facebookmetapixel
किसान पहचान पत्र से ही मिलेगा यूरिया, सरकार चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी नई व्यवस्था₹60 हजार से ₹3.20 लाख तक पहुंची चांदी, अब आगे क्या? मोतीलाल ओसवाल की चेतावनीStocks to watch, Jan 23: IndiGo से लेकर JSW Steel और DLF तक, शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें फोकसStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से सुस्त संकेत, हफ्ते के आखिरी दिन कैसी रहेगी बाजार की चाल ?₹8,250 लगाइए, ₹19,250 कमाइए? टाटा स्टील पर एनालिस्ट की खास ऑप्शन स्ट्रैटेजीQ3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये 

दिल्ली के लाइसेंस में देरी से देश में राजस्व पर असर : परनोड

Last Updated- April 03, 2023 | 11:04 PM IST
Liquor stocks

शराब की दिग्गज कंपनी परनोड रिकॉर्ड भारत में अपने व्यवसाय में काफी नुकसान झेल रही है। सूत्र बता रहे हैं कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लाइसेंस मिलने में हो रही देरी होने से इसके यहां ब्रांड्स मौजूद नहीं है इसलिए कंपनी को नुकसान झेलना पड़ रहा है।

परनोड पिछले 20 साल से दिल्ली और पूरे भारत में व्यवसाय कर रही है। यहां हर राज्य अलग अलग लाइसेंस देते हैं और अधिसंख्य जगह हर साल इसका नवीनीकरण करना पड़ता है।

27 मार्च को अदालत में डाले गए एक हलफनामा में कंपनी ने न्यायाधीश से कहा कि उसने अगस्त 2022 में ही लाइसेंस के लिए आवेदन डाला था लेकिन सरकार ने अब तक इसे जारी नहीं किया है। इससे कंपनी के ब्रांड्स अब शहर के बार और शराब की दुकानों में नहीं मिलते हैं।

परनोड ने हलफनामा में कहा है कि यह उसके बाजार के शेयर और राजस्व पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है और इससे वह यहां व्यवसाय करने की स्थिति में नहीं है। साथ ही कहा कि इस स्थिति के कारण उसे भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

नुकसान के आंकड़े बताए बिना परनोड ने कहा कि यह लगातार और हर बीतते दिन के साथ नुकसान उठा रहा है। साथ ही कहा कि ग्राहक भी इसके ब्रांड्स से वंचित हैं।

मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने कहा कि शिवास रीगल, ब्लेंडर्स प्राइड, 100पाइपर्स और एब्सोल्यूट वोदका जैसे टॉप ब्रांड्स दिल्ली शहर में नहीं मिल रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने इस मामले में त्वरित टिप्पणी करने से इनकार कर दिया जबकि परनोड ने भी इस खबर को लेकर कुछ नहीं कहा।

परनोड महीनों से भारत में नियामकीय चुनौतियों का सामना कर रही है।

परनोड कथित तौर पर आयात को कम करके आंकने के लिए करीब 25 करोड़ डॉलर की कर मांग से जूझ रहा है और 2021 में दिल्ली शहर की शराब नीति के कथित उल्लंघन के लिए एक केंद्रीय जांच का सामना कर रहा है।

इस के कारण इसके एक कार्यकारी की गिरफ्तारी भी हुई है। हालांकि किसी भी गलत काम से इनकार करती है। पिछले सप्ताह दिल्ली उच्च न्यायालय के एक न्यायाधीश ने सरकार से दो सप्ताह के भीतर यह तय करने को कहा था कि परनोड को लाइसेंस जारी किया जाए या नहीं।

First Published - April 3, 2023 | 11:04 PM IST

संबंधित पोस्ट