Defence PSU BEML: डिफेंस, पावर, माइनिंग जैसे कोर सेक्टर में काम करने वाली सरकारी कपंनी BEML को बेंगलुरू मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMRCL) से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी। इस खबर के बाद शुक्रवार को इस PSU Stock में कारोबारी सेशन के दौरान 7 फीसदी तक का तगड़ा उछाल देखने को मिला।
BEML ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसे BMRCL से 405 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इसके अंतर्गत बेंगलुरू मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के लिए सात अतिरिक्त मेट्रो ट्रेन (42 डिब्बे) की सप्लाई शामिल है। इससे अनुबंध के तहत ट्रेन सेट की कुल संख्या 53 (318 डिब्बे) से बढ़कर 60 (360 डिब्बे) हो जाएगी।
कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक शांतनु रॉय ने कहा कि यह अतिरिक्त ठेका विश्व स्तरीय, स्वदेशी रूप से निर्मित मेट्रो समाधान प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है जो भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’
कंपनी ने बताया कि कि यह अतिरिक्त ऑर्डर 5RS-DM अनुबंध का विस्तार है, जिसे शुरू में ग्लोबल प्रतिस्पर्धा के बीच अगस्त 2023 में BEML को दिया गया था। शुरुआती अनुबंध में ट्रेन सेटों के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग के साथ-साथ 15 वर्षों तक के लिए व्यापक रखरखाव सेवाएं शामिल हैं। इसकी कीमत लगभग 3,177 करोड़ रुपये है।
BEML को मिले इस ऑर्डर के बाद शुक्रवार को स्टॉक में तगड़ा एक्शन देखने को मिला। BSE पर बीईएमएल के स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 3200 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। गुरुवार को स्टॉक 3132 पर बंद हुआ था। कारोबारी सेशन में यह PSU Stock करीब 7.5 फीसदी उछलकर 3366.10 रुपये पर दिन के हाई पर पहुंच गया। यह सरकारी शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (5489) से करीब 43 फीसदी गिरावट पर मिल रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 13,438 करोड़ रुपये से ज्यादा है।