facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

ई-यंत्र बेचेगी 18 प्रतिशत हिस्सेदारी

Last Updated- December 06, 2022 | 10:02 PM IST

हैदराबाद की ई-यंत्र इंडस्ट्री जो कॉर्पोरेट तोहफों और ब्रांड बेचने वाली कंपनी है, अपने 15-18 प्रतिशत इक्विटी शेयर बेचने की तैयारी कर चुकी है।


कंपनी यह हिस्सेदारी मॉरिशस की वेंचर कैपिटल वाली दो कंपनियों को सीरीज-ए फंडिंग में अघोषित राशि के लिए बेचने वाली है।इससे पहले जून में मीडिया हाउस बेनेट कोलमैन ऐंड कंपनी ने ई-यंत्र में छोटी हिस्सेदारी खरीदी थी। ई-यंत्र इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक, फानी एन राज, ने कंपनी की इस तैयारी की पुष्टि करते हुए बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी अगले दो सप्ताहों में इस सौदे को पूरा कर सकती है।


उन्होंने कहा, ‘इक्विटी शेयर बेचने की यह सीमा 25 प्रतिशत तक भी बढ़ सकती है जो दोनों वेंचर कैपिटल कंपनियों में से एक (जिनके पास 8 हजार करोड़ रुपये से अधिक संयुक्त प्रतिबध्द पूंजी होगी) को मिलेगी और यह भविष्य में सीरीज-बी फंडिंग के जरिये किया जाएगा।’ उनका कहना है कि कंपनी यह फंड अपनी विस्तार योजनाओं की सहायता में लगाएगी।


कंपनी की विस्तार योजना में विभिन्न जगहों पर अपनी पहुंच बनाने के साथ ही हैदराबाद के पास गुंडलापोचमपल्ली में अपैरल पार्क में  3.5 करोड़ रुपये के निवेश के साथ कपड़ों के लिए उत्पादन इकाई लगाना, ब्रांड को मजबूत करने के प्रयासों की शुरुआत भी शामिल है। आंध्र प्रदेश इंडस्ट्रियल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन  ने अपैरल पार्क में ई-यंत्र की इस इकाई के लिए जमीन एक एकड़ जमीन आवंटित कर दी है।

First Published - May 7, 2008 | 11:28 PM IST

संबंधित पोस्ट