facebookmetapixel
G20 में PM मोदी की बड़ी अपील: दुनिया को अब मिलकर तैयार होना होगा आपदाओं के खिलाफ!बीमा क्षेत्र में 100% FDI का रास्ता होगा साफ! सरकार शीतकालीन सत्र में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी मेंCorporate Action: अगले हफ्ते मार्केट में स्प्लिट-डिविडेंड-बोनस का मिलेगा तगड़ा मिश्रण, निवेशकों की चांदीG20 में PM मोदी के बड़े सुझाव: अफ्रीका के विकास से लेकर वैश्विक पारंपरिक ज्ञान तक बड़ा एजेंडाDividend Stocks: नवंबर के आखिरी हफ्ते निवेशकों की चांदी, कई कंपनियां अपने शेयरधारकों को बांटेगी डिविडेंडUP में युवाओं के लिए रोजगार का बड़ा मौका, KVIC से 21% ज्यादा नौकरियां!Car Loan Offer: सिर्फ 7.6% पर कार लोन! EMI केवल ₹10,000 के करीब; जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता ऑफरभारत की पहली मरीन NBFC सागरमाला फाइनेंस ने बढ़ाई कर्ज सीमा, समुद्री प्रोजेक्ट्स को ₹25,000 करोड़ की राहतSudeep Pharma IPO: सब्सक्राइब करें या नहीं? पूरा रिव्यू 3 मिनट में!Bonus Stocks: अगले हफ्ते ये दो बड़ी कंपनियां निवेशकों को बांटेगी बोनस, पोर्टफोलियो में जुटेगें नए शेयर

मीशो-फ्लिपकार्ट पर त्योहारी बिक्री में तूफान! छोटे शहरों से 70% ऑर्डर, रिकॉर्ड ग्राहक संख्या

मीशो ने पहले तीन दिनों में 24 करोड़ ग्राहक और हर मिनट 29,000 ऑर्डर दर्ज किए; फ्लिपकार्ट के शॉप्सी मेला में भी कस्बाई इलाकों से भारी मांग

Last Updated- September 25, 2025 | 8:53 AM IST
e commerce in india

भारत में ई-कॉमर्स कंपनियां अब बढ़ती मांग का फायदा उठाने के लिए छोटे शहरों और कस्बाई इलाकों में अपनी पैठ बढ़ा रही हैं। इसका असर है कि इस बार त्योहारी सेल के पहले सप्ताहांत दौरान मीशो पर रिकॉर्ड 24 करोड़ ग्राहक पहुंचे और कंपनी ने हर मिनट 29,000 ऑर्डर संसाधित किए।

सॉफ्ट बैंक के निवेश वाली कंपनी ने अपने तीन दिन के मेगा ब्लॉकबस्टर सेल के दौरान प्रीपेड ऑर्डर में एक साल पहले के मुकाबले 54 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी को करीब 74 फीसदी ऑर्डर कस्बाई इलाकों और छोटे शहरों से मिले। कंपनी ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर 48,000 से अधिक विक्रेताओं ने अपने सामान्य ऑर्डर वॉल्यूम से दोगुने से अधिक ऑर्डर हासिल किए। फैशन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण तक सभी श्रेणियों में दमदार बिक्री दर्ज की गई।

मीशो के प्रवक्ता ने कहा, ‘ग्राहकों ने हमारे ऐप्लिकेशन के भीतर वीडियो फॉर्मेट वीडियो फाइंड्स पर भी काफी जुड़ाव दिखाया, जिसमें करीब 39 करोड़ व्यूज मिले और किसी भी उत्पाद को ढूंढने में कंटेंट कॉमर्स से बल मिला।’ उन्होंने कहा, ‘करीब 74 फीसदी मांग मझोले बाजार से आई, जो हमारी पहुंच को दर्शाता है और हमारे 48,000 से अधिक विक्रेताओं ने सामान्य दिनों के मुकाबले ऑर्डर में दोगुना से अधिक वृद्धि दर्ज की।’

इस दौरान कुर्तियां, चादर, लिपस्टिक, पूजा सामग्री, वॉलपेपर और सेल्फी स्टिक के साथ-साथ पुरुषों के परफ्यूम जैसे उत्पादों की जमकर बिक्री हुई। यह त्योहारी मांग के वृहद दायरे को भी दर्शाता है। कंपनी के ब्रांडेड शॉपिंग डेस्टिनेशन मीशो मॉल पर सेल के पहले तीन दिनों में सौंदर्य प्रसाधन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, फुटवियर और परिधानों से जुड़े ब्रांडों की खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं की भारी भीड़ देखी गई।

मीशो के प्रवक्ता ने कहा, ‘जैसे-जैसे सेल बढ़ रही है हम उपभोक्ताओं, विक्रेताओं, ब्रांड, क्रिएटर और लॉजिस्टिक्स पार्टनर को एक मंच पर लाने और अपने ग्राहकों को भी किफायती दाम पर उत्पादों की विस्तृत रेंज तक पहुंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’

फ्लिपकार्ट के हाइपर वैल्यू ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म शॉप्सी पर भी ग्रैंड शॉप्सी मेला के दौरान किफायती सामान की खरीदारी में जबरदस्त उछाल आया है। कस्बाई इलाकों और छोटे शहरों से 70 फीसदी मोबाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड किए जा रहे हैं और वहीं से ऑर्डर भी मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट ने कहा कि यह भारत की किफायती और गुणवत्ता वाले उत्पादों की बढ़ती मांग को दर्शाता है। खास तौर पर मिलेनियल्स और जेन-जी ने घरेलू सामान, पुरुषों के फैशन और फुटवियर की जमकर खरीदारी की है।

First Published - September 25, 2025 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट