facebookmetapixel
Share Market: सेंसेक्स 85,063 पर बंद, निफ्टी 26,178 पर; FPI बिकवाली जारीAmazon Pay ने शुरू की फिक्स्ड डिपॉजिट सर्विस, निवेशकों को 8% तक मिल सकता है सालाना ब्याजसिक्योर्ड लोन में बूम से बैंकिंग हायरिंग में बड़ा बदलाव: सेल्स भर्ती में आई तेजी, कलेक्शन रोल हुआ पीछेExplainer: क्यों ट्रंप के जबरदस्त टैरिफ के बावजूद दक्षिण-पूर्व एशिया से अमेरिका को निर्यात नहीं रुका?नॉन-डिस्क्लोजर’ या गलत अनुमान? हेल्थ इंश्योरेंस क्लेम रिजेक्शन की असली वजहें क्या होती हैंगाड़ियों की खुदरा बिक्री 2025 में 7.7% बढ़कर 2.81 करोड़ पहुंची: फाडायूपी में SIR के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम हटेमोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेत

एचसीएल टेक : सौदा निपटान में देरी से उत्पाद बिक्री सुस्त

Last Updated- December 12, 2022 | 12:11 AM IST

उत्पादों और प्लेटफॉर्म खंड की बिक्री में आठ प्रतिशत की गिरावट ने एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मामले में सितंबर तिमाही (वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही) के दौरान खेल बिगाड़ा किया है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा फर्म के प्रबंधन के अनुसार सौदा निपटान में देरी की वजह से बिक्री में गिरावट आई थी।
कंपनी ने इस खंड में वित्त वर्ष 22 का वृद्धि अनुमान घटा दिया है, जिसने दूसरी तिमाही के राजस्व में 12 प्रतिशत का योगदान किया है। यह निचले स्तर के एकल अंकों से घटकर अपेक्षाकृत स्थिर शून्य से एक प्रतिशत हो गया है। हालांकि विश्लेषकों को उम्मीद है कि अगले साल कारोबार में उछाल आएगी और बेहतर आंकड़े दर्ज होंगे, लेकिन निकट भविष्य में इसका असर दिख सकता है।
इसके सेवा कारोबार के दो बड़े हिस्से – आईटी सेवाएं और इंजीनियरिंग, अनुसंधान तथा विकास ने उम्मीद से बेहतर राजस्व वृद्धि (5.2 प्रतिशत से 5.4 प्रतिशत के दायरे में) दर्ज की है। इसके अलावा नए सौदे की रफ्तार पिछले साल की तिमाही के मुकाबले 38 प्रशित बढ़कर 2.2 अरब डॉलर के दमदार स्तर पर रही है। नए सौदों को 14 नए सौदे हासिल होने से मदद मिली है।
वृद्धि के मोर्चे पर प्रबंधन का भरोसा संपूर्ण अनुमान में परिलक्षित होता है, जो दोहरे अंकों की डॉलर राजस्व वृद्धि स्तर पर बना हुआ है तथा मार्जिन 19 से 21 प्रतिशत के एबिटा स्तर पर है। अधिक मार्जिन वाले उत्पादों और प्लेटफॉर्म खंडों की ओर से योगदान में गिरावट के कारण दूसरी तिमाही में मार्जिन क्रमिक आधार पर 60 आधार अंकों तक कम होकर 19 प्रतिशत रह गया। सेवा कारोबार का मार्जिन क्रमिक आधार पर स्थिर था।
विश्लेषकों ने कंपनी द्वारा कर्मचारियों को शामिल किए जाने की बात पर भी प्रकाश डाला है। एडलवाइस रिसर्च के विश्लेषकों के अनुसार इस तिमाही में कुल 11,135 कर्मचारियों को शामिल करने की संख्या 24 तिमाहियों के दौरान सबसे अधिक रही है, जिससे कुल कर्मचारियों की संख्या 1,87,000 हो गई है। इससे नौकरी छोडऩे के कारण हुए कुछ दबाव की भरपाई होनी चाहिए। नौकरी छोडऩे की दर पिछली तिमाही के 11.8 प्रतिशत के मुकाबले बढ़कर 15.7 प्रतिशत हो गई है। मूल्यांकन में राहत एक अन्य ऐसा कारक है, जिससे शेयर को समर्थन मिलना चाहिए। हालांकि उत्पादों में नरमी दिखने से कोई शंका पैदा हो सकती है, लेकिन निवेशक लंबी अवधि के लिए शेयर रखने के वास्ते किसी भी परिवर्तन का उपयोग कर सकते हैं।

First Published - October 17, 2021 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट