facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Dixon-Vivo की बड़ी डील: भारत में 20% मोबाइल बाजार हिस्सेदारी हासिल करने की तैयारी!

इस नए संयुक्त उद्यम के तहत डिक्सन टेक्नोलॉजीज के पास रहेगी 51 प्रतिशत हिस्सेदारी

Last Updated- December 16, 2024 | 9:59 PM IST
वीवो धन शोधन मामला: दिल्ली की अदालत ने तीन आरोपियों को जमानत दी , Vivo money laundering case: Delhi court grants bail to three accused

डिक्सन टेक्नोलॉजीज ने चीनी मोबाइल फोन विनिर्माता वीवो के साथ संयुक्त उद्यम की घोषणा की है, जिसमें डिक्सन की 51 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। इस संयुक्त उद्यम से घरेलू इलेक्ट्रॉनिकी विनिर्माण सेवा (ईएमएस) कंपनी को देश के कुल 28.8 करोड़ मोबाइल फोन असेंबली बाजार में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिल सकती है।

काउंटरप्वाइंट टेक्नोलॉजीज के शोध निदेशक तरुण पाठक ने कहा, ‘वीवो के साथ इस सौदे से डिक्सन को स्मार्टफोन असेंबली कारोबार में अपनी हिस्सेदारी करीब 22 से 23 फीसदी बढ़ाने में मदद मिलेगी और इससे कंपनी को स्मार्टफोन और फीचर फोन वाले कुल मोबाइल बाजार में भी 20 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी हासिल करने में मदद मिलेगी।’

सौदे की जानकारी रखने वाले सूत्रों के मुताबिक, डिक्सन के पास सालाना 4 करोड़ स्मार्टफोन बनाने की क्षमता है और कंपनी इस साल करीब 3 करोड़ फोन असेंबल कर रही है। दूसरी ओर, वीवो हर साल करीब 3 करोड़ स्मार्टफोन बेचती है, जिसका कुछ हिस्सा माइक्रोमैक्स से लिया जाता है और शेष वह अपने संयंत्र में असेंबल करती है।

समझौते के हिस्से के रूप में प्रस्तावित संयुक्त उद्यम खासतौर पर वीवो के लिए फोन बनाएगा, लेकिन डिक्सन अन्य प्रतिद्वंद्वियों के लिए भी फोन बनाना बरकरार रख सकती है। विश्लेषकों का कहना है कि अगर वीवो फोन बनाने की पूरी जिम्मेदारी इस नए संयुक्त उद्यम को दे देती है तो डिक्सन का स्मार्टफोन का कुल उत्पादन एक बार में ही दोगुना होकर सालाना 6 करोड़ हो जाएगा। मगर इस मसले पर बातचीत जारी है।

हालांकि, सौदे की संरचना पर भी अभी काम किया जा रहा है और इसमें उनके संबंधित फोन कारखानों को संयुक्त उद्यम में विलय करना शामिल हो सकता है। चीनी कंपनी ने ग्रेटर नोएडा में कारखाना बनाने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक निवेश कर चुकी है और वहां से सालाना 12 करोड़ फोन बनाएगी।

विश्लेषकों ने कहा कि सौदा वीवो के लिए भी सही है, जो अपने स्मार्टफोन को स्थानीय स्तर पर ही बनाने पर जोर दे रही है। आखिरकार, चीन को छोड़ वीवो की कुल वैश्विक बिक्री में भारत की 58 फीसदी हिस्सेदारी है, जो श्याओमी के 22 फीसदी से कहीं ज्यादा है।

काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, इस साल जनवरी से सितंबर के दौरान मोबाइल ईएमएस और मूल डिजाइन विनिर्माता (ओडीएम) कंपनियों में से डिक्सन शीर्ष पर था और कुल मोबाइल असेंबली बाजार में उसकी 18 फीसदी और कुल स्मार्टफोन असेंबली बाजार में 11 फीसदी हिस्सेदारी थी। यह पहले से ही पिछले साल के मुकाबले बड़ा इजाफा है। बीते साल इसकी मोबाइल असेंबली बाजार में कुल 14 फीसदी हिस्सेदारी थी और स्मार्टफोन असेंबली बाजार में कंपनी की हिस्सेदारी 7 फीसदी थी।

बाजार हिस्सेदारी बढ़ने में डिक्सन को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना का फायदा मिला। उसने इसका लाभ लेते हुए सैमसंग, श्याओमी, नोकिया, एचएमडी और मोटोरोला जैसी कंपनियों के लिए मोबाइल फोन असेंबली का करार किया।

First Published - December 16, 2024 | 9:59 PM IST

संबंधित पोस्ट