facebookmetapixel
Fiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्जसर्वे का खुलासा: डर के कारण अमेरिका में 27% प्रवासी, ग्रीन कार्ड धारक भी यात्रा से दूर

ज़िल्ले इलाही का जलवा काम आया

Last Updated- December 06, 2022 | 12:44 AM IST

‘जोधा अकबर’ और ‘रेस’ की सफलता से उत्साहित प्रोडक्शन हाउस यूटीवी सॉफ्टवेयर ने फिल्म व्यवसाय में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा किया है।


इसमें से बड़ी रकम यूटीवी की ओर से बनाई जाने वाली 18 फिल्मों पर खर्च की जाएगी, जबकि कुछ राशि वीडियो लाइब्रेरी के निर्माण और हालिया लॉन्च तीन मूवी चैनलों- यूटीवी मूवीज, बिंदास मूवीज और वर्ल्ड मूवीज पर खर्च होगी।


कंपनी की ओर से बनाई जा रही सभी 18 फिल्में मई 2008 से मार्च 2009 के बीच रिलीज होंगी। इन फिल्मों में बॉलीवुड के नामी सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और नसीरुद्दीन शाह काम कर रहे हैं, जबकि निर्देशन का जिम्मा राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मधुर भंडारकर और अनुराग कश्यप जैसे नामी डॉयरेक्टर संभाल रहे हैं।


यूटीवी के अधिकारियों के मुताबिक, ‘जोधा अकबर’ और ‘रेस’ की सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने फिल्मों में बड़ी रकम लगाने का इरादा किया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 225 करोड़ रुपये बटोरे थे। ‘जोधा अकबर’ में यूटीवी सह-निर्माता की भूमिका में थी, जबकि ‘रेस’ के वितरण का जिम्मा कंपनी के पास था।


यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बॉलीवुड में इतनी बड़ी रकम लगाने में खतरा तो है, लेकिन फिल्म की पटकथा को देखते हुए कंपनी ने यह रिस्क लिया है। कंपनी को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होगी।


कपूर ने बताया कि सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत ‘मैं और मिसेज खन्ना’ और अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की ‘दिल्ली 6’ बड़े बजट की फिल्म है, जिस पर कंपनी 40 से 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जबकि शेष 16 फिल्में कम बजट वाली हैं। फिल्म जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यूटीवी सभी 18 फिल्मों को सफलतापूर्वक रिलीज करने में कामयाब होती है, तो यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।


2008 दिसबंर तक यशराज फिल्म्स चार फिल्म रिलीज करेगी, जबकि परसेप्ट पिक्चर्स कंपनी की इस साल नौ फिल्में रिलीज करने की योजना है। इसमें यशराज बैनर की 45 करोड़ बजट वाली शाहरुख खान कास्ट ‘रब ने बना दी जोड़ी’ प्रमुख है।कंपनी तीन मूवी चैनलों के विस्तार के लिए भी काफी रकम खर्च करने का इरादा बना रही है। अभी कंपनी को 300 फिल्मों का प्रसारण अधिकार हासिल है, लेकिन वह 200 अन्य फिल्मों का प्रसारण अधिकार प्राप्त करने में लगी है।

First Published - April 30, 2008 | 1:17 AM IST

संबंधित पोस्ट