facebookmetapixel
EY ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया, FY26 में अब 6.7% की दर से बढ़ेगी इकॉनमीShirish Chandra Murmu: राजेश्वर राव के बाद शिरीष चंद्र मुर्मू होंगे RBI के डिप्टी गवर्नर, 9 अक्टूबर से संभालेंगे पदऑटो, कंजम्पशन से ​डिफेंस और क्लीन एनर्जी तक: इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स को इन 9 सेक्टर्स पर भरोसाविश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्ज

Bullet, Himalayan जैसी बाइक्स की पेरेंट कंपनी ने किया 7000% डिविडेंड का ऐलान, Q4 में कमाया ₹1,362 करोड़ का मुनाफा

रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। 

Last Updated- May 15, 2025 | 3:15 PM IST
royal enfield price cut
प्रतीकात्मक तस्वीर | फोटो क्रेडिट: Pexels

Eicher Motors Q4 Results 2025: ऑटो सेक्टर की दिग्गज और रॉयल एनफील्ड की पेरेंट कंपनी आयशर मोटर्स ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया, जिसमें कंपनी ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया। जनवरी-मार्च 2025 की तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का मुनाफा 27% बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 1,070 करोड़ रुपये था। यह आंकड़ा बाजार के अनुमान 1,265 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रहा। रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल बनाने वाली इस कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 70 रुपये प्रति शेयर (7000%) के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश भी की। 

कंपनी की कमाई भी इस तिमाही में शानदार रही। ऑपरेशंस से होने वाली आय 23% बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 4,256 करोड़ रुपये थी। पिछली तिमाही (Q3FY25) की तुलना में मुनाफा 16% बढ़ा, जो 1,170 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,362 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, आय में 5.4% की बढ़ोतरी हुई, जो 4,973 करोड़ रुपये से बढ़कर 5,241 करोड़ रुपये रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 0.52% की बढ़त के साथ 5,447 रुपये पर बंद हुए।

रॉयल एनफील्ड की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री

रॉयल एनफील्ड ने इस तिमाही में इतिहास रच दिया। कंपनी ने 2,80,801 मोटरसाइकिलें बेचीं, जो पिछले साल की Q4 की तुलना में 23.2% ज्यादा है। पूरे साल की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने पहली बार 10 लाख यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार किया। कुल 10,02,893 मोटरसाइकिलें बिकीं, जो पिछले साल से 10% ज्यादा है। घरेलू बाजार में 8.1% की बढ़त के साथ 9,02,757 यूनिट्स बिकीं, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में 29.7% की बढ़ोतरी के साथ 1,00,136 मोटरसाइकिलें निर्यात हुईं। 

Also Read: Tata Power Q4 Results: कंपनी का मुनाफा ₹1,000 करोड़ के पार, आय में 8% की बढ़ोतरी; 225% डिविडेंड का भी ऐलान

कंपनी की EBITDA (ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पहले की कमाई) 11.4% बढ़कर 1,258 करोड़ रुपये रही। पूरे साल के लिए कंपनी का मुनाफा 18% बढ़कर 4,734 करोड़ रुपये हो गया, जो FY24 में 4,001 करोड़ रुपये था। वहीं, बिक्री 14% बढ़कर 18,870 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल 16,536 करोड़ रुपये थी। 

VE कमर्शियल व्हीकल्स का भी शानदार प्रदर्शन

आयशर मोटर्स की सहायक कंपनी VE कमर्शियल व्हीकल्स (VECV) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। FY25 में VECV की आय 7.7% बढ़कर 23,548 करोड़ रुपये रही। इसकी EBITDA 2,023 करोड़ रुपये रही, और मुनाफा 1,286 करोड़ रुपये तक पहुंचा। VECV ने पूरे साल में 90,000 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल की तुलना में 5.4% ज्यादा है। 

कंपनी के चेयरमैन सिद्धार्थ लाल ने कहा, “FY25 हमारे लिए शानदार साल रहा। रॉयल एनफील्ड और VECV दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मिडिलवेट सेगमेंट में भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद रॉयल एनफील्ड ने 10 लाख मोटरसाइकिलें बेचकर इतिहास रच दिया। हमारी पुरस्कार विजेता मोटरसाइकिलें और मजबूत रणनीति हमें भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।” 

First Published - May 14, 2025 | 6:22 PM IST

संबंधित पोस्ट