facebookmetapixel
Q2 results today: Infosys और Wipro समेत 60 से ज्यादा कंपनियों के आज आएंगे नतीजे, चेक करें पूरी लिस्ट₹1,800 से लेकर ₹5,150 तक के टारगेट्स, मोतीलाल ओसवाल ने इन तीन स्टॉक्स पर दी BUY की सलाहStocks to watch today, Oct 16: Infosys से लेकर Wipro, Axis Bank और Jio Fin तक, आज इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शनStock Market today: एशियाई बाजार चमके, जानिए इंफोसिस- विप्रो के नतीजों से आज क्या होगा बाजार का मिजाजअगस्त के दौरान भारत का विदेश में प्रत्यक्ष निवेश लगभग 50 प्रतिशत घटाभारतीय रिजर्व बैंक और सरकार के कारण बढ़ा बैंकों में विदेशी निवेशसरकारी बैंकों में 26% जनधन खाते निष्क्रिय, सक्रिय खातों की संख्या और कम होने का अनुमानअमेरिका से व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहा भारतीय अधिकारियों का दलभारतीय कंपनियों ने H1FY26 में बॉन्ड से जुटाए ₹5.47 लाख करोड़, दूसरी तिमाही में यील्ड बढ़ने से आई सुस्तीकंपनियों के बीच बिजली नेटवर्क साझा करना आसान नहीं, डिस्कॉम घाटा और पीपीए लागत बड़ी चुनौती

Kajol ने फिर किया कर्मशियल प्रॉपर्टी में निवेश, Real Estate Investment के ‘सिंघम’ है काजोल- अजय देवगन

गोरेगांव वेस्ट में 28.78 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी। ओशिवारा में 7.64 करोड़ रुपये का ऑफिस स्पेस भी खरीदा था।

Last Updated- March 11, 2025 | 5:33 PM IST
Bollywood Kajol Ajay Devgan
Bollywood Couple Kajol Ajay Devgan

DDLJ से सुपरस्टार बनी काजोल अब भले ही फिल्मों में उतना नहीं आती, लेकिन जैसे अपने समय में काजोल ने बॉलीवुड पर राज किया था, उसी तरह अब वो बिजनेसवुमैन के तौर पर सुपरहिट निवेश कर रहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘द ट्रायल’ स्टार काजोल ने मुंबई के उपनगरों में एक और कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। डेटा-ड्रिवन रियल एस्टेट प्लेटफॉर्म Indextap द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, काजोल ने 28.78 करोड़ रुपये की खुदरा संपत्ति खरीदी है।

मुंबई के व्यस्ततम बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में खरीदी कर्मशियल प्रॉपर्टी

Indextap से प्राप्त प्रॉपर्टी दस्तावेजों के अनुसार, काजोल विशाल देवगन ने मुंबई के गोरेगांव वेस्ट के प्रमुख इलाके में 28.78 करोड़ रुपये की कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदी है। यह सौदा 6 मार्च 2025 को अंतिम रूप दिया गया था और यह खरीद भारत एराइज़, लिंकिंग रोड, बांगुर नगर, गोरेगांव वेस्ट, मुंबई के ग्राउंड फ्लोर की शॉप नंबर 2 के रूप में दर्ज हुई है।

इस डील को भारत रियल्टी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ फाइनल किया गया, जिसमें अभिनेत्री ने 4,365 वर्ग फुट (RERA कार्पेट एरिया) का बड़ा कमर्शियल स्पेस हासिल किया। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 28.78 करोड़ रुपये है, जिसमें 1.72 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी भी शामिल है। इस संपत्ति की प्रति वर्ग फुट कीमत 65,940 रुपये है, जो इस लोकेशन की प्रीमियम नेचर और हाई डिमांड को दर्शाती है।

यह कमर्शियल स्पेस मुंबई के व्यस्ततम बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में स्थित है, जिससे इसकी स्ट्रैटेजिक वैल्यू और बढ़ जाती है। इस संपत्ति में पर्याप्त फ्लोर एरिया के साथ पांच डेडिकेटेड कार पार्किंग स्पेस भी दिए गए हैं, जिससे यह कमर्शियल और पर्सनल दोनों उपयोग के लिए उपयुक्त बनता है।

बॉलीवुड वालों के जहां है ऑफिस, वहां भी है काजोल का Real Estate Investment

जुलाई 2023 में, काजोल ने अंधेरी वेस्ट के वीरा देसाई रोड पर स्थित ओशिवारा में 7.64 करोड़ रुपये की ऑफिस स्पेस भी खरीदी थी। Propstack द्वारा प्राप्त दस्तावेजों के अनुसार, यह ऑफिस स्पेस 194.67 वर्ग मीटर में फैली हुई है और इसे रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (RERA) के तहत पंजीकृत किया गया था।

इस क्षेत्र में कई बॉलीवुड सितारों और फिल्म निर्माताओं के ऑफिस स्थित हैं। अंधेरी में कई प्रोडक्शन हाउस और स्टूडियो भी मौजूद हैं।
काजोल ने यह ऑफिस स्पेस रियल एस्टेट डेवलपर वीर सावरकर प्रोजेक्ट्स से खरीदी थी और 28 जुलाई 2023 को इस डील के रजिस्ट्रेशन के लिए 45.84 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी अदा की थी।

पत्नी काजोल से पीछे नहीं है Real Estate Investment में ‘सिंघम’

एक साल बाद, मई 2024 में, उनके पति अजय देवगन ने मुंबई के अंधेरी वेस्ट में एक ऑफिस स्पेस लीज पर लिया था, जिसके लिए वह पांच साल तक हर महीने 9 लाख रुपये किराया देंगे। Propstack द्वारा एक्सेस किए गए दस्तावेजों के अनुसार, यह प्रॉपर्टी विशाल वीरेंद्र देवगन के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिनका स्क्रीन नाम अजय देवगन है।

बॉलीवुड स्टार ने यह ऑफिस स्पेस हैदराबाद स्थित MMM मीडिया वर्क्स एलएलपी को किराए पर दिया है। यह ऑफिस वीरा देसाई रोड एक्सटेंशन, अंधेरी वेस्ट, मुंबई में स्थित ‘लोटस सिग्नेचर’ नामक बिल्डिंग में है।

Real Estate Sector से आ रही बड़ी खबर, इन कंपनियों के मर्जर को मिली NCLAT की मंजूरी

Real Estate कंपनियों के शेयर खरीदने से पहले पढ़ लेना ये Ananlysis

Real Estate के भी खिलाड़ी निकले अक्षय कुमार, कुछ साल में कमा डाला 84% प्रॉफिट

जहीर खान- सागरिका घाटगे के लक्जरी अपार्टमेंट के कारपेट एरिया-कीमत से जानें Mumbai Real Estate का हाल

 

 

First Published - March 11, 2025 | 5:33 PM IST

संबंधित पोस्ट