facebookmetapixel
42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटसGold and Silver Price Today: सोना-चांदी में टूटे सारे रिकॉर्ड, सोने के भाव ₹1.59 लाख के पार

Delhi Real Estate: दिल्ली हाईकोर्ट के वकील ने Golf Links में खरीदा 69 करोड़ का बंगला

यह संपत्ति कुल 6,867 वर्ग फुट के प्लॉट एरिया में स्थित है, जिसमें 6,254 वर्ग फुट का निर्मित ढांचा है। इस पर 4.14 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई।

Last Updated- April 30, 2025 | 3:20 PM IST
Delhi Golf Links
प्रतीकात्मक तस्वीर

दिल्ली हाई कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण कथपालिया ने दिल्ली के प्रतिष्ठित गोल्फ लिंक्स क्षेत्र में 763 वर्ग गज का बंगला 69 करोड़ रुपये में खरीदा है, यह जानकारी रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म CRE Matrix द्वारा प्राप्त दस्तावेजों से सामने आई है।

यह सौदा गोल्फ लिंक्स में हुई हालिया बड़ी संपत्ति खरीद-फरोख्त में से एक है, जो यह दर्शाता है कि यह इलाका हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों (HNIs) के बीच कितना लोकप्रिय है। इस हाई-वैल्यू डील से यह स्पष्ट होता है कि दिल्ली के इस विशिष्ट क्षेत्र में प्रीमियम संपत्तियों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है, विशेषकर उन HNIs के बीच जो राजधानी के सबसे प्रतिष्ठित पतों पर लग्जरी घर चाहते हैं। गोल्फ लिंक्स और सुंदर नगर वकीलों के बीच खासे लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के बेहद करीब हैं। अरुण कथपालिया की यह खरीद गोल्फ लिंक्स में हालिया उल्लेखनीय सौदों की एक कड़ी जोड़ती है, जो इस क्षेत्र को लग्जरी और विशिष्टता का प्रतीक बनाते हैं।

Real Estate deal की सारी जानकारी

यह संपत्ति, प्रॉपर्टी नंबर 79, ब्लॉक 10, गोल्फ लिंक्स, कुल 6,867 वर्ग फुट के प्लॉट एरिया में स्थित है, जिसमें 6,254 वर्ग फुट का निर्मित ढांचा है। यह लेन-देन 7 अप्रैल, 2025 को पूरा हुआ, जिसमें अरुण कथपालिया और शालिनी कथपालिया ने यह संपत्ति सुधा गुप्ता एवं अन्य से खरीदी। सौदे का मूल्य 69 करोड़ रुपये रहा, और इस पर 4.14 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की गई।

दूसरे सौदों से जानें इस एरिया की Real Estate का हाल

  • वसुधा रोहतगी, पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी की पत्नी, ने 2,100 वर्ग गज का बंगला 160 करोड़ रुपये में खरीदा (2023 की शुरुआत) 
  • भानु चोपड़ा, रेटगैन के संस्थापक, ने 850 वर्ग मीटर का बंगला 127.5 करोड़ रुपये में खरीदा 
  • शैलेश अरोड़ा, मैक्सोप इंजीनियरिंग के डायरेक्टर, ने 575 वर्ग गज का बंगला 68.5 करोड़ रुपये में खरीदा 
  • पवन अग्रवाल, DB ग्रुप के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, ने इसी आकार की संपत्ति 75 करोड़ रुपये में खरीदी 

विश्ववीर आहूजा – पूर्व चेयरमैन और एमडी, RBL बैंक
सुनील वचानी – चेयरमैन, डिक्सन टेक्नोलॉजीज

फरवरी 2025 में, संजय कुकरजा (CIO, ChrysCapital) और उनकी पत्नी शवेता शर्मा (CEO, Central Square Foundation) ने 155 करोड़ रुपये में एक संपत्ति खरीदी, जो प्रदीप वर्मा से ली गई थी। यह जानकारी भी CRE Matrix दस्तावेजों के माध्यम से सामने आई।

Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

Mumbai Real Estate में फिर खेल गए ‘खिलाड़ी कुमार’; 48,000/ वर्ग फुट पर बेचा ऑफिस स्पेस, कमा लिए 8 करोड़ 

 

First Published - April 30, 2025 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट