facebookmetapixel
Shadowfax IPO: ₹1,907 करोड़ का आईपीओ खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं ? जानें ब्रोकरेज की रायजो शेयर दौड़ रहा है, वही बनेगा हीरो! क्यों काम कर रहा बाजार का यह फॉर्मूलाStocks to watch: LTIMindtree से लेकर ITC Hotels और UPL तक, आज इन स्टॉक्स पर रहेगा फोकसStock Market Update: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स 58 अंक टूटा; निफ्टी 25600 के नीचे₹675 का यह शेयर सीधे ₹780 जा सकता है? वेदांत समेत इन दो स्टॉक्स पर BUY की सलाहछत्तीसगढ़ के हर जिले में निवेश बढ़ा, रायपुर से परे औद्योगिक विकास का नया चेहरा: सायWEF में भारत को सराहा गया, टेक महिंद्रा सहित भारतीय कंपनियों का AI में वैश्विक स्तर पर जोरदार प्रदर्शनIndia Manufacturing Index 2026: भारत छठे पायदान पर, बुनियादी ढांचे और कर नीति में सुधार की जरूरतभारत-यूएई रिश्तों में नई छलांग, दोनों देशों ने 2032 तक 200 अरब डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्यचांदी ने तोड़ा सारे रिकॉर्ड: MCX पर 5% उछाल के साथ ₹3 लाख प्रति किलो के पार, आगे और तेजी के संकेत

Adani की कंपनी के ऑडिट कामकाज को छोड़ेगी Deloitte, कंसल्टेंसी फर्म ने जताई लेन-देन को लेकर चिंता

Hindenburg ने इस साल 24 जनवरी को अपनी रिपोर्ट में अदाणी समूह पर धोखाधड़ी, शेयरों में गड़बड़ी और मनी लांड्रिंग के आरोप लगाये थे

Last Updated- August 11, 2023 | 10:02 PM IST
अदाणी समूह ने हिंडनबर्ग के दावों को ‘भ्रामक’ बताकर खारिज कियाHindenburg-Adani Case: Adani Group rejects Hindenburg's claims as 'misleading

अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी पोर्ट्स की ऑडिटर डेलॉयट इस्तीफा देने जा रही है। डेलॉयट ने कंपनी के ऑडिटर की जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया है। मामले से वाकिफ सूत्रों ने बताया कि अमेरिका की शार्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग ​रिसर्च की रिपोर्ट में कुछ लेनदेन पर संदेह जताए जाने की चिंता में डेलॉयट ने अदाणी पोर्ट्स का ऑडिटर पद छोड़ने का निर्णय लिया है।

डेलॉयट ने मई में अपनी एक रिपोर्ट में हिंडनबर्ग द्वारा बताए गए कुछ लेनदेन की ओर इशारा किया था और बतौर ऑडिटर उचित राय दी थी। इस्तीफे के बारे में डेलॉयट और अदाणी पोर्ट्स से सवाल पूछे गए मगर खबर लिखे जाने तक उनका जवाब नहीं आया।

मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने कहा कि डेलॉयट ह​स्किन्स ऐंड सेल्स ने ऑडिटर की जिम्मेदारी छोड़ने के बारे में अदाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकनॉमिक जोन को जानकारी दे दी है। सूत्रों के मुताबिक इस्तीफे के बारे में औपचारिक घोषणा सोमवाल को हो सकती है।

हिंडनबर्ग ने इस साल जनवरी में रिपोर्ट जारी कर अदाणी समूह पर कर के लिहाज से मुफीद जगहों का अनुचित उपयोग करने और बहुत अधिक कर्ज होने की चिंता जताई थी। मगर अदाणी समूह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया था।

इस्तीफे से कुछ समय पहले ही डेलॉयट ने अदाणी पोर्ट्स को हिंडनबर्ग रिपोर्ट में बताए गए संबं​​धित पक्षों के साथ लेनदेन की स्वतंत्र जांच कराने की सलाह दी थी। सूत्रों ने कहा कि कंपनी स्वतंत्र जांच के लिए सहमत नहीं हुई। हिंडनबर्ग ​रिपोर्ट से निवेशकों का भरोसा डिगा था और अदाणी समूह की कंपनियों के बाजार मूल्य में करीब 150 अरब डॉलर की कमी आ गई थी। बाद में समूह की कंपनियों के शेयरों ने अच्छी वापसी की मगर उसका बाजार पूंजीकरण रिपोर्ट से पहले की तुलना में अब भी करीब 100 अरब डॉलर कम है।

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त एक समिति ने मई में कहा था कि अदाणी समूह के ​खिलाफ लगाए गए आरोपों की भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड द्वारा की गई जांच में कोई नतीजा नहीं निकला।

First Published - August 11, 2023 | 8:48 PM IST

संबंधित पोस्ट