facebookmetapixel
3 साल में 435% का रिटर्न! यह फार्मा कंपनी निवेशकों को देगी 250% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेव्यापार वार्ता में भारत-अमेरिका, ईथेनॉल के लिए मक्का खरीद पर चर्चाAsia Cup Final: भारत-पाक के बीच महामुकाबला, CTV विज्ञापन की कीमतें ₹15 लाख तकभारत रूस से तेल लेता रहेगा, अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध नहीं: हरदीप पुरीभारत-रूस कृषि संबंध मजबूत, आयात में उछाल और शोध सहयोग पर जोरभारत को भरोसा, H-1बी वीजा शुल्क पर अमेरिका देगा ढील: विदेश मंत्रालयन्यूयॉर्क दौरे में गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार मुद्दों पर विचार-विमर्श कियाभारत में मुनाफे के दो साल बाद बोर्जो ने वैश्विक विस्तार की योजना बनाईसर्वोच्च का भूषण स्टील फैसले से IBC में निवेशक भरोसा बढ़ेगादेसी फार्मा कंपनियों पर अमेरिका का 100% टैरिफ असर नहीं करेगा

मीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्या

मीशो ने पहले तीन दिनों में 24 करोड़ ग्राहक और हर मिनट 29,000 ऑर्डर दर्ज किए; फ्लिपकार्ट के शॉप्सी मेला में भी कस्बाई इलाकों से भारी मांग

Last Updated- September 25, 2025 | 8:53 AM IST
e commerce in india

भारत में ई-कॉमर्स कंपनियां अब बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों में अपनी पैठ बढ़ा रही हैं। इसका असर है कि इस बार त्योहारी सेल के पहले सप्ताहांत दौरान मीशो पर रिकॉर्ड 24 करोड़ ग्राहक पहुंचे और कंपनी ने हर मिनट 29,000 ऑर्डर संसाधित किए।

सॉफ्ट बैंक के निवेश वाली कंपनी ने अपने तीन दिन के मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के दौरान प्रीपेड ऑर्डर में एक साल पहले के मुकाबले 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी को करीब 74 फीसदी ऑर्डर कस्बाई इलाकों और छोटे शहरों से मिले। कंपनी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर 48,000 से अधिक विक्रेताओं ने अपने सामान्य ऑर्डर वॉल्यूम से दोगुने से अधिक ऑर्डर हासिल किए। फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण तक सभी श्रेणियों में दमदार बिक्री दर्ज की गई।

मीशो के प्रवक्ता ने कहा, ‘ग्राहकों ने हमारे ऐप्लिकेशन के भीतर वीडियो फॉर्मेट वीडियो फाइंड्स पर भी काफी जुड़ाव दिखाया, जिसमें करीब 39 करोड़ व्यूज मिले और किसी भी उत्पाद को ढूंढने में कंटेंट कॉमर्स से बल मिला।’ उन्होंने कहा, ‘करीब 74 फीसदी मांग मझोले बाजार से आई, जो हमारी पहुंच को दर्शाता है और हमारे 48,000 से अधिक विक्रेताओं ने सामान्य दिनों के मुकाबले ऑर्डर में दोगुना से अधिक वृद्धि दर्ज की।’

इस दौरान कुर्तियां, चादर, लिपस्टिक, पूजा सामग्री, वॉलपेपर और सेल्फी स्टिक के साथ-साथ पुरुषों के परफ्यूम जैसे उत्पादों की जमकर बिक्री हुई। यह त्योहारी मांग के वृहद दायरे को भी दर्शाता है। कंपनी के ब्रांडेड शॉपिंग डेस्टिनेशन मीशो मॉल पर सेल के पहले तीन दिनों में सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फुटवियर और परिधानों से जुड़े ब्रांडों की खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखी गई।

मीशो के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसे-जैसे सेल बढ़ रही है हम उपभोक्ताओं, विक्रेताओं, ब्रांड, क्रिएटर और लॉजिस्टिक्स पार्टनर को एक मंच पर लाने और अपने ग्राहकों को भी किफायती दाम पर उत्पादों की विस्तृत रेंज तक पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

फ्लिपकार्ट के हाइपर वैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉप्सी पर भी ग्रैंड शॉप्सी मेला के दौरान किफायती सामान की खरीदारी में जबरदस्त उछाल आया है। कस्बाई इलाकों और छोटे शहरों से 70 फीसदी मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए जा रहे हैं और वहीं से ऑर्डर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने कहा कि यह भारत की किफायती और गुणवत्ता वाले उत्पादों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। खास तौर पर मिलेनियल्स और जेन-जी ने घरेलू सामान, पुरुषों के फैशन और फुटवियर की जमकर खरीदारी की है।

First Published - September 25, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट