facebookmetapixel
अमेरिका का वेनेजुएला पर बड़ा हमला: राजधानी काराकास हुए कई जोरदार धमाके, देश में इमरजेंसी लागूStock Split: एक शेयर टूटेगा 10 भाग में! A-1 Ltd का छोटे निवेशकों को तोहफा, निवेश करना होगा आसानBonus Stocks: अगले हफ्ते दो कंपनियां देंगी बोनस, निवेशकों को बिना लागत मिलेंगे एक्स्ट्रा शेयरअंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए राहत, रेड चैनल पर कस्टम्स अधिकारी अब हर कदम करेंगे रिकॉर्ड!Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहत

घरेलू ऐशो-आराम पर भी लगेगा ग्रहण

Last Updated- December 07, 2022 | 9:04 AM IST

लगातार बढ़ती महंगाई से कई मोर्चों पर जूझ रहे आम आदमी के बजट में अब फ्रिज, एयर कंडीशनर (एसी) और टीवी भी सेंध लगाने जा रहे हैं।


कंज्यूमर डयूरेबल उपकरण बनाने वाली ज्यादातर बड़ी कंपनियां अगले कुछ हफ्तों में इन उत्पादों की कीमतों में इजाफा करने जा रही हैं। एलजी, गोदरेज और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों ने जून के महीने में ही अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ाई थीं। लेकिन लागत खर्च में बढ़ोतरी के बाद कंपनियां 3 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी के बारे में सोच रही हैं।

वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज के मुख्य कार्यकारी (ग्लोबल ऑपरेशंस) के आर. किम ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि कंपनी जल्द ही अपने उत्पादों की कीमतों में 5 से 10 फीसदी का इजाफा करेगी। गोदरेज अप्लायंसेज के उपाध्यक्ष (सेल्स एवं मार्केटिंग) कमल नंदी ने कहा, ‘मार्च और जून में हम अपने प्रमुख उत्पादों की कीमत 3-3 फीसदी बढ़ा चुके हैं। लेकिन लागत की बढ़ती रफ्तार की वजह से एक बार फिर कीमतें बढ़ानी पड़ेंगी।’एलजी के कंज्यूमर डयूरेबल्स एवं किचन अप्लायंस समूह के बिजनेस हेड अमिताभ तिवारी ने कीमतों में जल्द इजाफे से इनकार किया।

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की महाप्रबंधक स्ट्रैटेजी ऐंड प्लानिंग रुचिका बत्रा ने हालांकि भविष्य में कीमत बढ़ाए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कुछ नहीं सोचा गया है। बत्रा ने कहा, ‘कंज्यूमर डयूरेबल्स क्षेत्र की तमाम कंपनियां कुछ अर्से पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं। लेकिन सैमसंग उस समय लागत का दबाव खुद सहने में सक्षम थी, इसलिए हमने ग्राहकों पर कोई बोझ नहीं डाला था।’ सोनी इंडिया की प्रवक्ता ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यदि ऐसा कोई निर्णय होगा, तो उसकी घोषणा कर दी जाएगी। फिलहाल हमने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।’

First Published - July 3, 2008 | 11:19 PM IST

संबंधित पोस्ट