facebookmetapixel
डिफेंस पेंशनर्स के लिए SPARSH पोर्टल: अब घर बैठे देखें अपना PPO और पेंशन डिटेल्स सिर्फ एक क्लिक मेंFlexi Cap Funds फिर बना इक्विटी का किंग, अक्टूबर में निवेश बढ़कर ₹8,929 करोड़, AUM रिकॉर्ड ₹5.34 लाख करोड़Tata Motors Q2 Results: Q2 में ₹867 करोड़ का नुकसान, पर आय बढ़कर ₹18,491 करोड़ पर पहुंचाफैमिली पेंशन नियमों में बड़ा बदलाव: कर्मचारियों के माता-पिता को 75% पेंशन लेने के लिए अब यह करना जरूरीछोटे लोन पर ‘उचित ब्याज दर’ रखें MFIs, 30-35 करोड़ युवा अब भी बैंकिंग सिस्टम से बाहर: सचिव नागराजूQ3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएं

ज़िल्ले इलाही का जलवा काम आया

Last Updated- December 06, 2022 | 12:44 AM IST

‘जोधा अकबर’ और ‘रेस’ की सफलता से उत्साहित प्रोडक्शन हाउस यूटीवी सॉफ्टवेयर ने फिल्म व्यवसाय में 1,000 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा किया है।


इसमें से बड़ी रकम यूटीवी की ओर से बनाई जाने वाली 18 फिल्मों पर खर्च की जाएगी, जबकि कुछ राशि वीडियो लाइब्रेरी के निर्माण और हालिया लॉन्च तीन मूवी चैनलों- यूटीवी मूवीज, बिंदास मूवीज और वर्ल्ड मूवीज पर खर्च होगी।


कंपनी की ओर से बनाई जा रही सभी 18 फिल्में मई 2008 से मार्च 2009 के बीच रिलीज होंगी। इन फिल्मों में बॉलीवुड के नामी सितारे अमिताभ बच्चन, सलमान खान और नसीरुद्दीन शाह काम कर रहे हैं, जबकि निर्देशन का जिम्मा राकेश ओमप्रकाश मेहरा, मधुर भंडारकर और अनुराग कश्यप जैसे नामी डॉयरेक्टर संभाल रहे हैं।


यूटीवी के अधिकारियों के मुताबिक, ‘जोधा अकबर’ और ‘रेस’ की सफलता से उत्साहित होकर कंपनी ने फिल्मों में बड़ी रकम लगाने का इरादा किया है। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 225 करोड़ रुपये बटोरे थे। ‘जोधा अकबर’ में यूटीवी सह-निर्माता की भूमिका में थी, जबकि ‘रेस’ के वितरण का जिम्मा कंपनी के पास था।


यूटीवी मोशन पिक्चर्स के सीईओ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बॉलीवुड में इतनी बड़ी रकम लगाने में खतरा तो है, लेकिन फिल्म की पटकथा को देखते हुए कंपनी ने यह रिस्क लिया है। कंपनी को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कामयाब होगी।


कपूर ने बताया कि सलमान खान और करीना कपूर अभिनीत ‘मैं और मिसेज खन्ना’ और अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर की ‘दिल्ली 6’ बड़े बजट की फिल्म है, जिस पर कंपनी 40 से 50 करोड़ रुपये खर्च करेगी, जबकि शेष 16 फिल्में कम बजट वाली हैं। फिल्म जगत के विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यूटीवी सभी 18 फिल्मों को सफलतापूर्वक रिलीज करने में कामयाब होती है, तो यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।


2008 दिसबंर तक यशराज फिल्म्स चार फिल्म रिलीज करेगी, जबकि परसेप्ट पिक्चर्स कंपनी की इस साल नौ फिल्में रिलीज करने की योजना है। इसमें यशराज बैनर की 45 करोड़ बजट वाली शाहरुख खान कास्ट ‘रब ने बना दी जोड़ी’ प्रमुख है।कंपनी तीन मूवी चैनलों के विस्तार के लिए भी काफी रकम खर्च करने का इरादा बना रही है। अभी कंपनी को 300 फिल्मों का प्रसारण अधिकार हासिल है, लेकिन वह 200 अन्य फिल्मों का प्रसारण अधिकार प्राप्त करने में लगी है।

First Published - April 30, 2008 | 1:17 AM IST

संबंधित पोस्ट