facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

CLSA की रेटिंग बढ़ने के बाद DMart के शेयर में तेजी, साल 2023 में अब तक 22% उछाल

दिन के कारोबार में डीमार्ट में तेजी उन खबरों की वजह से आई थी जिनमें संकेत दिया गया कि हांगकांग की ब्रोकरेज सीएलएसए ने डीमार्ट का कीमत लक्ष्य बढ़ाया है

Last Updated- January 14, 2025 | 10:56 PM IST
Retail Stocks

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के स्वामित्व एवं परिचालन वाली डीमार्ट का शेयर मंगलवार को बंद होने से पहले दिन के कारोबार में 1.12 प्रतिशत चढ़कर 5,016 रुपये पर पहुंच गया था। आखिर में यह बीएसई पर 0.16 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 4,952 रुपये पर बंद हुआ और निफ्टी भी मंगलवार को लगभग सपाट बंद हुआ।

दिन के कारोबार में डीमार्ट में तेजी उन खबरों की वजह से आई थी जिनमें संकेत दिया गया कि हांगकांग की ब्रोकरेज सीएलएसए ने डीमार्ट का कीमत लक्ष्य बढ़ाया है। खबरों के अनुसार सीएलएसए के विश्लेषकों ने डीमार्ट का कीमत लक्ष्य 5,535 रुपये से बढ़ाकर 5,650 रुपये कर दिया है और अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है।

सीएलएसए के विश्लेषकों ने कहा, ‘हमने डीमार्ट के लिए आउटलुक सकारात्मक बनाए रखा है क्योंकि कंपनी भारतीय रिटेल क्षेत्र में दीर्घावधि लागत किफायत में अव्वल बनी हुई है। हमने अपना कीमत लक्ष्य 5,535 रुपये से बढ़ाकर 5,650 रुपये कर दिया है और अपनी ‘आउटपरफॉर्म’ रेटिंग बरकरार रखी है।’

कीमत लक्ष्य में बदलाव डीमार्ट की वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट का विश्लेषण करने के बाद किया गया है। सीएलएसए के विश्लेषकों का मानना है कि रिटेल चेन ऑपरेटर डीमार्ट ने पर्यावरण और सामाजिक मानकों सभी के पैमाने पर सुधार दर्ज किया है। कंपनी ने अपना सौर ऊर्जा इस्तेमाल भी बढ़ाया है और अपने स्टोरों के लिए ज्यादा ग्रीन बिल्डिंग प्रमाणन प्राप्त किए हैं जिससे विद्युत खर्च में कमी आई है।

बेहतर प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में डीमार्ट का कुल संयुक्त राजस्व 14,069 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 11,865 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में कंपनी का मुनाफा या शुद्ध लाभ 774 करोड़ रुपये रहा जो पिछले साल की इसी अवधि में 659 करोड़ रुपये था। इस बीच, पीएटी मार्जिन 5.5 प्रतिशत रहा जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही जितना ही है।

पहली तिमाही में कंपनी का एबिटा 1,221 करोड़ रुपये पर रहा। पिछले साल इस अवधि में यह 1,035 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में ईपीएस 11.89 रुपये पर रहा जो वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में 10.14 रुपये था।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मुख्य कार्याधिकारी और प्रबंध निदेशक नेविल नोरोन्हा ने वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही पर कहा, ‘पहली तिमाही में हमारा राजस्व 18.4 प्रतिशत तक बढ़ा।

जनरल मर्केंडाइज और अपैरल का योगदान तिमाही में लगातार सुधरा और इसका असर सकल मार्जिन वृद्धि में भी स्पष्ट दिखा। जून तिमाही में हमने 6 नए स्टोर खोले। हमारे कुल स्टोरों की संख्या 30 जून 2024 तक 371 थी।’ डीमार्ट का पहला स्टोर 2002 में मुंबई में खुला था।

शेयर का प्रदर्शन

शेयर ने इस साल अब तक करीब 22 प्रतिशत की तेजी के साथ शानदार प्रदर्शन किया है। इस अवधि में सेंसेक्स में 13.04 प्रतिशत की तेजी आई है। बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार पिछले 6 महीनों के दौरान यह शेयर 27 प्रतिशत और पिछले तीन महीने में करीब 8 प्रतिशत चढ़ा। यह तेजी अक्टूबर 2021 और 2023 के अंत तक के खराब प्रदर्शन की अवधि के बाद आई है।

शेयर का 52-सप्ताह का ऊंचा स्तर 5,220 रुपये है जबकि इसका 52 सप्ताह का निचला स्तर 3,531 रुपये का है। बीएसई के अनुसार डीमार्ट का बाजार पूंजीकरण 3,22,243 करोड़ रुपये है।

लो, DMart को लेकर आ गई बड़ी खबर, FMCG की टॉप कंपनी से लाए नया CEO, पढ़े विस्तार से

First Published - August 27, 2024 | 10:58 PM IST

संबंधित पोस्ट