उत्पादों और प्लेटफॉर्म खंड की बिक्री में आठ प्रतिशत की गिरावट ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मामले में सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही) के दौरान खेल बिगाड़ा किया है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा फर्म के प्रबंधन के अनुसार सौदा निपटान में देरी की वजह से बिक्री में गिरावट आई थी।
कंपनी ने इस खंड में वित्त वर्ष 22 का वृद्धि अनुमान घटा दिया है, जिसने दूसरी तिमाही के राजस्व में 12 प्रतिशत का योगदान किया है। यह निचले स्तर के एकल अंकों से घटकर अपेक्षाकृत स्थिर शून्य से एक प्रतिशत हो गया है। हालांकि विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगले साल कारोबार में उछाल आएगी और बेहतर आंकड़े दर्ज होंगे, लेकिन निकट भविष्य में इसका असर दिख सकता है।
इसके सेवा कारोबार के दो बड़े हिस्से – आईटी सेवाएं और इंजीनियरिंग, अनुसंधान तथा विकास ने उम्मीद से बेहतर राजस्व वृद्धि (5.2 प्रतिशत से 5.4 प्रतिशत के दायरे में) दर्ज की है। इसके अलावा नए सौदे की रफ्तार पिछले साल की तिमाही के मुकाबले 38 प्रशित बढ़कर 2.2 अरब डॉलर के दमदार स्तर पर रही है। नए सौदों को 14 नए सौदे हासिल होने से मदद मिली है।
वृद्धि के मोर्चे पर प्रबंधन का भरोसा संपूर्ण अनुमान में परिलक्षित होता है, जो दोहरे अंकों की डॉलर राजस्व वृद्धि स्तर पर बना हुआ है तथा मार्जिन 19 से 21 प्रतिशत के एबिटा स्तर पर है। अधिक मार्जिन वाले उत्पादों और प्लेटफॉर्म खंडों की ओर से योगदान में गिरावट के कारण दूसरी तिमाही में मार्जिन क्रमिक आधार पर 60 आधार अंकों तक कम होकर 19 प्रतिशत रह गया। सेवा कारोबार का मार्जिन क्रमिक आधार पर स्थिर था।
विश्लेषकों ने कंपनी द्वारा कर्मचारियों को शामिल किए जाने की बात पर भी प्रकाश डाला है। एडलवाइस रिसर्च के विश्लेषकों के अनुसार इस तिमाही में कुल 11,135 कर्मचारियों को शामिल करने की संख्या 24 तिमाहियों के दौरान सबसे अधिक रही है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 1,87,000 हो गई है। इससे नौकरी छोडऩे के कारण हुए कुछ दबाव की भरपाई होनी चाहिए। नौकरी छोडऩे की दर पिछली तिमाही के 11.8 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 15.7 प्रतिशत हो गई है। मूल्यांकन में राहत एक अन्य ऐसा कारक है, जिससे शेयर को समर्थन मिलना चाहिए। हालांकि उत्पादों में नरमी दिखने से कोई शंका पैदा हो सकती है, लेकिन निवेशक लंबी अवधि के लिए शेयर रखने के वास्ते किसी भी परिवर्तन का उपयोग कर सकते हैं।
