दक्षिण भारत का प्रमुख खाद्य तेल ब्रांड सनप्योर (Sunpure) ने महाराष्ट्र के अग्रणी प्रीमियम खाद्य तेल ब्रांड रिसो (Riso) के अधिग्रहण की घोषणा की। रिसो के उत्पाद पोर्टफोलियो में मूंगफली तेल, राइस ब्रैन ऑयल और सूरजमुखी तेल शामिल हैं।
कर्नाटक की एमके एग्रोटेक महाराष्ट्र के बाजार में सनप्योर की उपस्थिति को मजबूत करना चाहती है, और इस क्षेत्र से वित्त वर्ष 2023-24 में 120 करोड़ रुपये के राजस्व कमाने का लक्ष्य रखा है।
रिसो, प्रीमियम खाद्य तेल ब्रांडों में से एक है, जिसकी बाजार में 10 फीसदी हिस्सेदारी है और वर्तमान में यह महाराष्ट्र में 8,000 से अधिक रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध है। इस अधिग्रहण से सनप्योर को महाराष्ट्र में अपनी पहुंच बनाने में और मजबूती मिलेगी। कंपनी का लक्ष्य अगले दो वर्षों में अपनी बाजार हिस्सेदारी को दोगुना करना है।
अपनी ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत, एमके एग्रोटेक आयातित खाद्य तेलों पर देश की निर्भरता को कम करने के उद्देश्य से सक्रिय रूप से भारतीय तेलों का एक पोर्टफोलियो बना रहा है, जिसमें राइस ब्रैन तेल, फ़िल्टर्ड मूंगफली तेल और परिष्कृत मूंगफली तेल आदि शामिल होंगे। रिसो के अधिग्रहण के साथ, सनप्योर आने वाले महीनों में विकास को गति देने और बाजार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
एमके एग्रोटेक के नेशनल सेल्स हेड गोकरण सिंह पवार ने कहा कि हम सनप्योर के विस्तार और विभिन्न खाद्य तेलों और खाद्य उत्पादों में विविधता लाने में मदद करने के लिए हम अन्य भौगोलिक क्षेत्रों में भी अपने ब्रांडों का विस्तार करना चाहते हैं।
पूरे महाराष्ट्र में बहुचर्चित खाद्य तेल ब्रांड रिसो के साथ विकास के इस नए अध्याय को शुरू करने को लेकर हम रोमांचित हैं। तालमेल एकदम सही है क्योंकि हम अपने उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन को बढ़ाने में समान दृष्टिकोण रखते हैं। अपने इस ब्रांड के पूरे भारत में विस्तार के लिए सनप्योर आगे भी इस तरह के और अधिग्रहणों के लिए तैयार है।
कंपनी की ब्रांड निर्माण, विपणन और वितरण में समर्पित निवेश करने की योजना है। इस साल की शुरुआत में, सनप्योर ने सनप्योर लाल मिर्च पाउडर, सनप्योर हल्दी पाउडर और सनप्योर धनिया पाउडर के लॉन्च के साथ 25,000 करोड़ रुपये के ब्रांडेड मसालों के बाजार में प्रवेश किया।
कंपनी द्वारा टेक्नोलॉजी और परंपरा के मद्देनजर ब्रांड की विरासत को मजबूत करने के इरादे से अनाज, दालें, ड्राई फ्रूट और अन्य खाद्य उत्पादों को भी अपने खाद्य उत्पाद पोर्टफोलियो में बढ़ाने की योजना है।