकोर्ट ने EPFO के 18 जनवरी के सर्कुलर को रद्द किया, कर्मचारियों को हाई पेंशन का विकल्प मिलेगाबिहार को चुनावी तोहफा: ₹7,600 करोड़ की रेल-हाईवे परियोजनाओं को मंजूरी, 5 जिलों को मिलेगा फायदाचीन ने आश्वासन दिया, फिर भी भारत को खनिज और मैग्नेट की सप्लाई नहीं मिलीफंडामेंटम पार्टनरशिप ने ग्रोथ स्टेज फंडों को पीछे छोड़ा, AI और डीप-टेक में निवेश बढ़ाएगा

Elon Musk को एक ही झटके में हुआ 10.7 अरब डॉलर का नुकसान, दुनिया के टॉप 12 अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट

बुधवार को दुनिया के टॉप 12 अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज हुई है। मस्क के बाद जिसको नेटवर्थ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उसका नाम लैरी पेज है।

Last Updated- June 22, 2023 | 1:51 PM IST
Elon Musk

Bloomberg Billionaire Index: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन ईलॉन मस्क (Elon Musk) को बुधवार को तगड़ा घाटा हुआ है। मस्क को एक ही झटके में 10.7 अरब डॉलर यानी करीब 8,77,97,78,00,000 रुपये का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, एक दिन पहले (21 जून) मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से न्यूयॉर्क में मुलाकात की थी, जिसके बाद टेस्ला कंपनी के शेयरों में भारी भरकम उछाल देखने को मिला था। साथ ही और मस्क की नेटवर्थ में 9.95 अरब डॉलर का उछाल आया था।

लेकिन 22 जून को टेस्ला के शेयरों में 5.46 फीसदी की गिरावट आई, जिसके बाद Elon Musk की नेटवर्थ अब घटकर 232 अरब डॉलर रह गई है।

बता दें कि मस्क टेस्ला के अलावा स्पेसएक्स (SpaceX) के भी सीईओ हैं। साथ ही सोलरसिटी (Solarcity) के चेयरमैन भी है।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने बुधवार को दुनिया के अमीरों की लिस्ट जारी की है, जिसमें दुनिया के टॉप 12 अमीरों की नेटवर्थ में गिरावट दर्ज हुई है। मस्क के बाद जिसको नेटवर्थ में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, उसका नाम लैरी पेज है। इनकी नेटवर्थ में 2.08 अरब डॉलर की गिरावट आई। वहीं, सर्गेई ब्रिन को 1.96 अरब डॉलर, स्टीव बाल्मर को 1.46 अरब डॉलर और जेफ बेजोस को 1.02 अरब डॉलर का घाटा हुआ है।

हालांकि, भारतीय बिजनेसमैन की बात करें तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अदाणी (Gautam Adani) की नेटवर्थ में प्रॉफिट देखने को मिला है।

रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी की नेटवर्थ में 33 करोड़ डॉलर का इजाफा हुआ वहीं अदाणी की नेटवर्थ 22.3 करोड़ डॉलर बढ़ गई। अंबानी 88.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया को अमीरों की लिस्ट में में 13वें स्थान पर हैं। वहीं, गौतम अदाणी 61.6 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ 21वें नंबर पर हैं।

अमीरों की लिस्ट में ये लोग हैं टॉप पर:

232 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ Elon Musk ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की अमीरों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। वहीं, फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट 197 अरब डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर हैं। जेफ बेजोस 149 अरब डॉलर की नेट वर्थ के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, लैरी एलिसन (135 अरब डॉलर) चौथे, बिल गेट्स (132 अरब डॉलर) पांचवें, वॉरेन बफेट (118 अरब डॉलर) छठे, स्टीव बाल्मर (116 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (110 अरब डॉलर) आठवें, सर्गेई ब्रिन (105 अरब डॉलर) नौवें और मार्क जकरबर्ग (103 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।

ये भी पढ़ें: हैकर ने खोजा Tesla का एक छिपा हुआ फीचर ‘Elon mode’, खूबियां जानकर हो जाएंगे हैरान

First Published - June 22, 2023 | 1:10 PM IST

संबंधित पोस्ट