facebookmetapixel
ऋण घटाने की दिशा में अस्पष्ट नीति आर्थिक प्रगति पर पड़ सकती है भारीमहिलाओं को नकदी हस्तांतरण, बढ़ते खर्च राज्यों के लिए बड़ी चुनौतीभारत के प्रति निवेशकों का ठंडा रुख हो सकता है विपरीत सकारात्मक संकेतभारतीय मूल के जोहरान ममदानी होंगे न्यूयॉर्क के मेयरश्रद्धांजलि: गोपीचंद हिंदुजा का जज्बा और विरासत हमेशा रहेंगे यादहरियाणा में हुई थी 25 लाख वोटों की चोरी : राहुल गांधीBihar Elections 2025: भाकपा माले की साख दांव पर, पिछला प्रदर्शन दोहराने की चुनौतीक्वांटम कंप्यूटिंग में प्रगति की साक्षी बनेगी अमरावती, निवेशकों की रुचि बढ़ीरेवेन्यू का एक बड़ा अहम कारक है AI, Q2 में मुनाफा 21 करोड़ रुपये : विजय शेखर शर्मामौसम का कितना सटीक अनुमान लगा पाएगी AI? मॉडल तैयार करने की कोशिश, लेकिन पूर्ण भरोसा अभी दूर

Edible oil: अग्रणी खाद्य तेल ब्रांड Sunpure ने Riso का अधिग्रहण किया

इस अधिग्रहण से सनप्योर को महाराष्ट्र में अपनी पहुंच बनाने में और मजबूती मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य अगले दो वर्षों में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करना है।

Last Updated- February 15, 2023 | 7:12 PM IST
Leading edible oil brand Sunpure acquires Riso
Sunpure

दक्षिण भारत का प्रमुख खाद्य तेल ब्रांड सनप्योर (Sunpure) ने महाराष्ट्र के अग्रणी प्रीमियम खाद्य तेल ब्रांड रिसो (Riso) के अधिग्रहण की घोषणा की। रिसो के उत्पाद पोर्टफोलियो में मूंगफली तेल, राइस ब्रैन ऑयल और सूरजमुखी तेल शामिल हैं।

कर्नाटक की एमके एग्रोटेक महाराष्ट्र के बाजार में सनप्योर की उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है, और इस क्षेत्र से वित्त वर्ष 2023-24 में 120 करोड़ रुपये के राजस्व कमाने का लक्ष्य रखा है।

रिसो, प्रीमियम खाद्य तेल ब्रांडों में से एक है, जिसकी बाजार में 10 फीसदी हिस्सेदारी है और वर्तमान में यह महाराष्ट्र में 8,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। इस अधिग्रहण से सनप्योर को महाराष्ट्र में अपनी पहुंच बनाने में और मजबूती मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य अगले दो वर्षों में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करना है।

अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत, एमके एग्रोटेक आयातित खाद्य तेलों पर देश की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से भारतीय तेलों का एक पोर्टफोलियो बना रहा है, जिसमें राइस ब्रैन तेल, फ़िल्टर्ड मूंगफली तेल और परिष्कृत मूंगफली तेल आदि शामिल होंगे। रिसो के अधिग्रहण के साथ, सनप्योर आने वाले महीनों में विकास को गति देने और बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

एमके एग्रोटेक के नेशनल सेल्स हेड गोकरण सिंह पवार ने कहा कि हम सनप्योर के विस्तार और विभिन्न खाद्य तेलों और खाद्य उत्पादों में विविधता लाने में मदद करने के लिए हम अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में भी अपने ब्रांडों का विस्तार करना चाहते हैं।

पूरे महाराष्ट्र में बहुचर्चित खाद्य तेल ब्रांड रिसो के साथ विकास के इस नए अध्याय को शुरू करने को लेकर हम रोमांचित हैं। तालमेल एकदम सही है क्योंकि हम अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन को बढ़ाने में समान दृष्टिकोण रखते हैं। अपने इस ब्रांड के पूरे भारत में विस्तार के लिए सनप्योर आगे भी इस तरह के और अधिग्रहणों के लिए तैयार है।

कंपनी की ब्रांड निर्माण, विपणन और वितरण में समर्पित निवेश करने की योजना है। इस साल की शुरुआत में, सनप्योर ने सनप्योर लाल मिर्च पाउडर, सनप्योर हल्दी पाउडर और सनप्योर धनिया पाउडर के लॉन्च के साथ 25,000 करोड़ रुपये के ब्रांडेड मसालों के बाजार में प्रवेश किया।

कंपनी द्वारा टेक्नोलॉजी और परंपरा के मद्देनजर ब्रांड की विरासत को मजबूत करने के इरादे से अनाज, दालें, ड्राई फ्रूट और अन्य खाद्य उत्पादों को भी अपने खाद्य उत्पाद पोर्टफोलियो में बढ़ाने की योजना है।

First Published - February 15, 2023 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट