facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

Defence PSU को मिला ₹405 करोड़ का ऑर्डर, सुस्त बाजार में 7% तक उछला शेयर; रखें नजर

BEML को मिले इस ऑर्डर के बाद शुक्रवार को स्टॉक में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। BSE पर बीईएमएल के स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 3200 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ।

Last Updated- March 28, 2025 | 3:13 PM IST
Defence PSU
Representational Image

Defence PSU BEML: डिफेंस, पावर, माइनिंग जैसे कोर सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कपंनी BEML को बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद शुक्रवार को इस PSU Stock में कारोबारी सेशन के दौरान 7 फीसदी तक का तगड़ा उछाल देखने को मिला।

BEML: ₹405 करोड़ का ठेका

BEML ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे BMRCL से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अंतर्गत बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन (42 डिब्बे) की सप्लाई शामिल है। इससे अनुबंध के तहत ट्रेन सेट की कुल संख्या 53 (318 डिब्बे) से बढ़कर 60 (360 डिब्बे) हो जाएगी।

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा कि यह अतिरिक्त ठेका विश्व स्तरीय, स्वदेशी रूप से निर्मित मेट्रो समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’

कंपनी ने बताया कि कि यह अतिरिक्त ऑर्डर 5RS-DM अनुबंध का विस्तार है, जिसे शुरू में ग्लोबल प्रतिस्पर्धा के बीच अगस्त 2023 में BEML को दिया गया था। शुरुआती अनुबंध में ट्रेन सेटों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ-साथ 15 वर्षों तक के लिए व्यापक रखरखाव सेवाएं शामिल हैं। इसकी कीमत लगभग 3,177 करोड़ रुपये है।

BEML: 7 फीसदी तक उछला

BEML को मिले इस ऑर्डर के बाद शुक्रवार को स्टॉक में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। BSE पर बीईएमएल के स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 3200 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। गुरुवार को स्टॉक 3132 पर बंद हुआ था। कारोबारी सेशन में यह PSU Stock करीब 7.5 फीसदी उछलकर 3366.10 रुपये पर दिन के हाई पर पहुंच गया। यह सरकारी शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (5489) से करीब 43 फीसदी गिरावट पर मिल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 13,438 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

First Published - March 28, 2025 | 3:13 PM IST

संबंधित पोस्ट