facebookmetapixel
सोने के 67% रिटर्न ने उड़ा दिए होश! राधिका गुप्ता बोलीं, लोग समझ नहीं रहे असली खेलIndusInd Bank ने अमिताभ कुमार सिंह को CHRO नियुक्त कियाहाई से 40% नीचे मिल रहा कंस्ट्रक्शन कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने कहा- वैल्यूएशन सस्ता; 35% तक रिटर्न का मौकात्योहारी सीजन में दिखा खरीदारी का स्मार्ट तरीका! इंस्टेंट डिजिटल लोन बना लोगों की पहली पसंदQ2 में बंपर मुनाफे के बाद 7% उछला ये शेयर, ब्रोकरेज बोले – BUY; ₹298 तक जाएगा भावNifty Smallcap में गिरावट की चेतावनी! 3 तकनीकी संकेत दे रहे हैं 5% क्रैश का इशाराक्या Hindalco अब उड़ान भरेगा? एक ब्रोकर ने दिया ₹920 का टारगेट, बाकी रहे सतर्कसोना खरीदने का वक्त आ गया! एक्सपर्ट दे रहे हैं निवेश की सलाह, बोले- अब नहीं खरीदा तो पछताएंगेटैरिफ विरोधियों को Trump ने बताया ‘मूर्ख’, बोले- अमेरिका के हर नागरिक को मिलेगा $2,000 का डिविडेंड₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आई

Dabur Q4 results 2024: 16 फीसदी बढ़ा नेट मुनाफा, कंपनी ने कमाए 2,815 करोड़ रुपये; डिविडेंड का भी ऐलान

Dabur India Q4 results: Dabur India ने एक्सचेंजों को बताया कि Q4FY24 में उसका टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 5 फीसदी बढ़कर 2,815 करोड़ रुपये हो गया।

Last Updated- May 02, 2024 | 3:35 PM IST
Dabur

Dabur Q4 results 2024: भारत की दिग्गज FMCG सेक्टर की कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) ने वित्त वर्ष 24 की अंतिम तिमाही (Q4FY24) के लिए रिजल्ट्स जारी कर दिए हैं। एक्सचेंजों को दी गई जानकारी में कंपनी ने आज बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसोलिडेटेड नेट मुनाफा (net profit) 16.5  फीसदी बढ़कर 341.22 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 292.76 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

अगर पूरे वित्त वर्ष की बात की जाए तो FY24 में कंपनी का नेट मुनाफा 1811.31 करोड़ रुपये रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष (FY23) के मुकाबले 6.46 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। कंपनी ने FY23 में 1701.33 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया था।

बढ़ा रेवेन्यू

Dabur India ने एक्सचेंजों को बताया कि Q4FY24 में उसका टोटल रेवेन्यू सालाना आधार पर (YoY) 5.11 फीसदी बढ़कर 2,814.64 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही (Q4FY23) में कंपनी ने 2,677.80 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था।

वित्त वर्ष 24 में रोजाना यूज के सामान बनाने वाली दिग्गज कंपनी ने 12404.01 करोड़ रुपये का ऑपरेशन से रेवेन्यू दर्ज किया, जो FY23 के 11529.89 करोड़ रुपये के मुकाबले 7.58 फीसदी ज्यादा है।

डिविडेंड का भी ऐलान

31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के लिए कंपनी ने लाभांश (डिविडेंड) का भी ऐलान किया है। बोर्ड की तरफ से 1 रुपये की फेस वैल्यू पर 2.75 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने को मंजूरी दे दी है। अगर शेय,रहोल्डर्स की तरफ से मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड की यह रकम निवेशकों के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दी जाएगी।

इनकम और EBITDA बढ़ा

वित्त वर्ष 24 की चौथी तिमाही के दौरान कंपनी ने 2943.40 करोड़ रुपये की कुल आय (total income) दर्ज की, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 2798.52 करोड़ रुपये थी। इस लिहाज से कंपनी की कुल आय में भी 5.17 फीसदी का इजाफा हुआ है।

इसी तरह एबिटा मार्जिन (EBITDA margins ) में भी 1.30 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का एबिटा मार्जिन 16.6 फीसदी दर्ज किया गया। वहीं, इसका एबिटा 14 फीसदी बढ़कर 467 करोड़ रुपये हो गया है।

First Published - May 2, 2024 | 3:04 PM IST

संबंधित पोस्ट