facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

BCCI को रकम चुकाएगी एडटेक, अमेरिकी कोर्ट ने खारिज की Byju’s पर रोक लगाने की याचिका, जज ने जताई गहरी चिंता

बैजूस ने कहा कि यह बयान कंपनी के वकील के दावे के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे मामलों में हस्तक्षेप से भारत की न्यायपालिका का अपमान होगा।

Last Updated- August 08, 2024 | 10:27 PM IST
Byju's

शिक्षा प्रौद्योगिकी (एडटेक) फर्म बैजूस को अमेरिकी अदालत से भी बड़ी राहत मिली है। अमेरिका की डेलावेयर अदालत ने ग्लास ट्रस्ट कंपनी की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें कंपनी ने भारत की एडटेक फर्म के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। बैजूस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को रकम चुका रही थी, जिसे रोकने के लिए अमेरिकी ऋणदाता ने अदालत का दरवाजा खटखटाया था।

बैजूस ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी अदालत के आदेश से बीसीसीआई और बैजूस की मूल कंपनी थिंक ऐंड लर्न प्राइवेट लिमिटेड (टीएलपीएल) के बीच हुए समझौते की वैधता साबित होती है। उससे पहले राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) ने भी इसे अपनी मंजूरी दी थी।

डेलावेयर के ऋणशोधन अक्षमता न्यायालय के न्यायाधीश ब्रेंडन शैनन ने ग्लास की इस याचिका को खारिज करते समय दूसरे देश की न्यायिक प्रणाली में हस्तक्षेप की मांग पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसकी काफी चिंता है कि मुझसे ऐसे मामले में राहत मांगी जा रही है, जिससे किसी अन्य देश की कार्यवाही रुक जाएगी।’

बैजूस ने कहा कि यह बयान कंपनी के वकील के दावे के अनुरूप है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे मामलों में हस्तक्षेप से भारत की न्यायपालिका का अपमान होगा।

अदालत के आदेश से स्पष्ट हो गया कि समझौता रुकवाने के लिए बीसीसीआई पर उसका कोई अधिकार नहीं है और माना गया कि ग्लास की याचिका स्वीकार कर उसे राहत देना एक असाधारण और गलत कदम होगा।

बैजूस ने कहा कि इससे भारत की एनसीएलएटी के खिलाफ ग्लास का प्रयास विफल रहा और बैजूस का रुख सही साबित हुआ और भारत की न्यायपालिका की अखंडता भी सुनिश्चित हुई।

First Published - August 8, 2024 | 10:27 PM IST

संबंधित पोस्ट