facebookmetapixel
Gold-Silver के भाव नई ऊंचाई पर, विदेशी बाजार में भी टूटे सारे रिकॉर्डHDFC AMC Share: Q2 में मजबूत मुनाफे के बावजूद गिरा शेयर, ब्रोकरेज हाउस बोले – लगाए रखें पैसा, टारगेट प्राइस बढ़ायाअमेरिका में अदाणी केस पर ब्रेक, अमेरिकी शटडाउन के चलते SEC की कार्रवाई रुकी₹173 करोड़ का बड़ा घोटाला! सेबी ने IEX में इनसाइडर ट्रेडिंग का किया पर्दाफाशL&T, Tata Power समेत इन 3 स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउट, ब्रोकरेज ने बताए टारगेट और स्टॉप लॉसQ2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market Update : शेयर बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 320 अंक ऊपर; निफ्टी 25400 के पारअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटा

Easy Trip Planners के शेयरों ने बोनस के बाद पकड़ी रफ्तार, 15% का उछाल

Easy Trip Planners Share News: कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी, जिसे इसके बोर्ड ने 14 अक्टूबर को मंजूरी दी।

Last Updated- November 29, 2024 | 12:20 PM IST
Easy Trip Planners
Representative image

Easy Trip Planners Share News: ईजी ट्रिप प्लानर्स ( Easy Trip Planners ) के शेयर 29 नवंबर को शुरुआती ट्रेड में लगभग 15% की बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। यह उछाल कंपनी द्वारा बोनस शेयरों की रिकॉर्ड तिथि बदलकर 29 नवंबर करने के बाद देखा गया। इस बदलाव की जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी।

सुबह 11:30 बजे के करीब, Easy Trip के शेयर 15% बढ़कर 18.78 रुपये पर ट्रेड करते दिखे। हालांकि, साल की शुरुआत से अब तक इस स्टॉक में 54% की गिरावट आई है, जबकि इसी अवधि में निफ्टी 50 11% बढ़ा है।

कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की घोषणा की थी, जिसे इसके बोर्ड ने 14 अक्टूबर को मंजूरी दी। जो निवेशक एक्स-बोनस डेट से पहले ईज़ी ट्रिप के शेयर धारक थे, उन्हें हर एक शेयर के बदले एक अतिरिक्त शेयर मिलेगा।

यह कदम स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने और अल्पकालिक निवेशकों का ध्यान आकर्षित करने में मदद करेगा।

1.8 करोड़ बोनस शेयर जारी करेगी कंपनी

ईज़ी ट्रिप ने 14 अक्टूबर की एक्सचेंज फाइलिंग में 1.8 करोड़ बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव रखा है। ये शेयर ₹1 प्रति शेयर के फेस वैल्यू पर जारी किए जाएंगे। इन शेयरों को कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम अकाउंट, जनरल रिज़र्व और रिटेन्ड अर्निंग्स से 31 मार्च 2024 तक की स्थिति के आधार पर जारी किया जाएगा।

फिलहाल कंपनी की शेयर पूंजी ₹1.8 करोड़ है, जिसमें 1.8 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं। बोनस शेयर जारी होने के बाद यह बढ़कर ₹3.5 करोड़ हो जाएगी, जिसमें 3.5 करोड़ इक्विटी शेयर होंगे।

ईज़ी ट्रिप (Ease My Trip) ने बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। ये बोनस कंपनी के फ्री रिज़र्व और शेयर प्रीमियम अकाउंट से दिए जाएंगे। 31 मार्च 2024 तक कंपनी के पास ₹397.4 करोड़ का बैलेंस था।

कब मिलेगा बोनस शेयर?

बोनस शेयर 12 दिसंबर 2024 तक शेयरहोल्डर्स के डिमैट अकाउंट में पहुंच जाएंगे। इससे पहले कंपनी ने 28 फरवरी 2022 को 1:1 और 21 नवंबर 2022 को 3:1 अनुपात में बोनस शेयर दिए थे।

जानें कंपनी के बारे में

ईज़ी ट्रिप, Ease My Trip के नाम से ट्रैवल से जुड़ी सेवाएं देता है। इसमें फ्लाइट टिकट, होटल बुकिंग, हॉलिडे पैकेज, बस और ट्रेन टिकट, टैक्सी बुकिंग, ट्रैवल इंश्योरेंस, वीज़ा प्रोसेसिंग और एक्टिविटी टिकट जैसी सुविधाएं शामिल हैं।

सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 45.2% घटकर ₹25.8 करोड़ हो गया, जो पिछले साल ₹47 करोड़ था। लेकिन ऑपरेशन से आय 2% बढ़कर ₹144.6 करोड़ हो गई।

First Published - November 29, 2024 | 12:20 PM IST

संबंधित पोस्ट