facebookmetapixel
अगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौतीडिप्टी गवर्नर ने चेताया – आंकड़ों पर निर्भरता से जोखिम की आशंकाब्याज दरों को स्थिर रखने का फैसला, लेकिन दर में और कटौती की गुंजाइशअब तक के उच्चतम स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर, और बढ़ सकता है पृथ्वी का तापमानअदाणी का एआई आधारित विस्तार के लिए ‘दो-स्तरीय संगठन’ पर जोर

Mumbai Real Estate में फिर खेल गए ‘खिलाड़ी कुमार’; 48,000/ वर्ग फुट पर बेचा ऑफिस स्पेस, कमा लिए 8 करोड़ 

अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमीश त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जैसे बॉलीवुड सितारों के पास भी लोअर परेल में संपत्तियां हैं।

Last Updated- April 21, 2025 | 7:02 PM IST
Akshay Kumar
प्रतीकात्मक तस्वीर

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई के लोअर परेल इलाके में स्थित अपना ऑफिस स्पेस 8 करोड़ रुपये में बेच दिया है। यह जानकारी प्रॉपटेक प्लेटफॉर्म स्क्वायर यार्ड्स द्वारा प्रदान किए गए प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के आधार पर सामने आई है। यह लेन-देन अप्रैल 2025 में रजिस्टर्ड हुआ।

इंस्पेक्टर जनरल ऑफ रजिस्ट्रेशन (IGR) के साथ पंजीकृत दस्तावेजों के अनुसार, यह ऑफिस स्पेस ‘वन लोढ़ा प्लेस’ में स्थित है। इसमें लगभग 1,146.88 वर्ग फुट का कार्पेट एरिया है और इसके साथ दो कार पार्किंग की सुविधा भी शामिल है। इस सौदे पर 48 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस चुकाई गई।

रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के अनुसार, ‘वन लोढ़ा प्लेस’ मैक्रोटेक डेवेलपर्स (लोढ़ा) का एक कमर्शियल प्रोजेक्ट है, जो 1.08 एकड़ में फैला हुआ है। इसमें 179 वर्ग फुट से लेकर 27,392 वर्ग फुट तक के ऑफिस स्पेस उपलब्ध हैं। यह ऑफिस स्पेस विपुल रमेश मेहता और कश्मीरा विपुल मेहता द्वारा खरीदा गया है।

स्क्वायर यार्ड्स डेटा इंटेलिजेंस के अनुसार, मई 2024 से अप्रैल 2025 के बीच ‘वन लोढ़ा प्लेस’ में कुल 8 लेन-देन दर्ज किए गए हैं, जिनकी कुल कीमत 618 करोड़ रुपये रही। इस प्रोजेक्ट में प्रॉपर्टी की औसत कीमत लगभग 48,000 रुपये प्रति वर्ग फुट है।

लोअर परेल, मुंबई के प्रमुख रिहायशी और व्यावसायिक इलाकों में से एक है, जो बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और नरिमन पॉइंट जैसे व्यावसायिक केंद्रों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। स्क्वायर यार्ड्स के IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन दस्तावेजों के विश्लेषण के अनुसार, अभिषेक बच्चन, शाहिद कपूर, अमीश त्रिपाठी और मनोज बाजपेयी जैसे बॉलीवुड सितारों के पास भी लोअर परेल में संपत्तियां हैं।

इससे पहले, मार्च 2025 में अक्षय कुमार ने मुंबई के बोरिवली ईस्ट इलाके में स्थित अपना एक अपार्टमेंट 4.35 करोड़ रुपये में बेचा था। यह अपार्टमेंट उन्होंने नवंबर 2017 में 2.37 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Mumbai Real Estate में invest करने वाले अकेले बॉलीवुड स्टार नहीं है अक्षय कुमार

Indextap से प्राप्त प्रॉपर्टी दस्तावेजों के अनुसार,  बॉलीवुड स्टार अभिनेत्री काजोल  ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट के प्रमुख इलाके में 28.78 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। यह सौदा 6 मार्च 2025 को अंतिम रूप दिया गया था और यह खरीद भारत एराइज़, लिंकिंग रोड, बांगुर नगर, गोरेगांव वेस्ट, मुंबई के ग्राउंड फ्लोर की शॉप नंबर 2 के रूप में दर्ज हुई है।

इस डील को भारत रियल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ फाइनल किया गया, जिसमें अभिनेत्री ने 4,365 वर्ग फुट (RERA कार्पेट एरिया) का बड़ा कमर्शियल स्पेस हासिल किया। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 28.78 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.72 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी शामिल है। इस संपत्ति की प्रति वर्ग फुट कीमत 65,940 रुपये है, जो इस लोकेशन की प्रीमियम नेचर और हाई डिमांड को दर्शाती है।

Kajol – Ajay Devgan के अलावा, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन  ने मई 2024 में ओबेरॉय स्काई सिटी में कई संपत्तियां खरीदी थीं, जो IGR प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड्स के अनुसार दर्ज हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर जहीर खान (Zahir khan) ने अपनी पत्नी ‘Chak De India’ फेम सागरिका घाटगे (Sagarika ghatge) और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मुंबई के लोअर परेल में 2,600 वर्ग फुट का एक लक्जरी अपार्टमेंट 11 करोड़ रुपये में खरीदा है। स्क्वायर यार्ड्स ने यह जानकारी दी।

Real Estate की ₹40,000 करोड़ की खबर, पढ़ें DLF का बड़ा एलान

Real Estate कंपनियों के शेयर खरीदने से पहले पढ़ लेना ये Ananlysis

Real Estate के भी खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार, कुछ साल में कमा डाला 84% प्रॉफिट

Kajol ने फिर किया कर्मशियल प्रॉपर्टी में निवेश, Real Estate Investment के ‘सिंघम’ है काजोल- अजय देवगन

First Published - April 21, 2025 | 4:48 PM IST

संबंधित पोस्ट