facebookmetapixel
Reliance Jio के यूजर्स दें ध्यान! इन प्लान्स के साथ मिलेंगे Netflix, Amazon और JioHotstar फ्री, जानें डिटेल्सअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाटाटा शेयर को मिलेगा Gen-Z का बूस्ट! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, 36% अपसाइड का ​टारगेटJ&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट

Dabur Q4 results 2024: 16 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कंपनी ने कमाए 2,815 करोड़ रुपये; डिविडेंड का भी ऐलान

Dabur India Q4 results: Dabur India ने एक्सचेंजों को बताया कि Q4FY24 में उसका टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 5 फीसदी बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 02, 2024 | 3:35 PM IST
Dabur

Dabur Q4 results 2024: भारत की दिग्गज FMCG सेक्टर की कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (net profit) 16.5  फीसदी बढ़कर 341.22 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 292.76 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

अगर पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 1811.31 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष (FY23) के मुकाबले 6.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने FY23 में 1701.33 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

Dabur India ने एक्सचेंजों को बताया कि Q4FY24 में उसका टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 5.11 फीसदी बढ़कर 2,814.64 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी ने 2,677.80 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 24 में रोजाना यूज के सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने 12404.01 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY23 के 11529.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.58 फीसदी ज्यादा है।

डिविडेंड का भी ऐलान

31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने लाभांश (डिविडेंड) का भी ऐलान किया है। बोर्ड की तरफ से 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 2.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है। अगर शेय,रहोल्डर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड की यह रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।

इनकम और EBITDA बढ़ा

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने 2943.40 करोड़ रुपये की कुल आय (total income) दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2798.52 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से कंपनी की कुल आय में भी 5.17 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसी तरह एबिटा मार्जिन (EBITDA margins ) में भी 1.30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन 16.6 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं, इसका एबिटा 14 फीसदी बढ़कर 467 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - May 2, 2024 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट